Bakwas News

मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विधिक अधिवक्ता द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

कुर्था,अरवल। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के निर्देशानुसार सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र पंचायत भवन में विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता शशिकांत शर्मा व पारा लीगल स्वयंसेवक शशिभूषण सिंह के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पीड़ित लोगों को जानकारी मुहैया कराने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।   इस मौके पर पैनल अधिवक्ता शशिकांत शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के आलोक में 15 दिसंबर 2022 से एमवी एक्ट कानून में सरकार द्वारा संशोधन किया गया, इसके तहत गाड़ी से दुर्घटना हुए व्यक्ति की मौत या घायल होने पर मिलने वाले मुआवजा को पीड़ित व्यक्ति के परिजन को आसानी से मिल सके। इसको लेकर सरकार द्वारा नए नियम बनाए गए हैं। एमवी एक्ट में किए गए बदलाव के बारे में लोगों को उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया । इस मौके पर सरपंच दुलारी देवी, ग्रामीण ऋतुन्जय दुबे,हसन अंसारी, अंजय पासवान, अर्जुन पासवान,बनबारी यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

एनडीए की सरकार बनने पर भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष

कुर्था,अरवल। बिहार में एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार का गठन हो गई है। नई सरकार के गठन के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार जताया।   इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ आकर घर वापसी की है जो सुखद है और यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि आज बिहार के लिए महत्वपूर्ण दिन है जो जंगलराज स्थापित हो गया था नितीश जी को तेजस्वी काम नही करने दे रहे थे उसी का नतीजा है कि उन्होंने पुराने गठबंधन में वापसी की है।   वहीं, बिहार के विकास के लिए माननीय सम्राट चौधरी एवं विजय सिंहा को बिहार के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, जिला महामंत्री रामाशीष दास, भाजपा के वरिष्ठ नेता तिलेश्वर कौशिक, मंडल महामंत्री संजय कुमार,जिला कार्यसमिति सदस्य लाला शर्मा, कुर्था विधानसभा विस्तारक रवि चंद्रवंशी, भाजपा नेता उमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह,खालिक अंसारी, मेराज अहमद,रविन्द्र कुमार सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए हर्ष ब्यक्त किया है।   इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के नेतृत्व में एनडीए सरकार जनता के हित मे कार्य करेगी। डबल इंजन की सरकार में बिहार में सुशासन का राज्य फिर से स्थापित होगी एवं विकास की गति रफ्तार पकडेगी।

कानून व्यवस्था कायम रखना मेरा कर्तव्य-एसपी

अरवल । विद्यासागर अरवल एसपी का कमान संभाल लिए है। एसपी कार्यालय में मो कासीम ने उन्हें पदभार सौपा। इस अवसर पर वर्तमान एसपी ने कहा कि जिला में क़ानून व्यवस्था बरकरार रखना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना मेरा काम है ताकि अरवल जिले कि जनता निर्भीक होकर कार्य करें पुलिस पब्लिक संबंध को बरकरार रखना है।   उन्होंने कहा कि पूर्व में अरवल रह चुके है। वर्ष 5-6 में कुर्था में पोस्टिंग था। मै अपने निचे रहने वाले लोगो का पूरा ख्याल रखते है। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले पर शख्त हो जाते है। पब्लिक के साथ हमेशा फ्रेंडली रहे है।

आरोपी को शहर तेलपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

करपी,अरवल। नाबालिक को लेकर भागने के आरोपी को शहर तेलपा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर तेलपा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नाबालिक लड़की को लेकर भागने वाला आरोपी शहर तेलपा में घूम रहा है।   सूचना मिलते ही पुलिस ने देवकुंड थाना क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी अजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ एक वर्ष पूर्व शहर तेलपाओपी में नाबालिक लड़की को अपहरण कर लेकर भागने की प्राथमिक दर्ज करवाई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा था ।इसी बीच शहरतेलपा से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

समिति चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच किया गया पाठय सामग्री का वितरण

कलेर,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के टेरी गांव में सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कलेर के द्वारा चलाए जा रहे समिति चला गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के उपसंयोजक वशिष्ठ पासवान एवं संचालन शिक्षक संजय कुमार द्वारा किया गया।   इस अवसर पर वहां उपस्थित दर्जनों बच्चों के बीच समिति के संयोजक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की निरक्षरता कलंक है,आप सब अपने बच्चों को उचित शिक्षा देने में कोई कंजूसी ना करें। बच्चा पढेगा तभी देश आगे बढ़ेगा। गरीबी से उबरने का बस एक ही रास्ता है बच्चों की पढ़ाई लिखाई अच्छी ढंग से कराया जाए। वही सामाजिक स्तर पर शोषितों दलितों एवं पिछड़ों पर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।   हम सभी को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को अपना कर आगे बढ़ना है। समिति प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में घूम-घूम कर लोगों के समस्याओं से अवगत हो रही है। इसके समाधान के लिए आप सबों के सहयोग से समिति द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।   कार्यक्रम में जय नाथ यादव, मंटू पटेल, सुदर्शन यादव, शिवदयाल राम, वीरेंद्र सिंह, सूरज दयाल सिंह, मुन्ना राम, लड्डन खान, दयाल सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सात महीने से लंबित वेतन के कारण अतिथि शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट

