अरवल । प्रखंड क्षेत्र के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय परसन बीघा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंचे डीडीसी ने कहां की इस विद्यालय को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि भवन का निर्माण कार्य करवा दिया गया है। इसके साथ-साथ इस विद्यालय में आने वाले बच्चों को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा।
बीच में पड़ने वाली नहर पर पुलिया निर्माण करने की भी इन्होंने घोषणा की। जमीन उपलब्ध होने पर इस विद्यालय भवन की चाहरदीवारी निर्माण की घोषणा करते हुए डीडीसी ने कहा कि इस विद्यालय को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन इस विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है कि वह समर्पण भाव से बच्चों को शिक्षा दान करें। सरकार के द्वारा विद्यालयों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस पंचायत की जनसंख्या काफी अधिक है। इसके आधार पर एक और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की स्थापना यहां की जाएगी। बच्चे राष्ट्र के कर्णधार होते हैं । शिक्षकों का यह दायित्व है कि इन बच्चों को एक योग्य नागरिक बनाएं जिससे कि शिक्षित होने के बाद बच्चे अपने गांव अपने राज्य एवं राष्ट्र का निर्माण करें। राष्ट्रीय लोक जनता दल के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि शिक्षा में सुधार पार्टी का महत्वपूर्ण एजेंडा रहा है।
इस विद्यालय में शैक्षणिक सुधार के लिए सामाजिक स्तर पर मैं पूरी समर्पण के साथ कार्य करूंगा तथा इस विद्यालय की प्रसिद्धी दूर-दूर तक फैले इसके लिए यहां के शिक्षकों को हर संभव में मदद करने का प्रयास करूंगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून ने विद्यालय भवन निर्माण की प्रशंसा करते हुए कही कि जिस प्रकार यह विद्यालय बहुत ही सुंदर ढंग से निर्माण किया गया है उसी प्रकार इस विद्यालय के शिक्षक बच्चों को सुंदर शिक्षा दें जिससे कि यहां इस विद्यालय से पढ़कर निकलने वाले बच्चे इस क्षेत्र का नाम रोशन करें।विद्यालय में जो भी समस्या होगी उन समस्याओं को दूर किया जाएगा ।इस मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुरंजन कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में संपर्क पथ का निर्माण मनरेगा के द्वारा करवाया जाएगा । इसके अतिरिक्त विद्यालय में अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत के स्तर से पूरा प्रयास किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षतापूर्व सरपंचराजीव कुमार रंजन ने किया।
मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका कविता कुमारी, मुखिया शोला कुमारी, पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद कैश मेहंदी, सुरेश ठाकुर, अशोक कुमार, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, सुष्मिता एवं अकरम राजा समेत कई जाने माने लोग उपस्थित थे। प्रसिद्ध श्रीकांत व्यास के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।