अरवल । अवैध शराब के विरुद्ध रामपुर चौरम थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के बारानाथु एवं दलित समाज टोला में जागरूकता अभियान चलाया | इस मौके पर रामपुर चौरम थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि शराब पीना या बेचना सख्त मना है। यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।इसलिए बेहतर होगा कि अपने मान-सम्मान व बेहतर स्वास्थ्य एवं बच्चोंं के भविष्य के मद्देनजर शराब का सेवन न करें। उसके बावजूद कोई सेवन करते या बेचते पाये जाते हैं तो वैसे लोगों के विरुद्ध पुलिस समुचित कार्रवाई करने से बाज नहीं आएगी।
