Bakwas News

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के द्वारा चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर में काफी संख्या में शिव भक्त कांवरियों की चिकित्सा की जा रही है ।लंबी दूरी कांवर लेकर तय करने के कारण दर्जनों की संख्या में शिवभक्तों के पैर में छाले पड़ गए हैं।   भीषण गर्मी पर शिव भक्तों की आस्था भारी पड़ रही है। जिसके कारण पैरों में छाले समेत अन्य समस्याएं उत्पन्न हो रही है। कांवरिया विश्राम शिविर में शिव भक्त कांवरियों की चिकित्सा में स्वास्थ्य कर्मी तत्पर हैं। चिकित्सक के साथ एक एएनएम एवं एक जीएनएम के द्वारा चिकित्सा की जा रही है।

रामपुर चौरम थाना की पुलिस के द्वारा विभिन्न स्कूलों में अभियान चलाकर छात्रों को नए कानून और महिला थाना की दी गई जानकारी

अरवल। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भिल के निर्देश पर रामपुर चौंरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर चौरम में स्कूली बच्चों के बीच नए अपराधीक कानून के बारे जानकारी देने एवं बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान रामपुर चौरम महिला हेल्प डेस्क प्रभारी सह एसआई सीखा कुमारी के द्वारा छात्राओं को नए अपराधीक कानून जैसे साइबर सुरक्षा,डायल 112 एवं महिला हेल्प डेस्क के विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। साइबर अपराध से सावधान रहने और खुद को सुरक्षित रखने को कहा गया। डायल 112 के बारे में बताया गया कि अगर कभी भी असुविधा महसूस हो तो अविलंब सुचना दे, सुचना के पांच मिनट उपरांत पुलिस आपके सुरक्षा के लिए पास होगी।   उन्होंने बताया कि नये कानून में महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के लिए सख्त सजा का प्रवधान किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में लगातार अभियान चलाकर पहले सभी बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। उसके बाद बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार,अपर थाना अध्यक्ष योगेश राय ,प्रधानाध्यापक संजय सिंह के अलावे दर्जनों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

आयुष्मान कार्ड निर्माण में अभिरुचि नहीं लेने वाले 20 पदाधिकारियों और कर्मियों पर डीएम ने की करवाई

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा अरवल जिलान्तर्गत आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में अभिरूची नहीं लेने वाले कुल 05 पदाधिकारियों एवं 15 कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए वेतन/मानदेय भुगतान पर रोक लगाई गई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कलेर एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, कलेर तथा प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक, कुर्था शामिल है।

कार्यपालक दंडाधिकारी ने जनता दरबार का आयोजन कर 37 परिवादियों के फरियाद को सुना

अरवल  । जिला पदाधिकारी अरवल के निदेश के आलोक में कार्यपालक दण्डाधिकारी राजेश कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 37 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मारपीट, दाखिल खारिज, मापी, अतिक्रमण, अनियमितता, वेतन, बकाया राशि, विकलांगता पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, विद्युत विभाग, पीएचईडी, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम चौहर निवासी लालसा कुमारी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब महिला हूँ तथा मुझे विकलांगता पेंशन बंद हो गया है, पेंशन चालू करवाने की कृपा की जाए।   इस संबंध मे कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को नियमानुसार जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम छतोई निवासी रेखा देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मेरे द्वारा कई बार राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन दिया गया है किन्तु इसे अस्वीकृत कर दिया जाता है। अतः राशन कार्ड बनाने की कृपा की जाय। इस संबंध में कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।     करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम पुरैनिया निवासी महेश पासवान द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मेरा मकान मिट्टी का बना हुआ था जो वर्षा होने से गिर गया है, मुझे रहने में काफी दिक्कत हो रहा है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।   कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम रूपसागर बिगहा निवासी मुन्ना पासवान द्वारा बताया गया कि मेरे घर पर जाने का रास्ता 12 कड़ी है जो मुख्य नहर से करहा है। करहा के रास्ते को विशु पासवान के साथ अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा अंचलाधिकरी कलेर को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।

आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण से संबंधित सभी जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराने हेतु निदेशित किया गया। सभी प्रखण्डों में माइकिंग एवं व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने हेतु निदेश दिया गया।   सभी को निदेशित किया गया कि सुबह के समय में क्षेत्र में निकल कर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। जिला सहकारिता पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि सभी पैक्स पर आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। साथ ही कुर्था प्रखण्ड में विशेष निगरानी में आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराने हेतु निदेशित किया गया। सभी पंचायत नोडलों को कम से कम 150 कार्ड बनाने हेतु निदेशित किया गया।

24 घंटे के अंदर हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल । पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के एक आरोपीत को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि राजू कुमार, पिता-दर्शन यादव, ग्राम-बरेवां डाकघर, खनपुरा, थाना-खिरीमोड़, जिला-पटना का शव दिनांक 25.07.2024 को सुबह करीब 05 बजे सूर्य मंदिर भदासी पुल के पास आहर में मिला था।इसके बाद राजू कुमार के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर 03 प्राथमिक अभियुक्तों के विरुद्ध अरवल थाना काण्ड सं० 296/24, दिनांक धारा-103(3)/61 (2)/238/3 (5) भा० न्याय०स० दर्ज किया गया तथा अनुसंधान प्रारंभ की गई। काण्ड के बेहतर अनुसंधान एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनिकी/वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुन्ना राजवंशी, पिता-रामदयाल राजवंशी, सा०-भदासी, थाना-जिला-अरवल के रूप में की गयी है। जिसे शनिवार को जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस बल पु०नि० मो० अली साबरी, थानाध्यक्ष अरवल थाना, पु०अ०नि० विकास कुमार, अरवल थाना।सि0/357 रितेश कुमार, जिला आसूचना इकाई, अरवल, सि0/502 कन्हाई कुमार, जिला आसूचना इकाई, अरवल सि0/422 मो० कलीम, जिला आसूचना इकाई, अरवल शामिल थे।    

आयुष्मान कार्ड बनवाने को जागरूक करने को लेकर अधिकारियों ने खेत खलिहान तक किया दौरा

अरवल । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिकारी खेत खलिहानों तक पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर पूरा सरकारी तंत्र युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारियों एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में लगे कर्मियों की टीम हर घर पर जाकर दस्तक दे रही है। देखने में ऐसा लग रहा है जैसे आयुष्मान कार्ड बनाने का पर्व आया हुआ हो।सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे लोग जिन्होंने राशन कार्ड तो बनवा लिया था लेकिन आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी नहीं थी। जानकारी मिलते ही सब काम छोड़कर सभी लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने में लग गए हैं। पदाधिकारी एवं कार्ड बनाने में लगे कर्मियों की टीम जब गांव में पहुंच रही है तो न सिर्फ लोगों को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले फायदे की जानकारी हो रही है बल्कि बढ़-चढ़कर इन फायदों से प्रेरित होकर लोग आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आगे आ रहे हैं।   खेत में धान की रोपनी एवं धान का बिचड़ा डालने वाले लोगों को जब यह सूचना मिल रही है कि घर पर आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आए हुए हैं तो किसान अपने कार्य को छोड़कर भागते हुए अपने घर पहुंच रहे हैं ।गुलजार बिगहा निवासी जवाहर मांझी खाद लाने के लिए बाजार जा रहे थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि उनके घर पर आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम आई हुई है। इस कार्ड से पांच लाख रुपए तक का चिकित्सा खर्च सरकार देगी। यह सुनते ही बगैर खाद लिए वह अपने घर चले गए। पूछने पर उन्होंने बताया कि अपना कार्य तो दो-तीन घंटे बाद भी कर लेंगे लेकिन यह सुनहरा अवसर शायद ही मिल पाए।     उन्होंने घर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया। इस प्रकार की कई रोचक स्थितियां गांव में उत्पन्न हो रही है जब लोग सब काम छोड़कर आयुष्मान कार्ड बनाने में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ।इसी प्रकार जागरूकता कार्यक्रम जिलाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा लोकसभा चुनाव के समय भी मतदान करने किए चलाया गया था। इसी तर्ज पर आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान भी चल रहा है ।शुरुआत में उतनी तेजी नहीं दिख रही थी।     लेकिन जिलाधिकारी वर्षा सिंह के संकल्प एवं प्रतिबद्धता को देखते हुए अब ऐसे लोग भी सक्रिय हो गए हैं जो सरकारी कर्मी इस कार्य को उतना महत्व नहीं दे रहे थे। कार्य में लापरवाही बरतने वाले करपी प्रखंड के पंचायत सचिव टोनी कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी पर कार्रवाई की खबर सुनते ही सभी सरकारी कर्मी सब काम छोड़कर सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बनाने में तत्पर दिखाई दे रहे हैं। कृषि विभाग के एसएमएस राहुल कुमार खजूरी पंचायत में सुबह से ही घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का जायजा लेते देखे गए।   रामापुर मुसहरी, नेवना, सरमस्तपुर मुसहरी समेत प्रत्येक घरों के दरवाजे पर जाकर टीम के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी हर्ष व्याप्त है। मांझी समुदाय के कई लोगों ने बताया कि कुछ महीने पूर्व हम लोग चिकित्सा करवाने के चक्कर में काफी रुपए खर्च किए। यह रुपए कर्ज लेकर चुकाना पड़ा है ।उस वक्त नहीं पता था कि आयुष्मान कार्ड से इतनी बड़ी सुविधा मिलने वाली है।  