अरवल । उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का वेतन विगत सात माह से लंबित है जिसके कारण अतिथि शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। अतिथि शिक्षक जब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क करने पर बताया जाता है कि अभी अलॉटमेंट नहीं आया है।   जब सात महीना का वेतन किसी को नहीं मिले तो शिक्षक के आर्थिक स्थिति कैसी होगी आसानी से समझा जा सकता है। अतिथि शिक्षक के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने बताया कि जनवरी 2023, फरवरी 2023 वित्तीय वर्ष (2022-23) वर्तमान वित्तीय वर्ष में सितंबर 2023 से आज तक भुगतान लंबित है।   अतिथि शिक्षकों ने महासंघ से गुहार लगाया है कि वेतन भुगतान अविलंब किया जाए ताकि अतिथि शिक्षकों का आर्थिक संकट दूर हो सके। इस पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अरवल जिला के अतिथि शिक्षकों को सात माह का वेतन नहीं मिलने से अतिथि शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जब शिक्षकों को समय पर बेतन नहीं मिलेगा तब अपने कर्तव्य का सही ढंग से निर्वहन कैसे कर पाएंगे।   उन्होंने आगे कहा कि अविलंब जिला शिक्षा पदाधिकारी वेतन यथाशीघ्र भुगतान करें जिससे शिक्षकों का जीवन यापन सही ढंग से हो सके। दुर्भाग्य की बात तो यह है अतिथि शिक्षक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं प्रतिदिन कार्य दिवस के हिसाब से उन्हें पैसा मिलता है और वह भी अगर समय से नहीं मिले तो उनका घर चलना भी बहुत मुश्किल हो जाएगा।

रेडक्रॉस सोसाइटी ने गरीब और जरूरतमंदो को कम्बल वितरण किया

अरवल। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने ग्राम पंचायत फखरपुर के ग्राम मकबुलपुर राजा में गरीब असहाय के बीच सैकड़ों कम्बल का बितरण किया गया. रेड क्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रतिनिधि डॉ धनंजय शर्मा ने बिहार प्रदेश रेड क्रॉस से प्राप्त कम्बल को वितरण किया।   जिला रेड क्रॉस के अध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा कि अध्यक्षता में कंबल वितरण किया गया। जिसमे जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव अरुण कुमार मुख्य रूप से उपस्थिति थे. लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रतिनिधि डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि इस भीषण ठंड के मौसम में हमने राज्य से कम्बल लाने का काम किया. ताकि अरवल के गरीब असहाय को ठंढक से निजात मिल सके।

रविंद्र बने मंडल मंत्री तो संजय बने मंडल महामंत्री

कुर्था,अरवल। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने पार्टी का विस्तार करते हुए मंडल मंत्री के रूप में कुर्था निवासी रविन्द्र प्रसाद को मंडल मंत्री एवं दरहेटा गांव निवासी संजय कुमार को मंडल महामंत्री के रूप में मनोनीत किया है।   मनोनीत किये जाने पर भाजपा जिला महामंत्री रामाशीष दास, भाजपा नेता खालिक अंसारी, लाला शर्मा, मेराज अहमद, राहुल वत्स, शैलेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह ने हर्ष ब्यक्त करते हुए दोनों को बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि इनके आने से मंडल में भाजपा की स्थिति और मजबूत होगी।

संविधान के ऊपर खतरा बढ़ेगा तो हमें संविधान भी बचाना है- महानंद सिंह

अरवल । श्रमिक किसान किसान मोर्चा में ट्रेक्टर मार्च के साथ तिरंगा मार्च निकाला गया। मार्च को संबोधित करते हुए अरवल विधायक कॉम महानंद सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को किसान सभा के श्रमिक किसान मोर्चा के जरिए पूरे देश में मार्च निकाला गया। जो तीन कृषि कानून लाया गया था वो वापस कर दिए गए लेकिन सरकार को मनसा रही है अभी भी वापस नहीं करना चाहती है अभी भी सरकार लटका के रखी है आज के दिन हम लोग उसे आंदोलन को याद करते हैं। स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट तीन कृषि कानून भले ही शिथिल कर दिया है । जैसा कि सरकार का मंशा है।इसका मतलब है कि संविधान पर चोट करना।   राम मंदिर का उद्घाटन हुआ उसी दिन आगाज किया गया जिस दिन संविधान राष्ट्रपति के पास पेश किया गया था।प्रधानमंत्री के द्वारा की राम एक विधान है एक नीति है राम एक विधान एवं नीति का मतलब मनुस्मृति है। मोदी जी के आर्थिक सलाहकार ने कहा कि हमारे यहां जो संविधान है वह विदेशी है, गुलामी का प्रतीक है। इसलिए देश का संविधान होनी चाहिए।   आरएसएस वाले भी संविधान को नहीं बीजेपी वाले ने मनुस्मृति को स्थापित करने में लग गए हैं। आज तिरंगा मार्च निकाले हैं तो यह संकल्प मार्च के साथ निकाले हैं कि हमको संविधान के ऊपर खतरा बढ़ेगा तो हमें संविधान भी बचाना है। संविधान की प्रस्तावना को हम लोगो को पढ़ना चाहिए और अमल करने की जरूरत है।   साथियों ये जनवरी के महीना महत्वपूर्ण महीना रहा है। इस बार भी आप देखेंगे तो और भी महत्वपूर्ण हो गया है। जो राम मंदिर का उद्घाटन हुआ उद्घाटन में आरएसएस वाले लोग गांव गांव अक्षत और चंदन बांट रहे थे,पर्चा बांट रहे थे।जिस तरह से पूरे देश में दिवाली मनाया गया सरकारी आकोजन की तरह मनाया गया। ये जानबूझकर मनाया गया कि 26 जनवरी को छोटा कर दिया जाए।   जिस तरह ये बात कही गई की राम एक नीति एक विधान है।तो राम एक नीति और विधान कहने के मतलब क्या। विधान का मतलब है राम के नीतियों का लागू करना तो राम का विचार तो बहुत ही अच्छा था,वे शासन काल में एक गरीब के बात को भी सुना करते थे,और अमल करते थे। उसे समय राजशाही था अब राजशाही नहीं है अब लोकतंत्र है और लोकतंत्र में जनता की बात सुननी होगी।उसी संविधान के दायरे में चलना होगा और कार्य भार को कानून के तहत आगे बड़ाना होगा। ये संविधान के गरिमा और कानून है।   भाजपा को मनमानी करने का आरोप लगाते रहा है वह गलत नहीं है। गौ हत्या, मॉब लिंचिंग, हिंदू मुस्लिम करने का मामला है यह सब कानून इजाजत नहीं देता है। तब बीजेपी वालों को लगा कि हम ऐसे कानून बनाएं ताकि जो चाहे वह कर सके और कोई विरोध नहीं करे। इसीलिए संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है। यह संविधान है तब ही बिल्किस बानो को हथियारों को सुप्रीम कोर्ट ने वापस जेल भेजा। आप समझ सकते हैं कि यह सरकार जो केंद्र में है, उनके मनसा स्पष्ट है, कि भाई आप जो गलती करेंगे उसकी सजा नहीं दी जाएगी।   आपने देखा कि राम मंदिर के सवाल पर उनकी कोई सजा नहीं किसी को जो मस्जिद कहा गया था और गलत था। रामलाल का फुल गाना पर मन नहीं था,यह सब कहते हुए कोर्ट में फैसला सुनाया की आपस में मंदिर मस्जिद के लिए लड़ रहे हैं। उसे पट्टा छेप किया जाय। इस मार्च को भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव, राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव ने संबोधित किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलावासियों के नाम संदेश