आयुष्मान कार्ड बनवाने में तेजी लाने को लेकर डीएम ने की बैठक

अरवल। जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निदेशानुसार अरवल जिला अंतर्गत आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण करने हेतु 18 जुलाई से ही विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जा रहा है।   जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी जिला स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही जन वितरण प्रणाली दुकानों में, विद्यालयों में आँगनवाड़ी केन्द्रों पर, खेत में, महादलित टोलो में, बाजार क्षेत्रों में, रोड पर नगर क्षेत्र में, स्वास्थ्य केन्द्रों पर एवं पैक्स केन्द्रों पर भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान वृद्धजनों, दिव्यांगजनों का भी आयुष्मान कार्ड निर्माण उनके घर पर जाकर किया जा रहा है।   विभिन्न जगहों पर पलैक्स बैनर, माइकिंग कराकर पैम्पलेट वितरण कर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन संध्या में सभी पदाधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिग एवं बैठक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की जा रही है तथा अगले दिन की रणनीति भी तैयार की जा रही है। जिला पदाधिकारी, अरवल के अथक प्रयास से पूरे राज्य में अरवल जिला आयुष्मान कार्ड निर्माण कराने में तत्काल प्रथम स्थान पर है।

नवनियोजित 57 विशेष सर्वेक्षण अमीनों का मास्टर ट्रेनर के माध्यम से हुआ प्रशिक्षण

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल के पर्यवेक्षण एवं दिशा-निदेश में 11 जुलाई से 18जुलाई तक बन्दोबस्त कार्यालय, अरवल में नवनियोजित 57 विशेष सर्वेक्षण अमीनों का मास्टर ट्रेनर के माध्यम से सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवनियोजित अमीनों को पाँच बैचों में विभक्त कर 19 जुलाई से 29 जुलाई तक व्यवहारिक प्रशिक्षण का आयोजन पाँच विभिन्न शिविरों में किया जा रहा है।   जिला पदाधिकारी द्वारा नवनियोजित अमीनों को निदेशित किया गया है कि प्रशिक्षण को पूरे लगन के साथ आत्मसात करना है और क्षेत्र में जाकर पूरी तत्परता से कार्य को पूर्ण करना है। उक्त व्यवहारिक प्रशिक्षण बन्दोबस्त पदाधिकारी, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, शिविर प्रभारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो द्वारा दिया जा रहा है।

समुचित सिंचाई की व्यवस्था करने को ले डीएम ने की बैठक

अरवल। जिला पदाधिकारी अपने कार्यालय कक्ष में कार्यपालक अभियंता, अवर प्रमंडल पदाधिकारी, सोन नहर प्रमंडल खगौल एवं अवर प्रमंडल पदाधिकारी सिंचाई प्रमंडल दाउदनगर के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न निदेश दिये गये।   जिला पदाधिकारी द्वारा खरीफ अवधि में किसानों हेतु समुचित सिंचाई की व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया। पटना मुख्य नहर के सड़कों के बीच लगे वृक्षों को हटाने एवं क्षतिग्रस्त सेवा पथ का तत्काल मरम्मती करने हेतु निदेशित किया गया। नहर चाट भूमि एवं नहर बांधों को अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अतिक्रमण से मुक्त कराने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नहर संचालन के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा यत्र-तत्र नहर अवरोध उत्पन्न करने की समस्या का समाधान करने हेतु निदेशित किया गया