अरवल । 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने अरवल जिला के वीर सपूतों को याद करते हुए सभी सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों, जन प्रतिनिधिगण, न्यायिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों तथा समस्त अस्वलवासियों को हार्दिक बधाई दिए।   इन्होंने कहीं की हम सभी इस पावन तिरंगे के नीचे भारतीय गणतंत्र का महोत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हर भारतवासी के लिए गर्व और सम्मान की बात है। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ।इस अवसर पर राज्य सरकार एवं जिले की उपलब्धियों के साथ-साथ जन कल्याण के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ध्यान आकृष्ट कराया गया। सरकार का प्रयास न्याय के साथ विकास का रहा है।   बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अरवल जिला राज्य के अग्रणी जिलों में से एक बन चुका है।मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 23-24 में 8 करोड़ 20 लाख 2 हजार 4 सौ रूपये की लागत से 170 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई जिसमे से 118 योजनाएँ पूर्ण हो चुकी है तथा योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इस प्रकार सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कब्रिस्तान घेराबंदी योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना अनार्गत जिले के विकास हेतु युद्ध स्तर परकार्य किया जा रहा है।   मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल, युवानों को बल, आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार, हर घर बिजली लगातार, हर घर नल का जल. घर तक पक्की गली नालियां, शौचायल निर्माण घर का सम्मान, अक्सर बढ़े, जागे बढ़े योजनाओं का संचालन कर लोगों को सुदृढ़ एवं विकासशील बनाया जा रहा है। मनरेगा योजना के तहत अरवाल जिला के विभिन्न पंचायतों में खेल का मैदान् आँगनबाड़ी केन्द्र, आम जनों के लिए व्यायामशाला, बस्यों के खेलने के लिए पार्क एवं अन्य कई तरह की योजनायें स्वीकृतकर निर्माणाधीन है जो शीघ्र ही पूर्ण कर लिये जायेंगे।   ग्रामीण क्षेत्र में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा 40 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को पिछले माह में पूर्ण किया गया है एवं अन्य 15 को जल्द पूरा कर लिया जाएगा एवं गोवर्धन योजना अन्तर्गत अमरा पंचायत में बायोगैस प्लांट का निमार्ण किया जा रहा है, जिससे अमरा पंचायत के लगभग 36 घरों में बायोगैस की आपूर्ति की जाएगी।   अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण से जिले के सभी पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र साफ एवं स्वच्छ रहेंगे। इस अवसर पर में राज्य सरकार एवं जिले की उपलब्धियों के साथ-साथ जन कल्याण के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आपका ध्यान आकृष्ट कराना बाहूँगी। सरकार का प्रयास न्याय के साथ विकास का रहा है। बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अरवल जिला राज्य के अग्रणी जिलों में से एक बन चुका है।   मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 करोड़ 20 लाख 2 हजार 4 सी रूपये की लागत से 170 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई जिसमे से 118 योजनाएँ पूर्ण हो चुकी है तथा योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इस प्रकार सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कब्रिस्तान मेराबंदी योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना अनार्गत जिले के विकास हेतु युद्ध स्तर परकार्य किया जा रहा है।मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल, युवानों को बल, आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार, हर घर बिजली लगातार, हर घर नल का जल. घर तक पक्की गली नालियां, शौचायल निर्माण घर का सम्मान, अक्सर बढ़े, जागे बढ़े योजनाओं का संचालन कर लोगों को सुदृढ़ एवं विकासशील बनाया जा रहा है।मनरेगा योजना के तहत अरवाल जिला के विभिन्न पंचायतों में खेल का मैदान् आँगनबाड़ी केन्द्र, आम जनों के लिए व्यायामशाला, बस्यों के खेलने के लिए पार्क एवं अन्य कई तरह की योजनायें स्वीकृत कर निर्माणाधीन है जो शीघ्र ही पूर्ण कर लिये जायेंगे।   ग्रामीण क्षेत्र में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा 40 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (wPu) को पिछले माह में पूर्ण किया गया है एवं अन्य 15 को जल्द पूरा कर लिया जाएगा एवं गोवर्धन योजना अन्तर्गत अमरा पंचायत में बायोगैस प्लांट का निमार्ण किया जा रहा है, जिससे अमरा पंचायत के लगभग 36 घरों में बायोगैस की आपूर्ति की जाएगी। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण से जिले के सभी पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र साफ एवं स्वच्छ रहेंगे। बस आवश्यकता है हमे साथ मिल-जुल कर कार्य को आगे बढ़ाने की। जल-जीवन-छरियाली अन्तर्गत लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जिला में अवस्थित 13 तालाब पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कराया गया है। मनरेगा योजना के माध्यम से 145 तालाब / पोखर का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 04 चेक टेम तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 11 चेक टैम का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है।     राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बदलते तकनीक एवं नवाचार के दौर में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों का निष्पादन धारदर्शिता एवं न्याय के साथ किया जा रहा है। दाखिल खारिज के साथ-साथ अब भू-राजस्व की वसूली एवं भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र की प्रक्रिया शत-प्रतिशत ऑनलाईन हो चुकी है। राज्य सरकार द्वारा अभियान बसेरा-2 के तहत वास भूमिहीन परिवारों को घर बनाने हेतु डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अभियान बसेरा-2 के तहत 555 सुयोग्य परिवारों का सर्वेक्षण करते हुए भूमि आवंटित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।   पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु अबतक कुल 41 पंचायतों में भूमि हस्तांतरित की गई है। वर्तमान में अरवल जिला के सभी मौजों में राजस्व कर्मचारियों द्वारा आधार सीडिंग करते हुए 1 लाख 77 हत्तर 24 टैग किया गया है। 44 4 सी 21 जमाबंदियों को ओभर जल संसाधन विभाग द्वारा जिला में अवस्थित 13 तालाब पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कराया गया है। मनरेगा योजना के माध्यम से 145 तालाब / पोखर का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है।   लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 04 चेक टेम तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 11 चेक टैम का निर्माण … Read more