Bakwas News

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। योजनाओं के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न निदेश दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा रामपुर चौरम में पशु चिकित्सालय के निर्माण करने हेतु अंचलाधिकारी अरवल को भूमि चिन्हित करने का निदेश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय पशु क्रूरता की बैठक नियमित रूप से कराये जाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रखण्ड में सुधा मिल्क बुथ निर्माण हेतु 20/20 वर्गफीट का भूमि चिन्हित करने हेतु अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पशु एवं मत्स्य क्रेडिट कार्ड निर्गत करने हेतु बैंकों को निदेशित किया गया। इसके साथ ही बैंकों को डेयरी ऋण (देशी गौपालन, समग्र गव्य विकास) अंतर्गत पशुपालकों को ऋण स्वीकृति हेतु निदेशित किया गया।   मत्स्य नियंत्रण योजनान्र्तगत प्रखण्ड स्तर पर 8000 वर्गफीट एवं पंचायत स्तर पर 4000 वर्गफीट भूमि चिन्हित करने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा डीएलसी की बैठक प्रत्येक माह में कराने का निदेश दिया गया। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मत्स्य विभागीय तालाबों को जीर्णोधार में प्राथमिकता देने का निदेश दिया गया। मत्स्य विभागीय जलकरों को अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकरी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी मौजूद थे।

भाजपा नेता एवं पूर्व प्रमुख ने ग्रामीणों के बीच बजट की सराहना की

कलेर,अरवल। भाजपा नेता एवं पूर्व प्रमुख कलेर इंजीनियर संजय कुमार ने ग्रामीणों के बीच बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कई गांव का दौरा कर लोगों को समझाते हुए कहा कि यह बजट विकसित भारत और विकसित बिहार बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।   इस बजट के विभिन्न घोषणाएं से राज्य के हर वर्ग को लाभ मिलेगा।बजट में गरीब और अन्नदाता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने की बात कही गई है।साथ ही 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी और पांच राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बजट से किसानों के वित्तीय सुरक्षा और कृषि के लिए आवश्यक संसाधन मिलेगी।

बेलांव गांव में आयोजित आम सभा में खेल मैदान बनवाने की युवाओं ने की आवाज बुलंद

कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलांव गांव में गुरुवार को आयोजित आम सभा मे युवाओं ने पंचायत में खेल मैदान बनाने की पुरजोर मांग उठाई।इस संबंध में युवाओं के द्वारा ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मुखिया को सौपा गया।एक तरफ सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के युवकों के प्रतिभा विकास हेतु कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वही बेलांव पंचायत में खेल का मैदान नहीं होने से खेलकूद के दिशा में प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है जो बेहद चिंता का विषय है।इसके अतिरिक्त शिव यादव के घर से बिजेन्दर पासवान के घर तक नाली निर्माण, जर्जर बिजली तार मरम्मत कराने एवं नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग रखी गयी।   वहीं जमीन के सर्वे कार्य मे ब्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता प्रगट करते हुए तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगाने की मांग की गयी।ज्यादातर लोगों ने समुदायीक भवन,दलित-महादलित प्रशिक्षण भवन और आधा अधूरा उप स्वास्घ्य केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया।मौके पर आम सभा मे उपस्थित मुखिया एवं पंचायत सचिव ने उपरोक्त सभी मांगो के क्रियांवयन हेतु सार्थक पहल करने का भरोसा दिलाया।आम सभा मे किये गए योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श करते हुए नई योजनाओं की रूप रेखा तैयारकर उसे पूरा करने का प्रस्ताव पारित करते हुए सभा सम्पन्न की गयी।

पीड़ित परिवार से लोजपा (R) के शिष्टमंडल ने की मुलाकात

कलेर,अरवल । लोजपा आर का एक शिष्ट मंडल गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के कथराईं गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की एवं परिजनों को इस दुख की बेला में धैर्य धारण करने का अनुरोध किया। वही भगवान से इस दुख की बेला में परिजनों को असीम शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया। दरअसल कथराई निवास सत्येंद्र पासवान की विद्युत स्पर्शाघात से बीते दिन आकस्मिक मौत हो गई थी। शिष्ट मंडल का नेतृत्व कर रहे रामाधार पासवान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा की यह काफी दर्दनाक घटना है।   इस दुख की घड़ी में हम सभी मृतक के परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक काफी मिलनसार छबि का था उनके आकस्मिक निधन से न ही उनका परिवार बल्कि पूरे प्रखंड को काफी क्षति पहुंची है। मृतक के तीन पुत्रीयां है पूरे परिवार का भरण पोषण का दायित्व उनके कंधों पर था। इनका बड़ा भाई जो की ट्रक ड्राइवर है वह बाहर में रहते थे। मृतक ही अपने पूरे परिवार को चलाते थे अब उनके परिवार का कोई सहारा नहीं है।     उन्होंने सरकार से अविलंब इन्हें उचित मुआवजा देने की मांग की है। वही भरोसा दिलाया है कि हम सभी इनके परिवार के साथ हैं।जब कभी भी आवश्यकता पड़ेगी हम सभी उनकी मदद करने में जरा भी नहीं हिचकेंगे। आज लोजपा (आर)ने अपना एक बहादुर सिपाही खो दिया है। इस दुख की बेला में लोजपा (आर) के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य परिजनों के साथ हैं। शिष्ट मंडल में जिला प्रवक्ता शिवकुमार पासवान, विनय पासवान, जयंत यादव,वशिष्ठ पासवान,वीरेंद्र पासवान, अर्जुन पासवान, विनय पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

पुलिस ने 10 किलोग्राम गंजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल। सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार को 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने पत्रकारों को दी इन्होंने बताई कि 25 जुलाई को समय करीब सात बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति पटना की ओर अरवल के रास्ते गांजा का खेप लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा है जिसका रजि० नं० BR01CW 4558 है।   प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, अरलव राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समय करीब 07.45 बजे गांधी मैदान, अरवल के पास बड़ी नहर पर बने पक्की सड़क के पास एक युवक को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार गांजा तस्कर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के कंसोपुर गांव निवासी संतोष कुमार -पिता विश्वास सिंह के रुप में की गई है। पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद अली साबरी थाना अध्यक्ष अरवल, पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश चौधरी अरवल थाना, मोहम्मद महबूब संजीव कुमार के साथ पुलिस बल शामिल थे।  

केंद्रीय बजट में बिहार को पहली बार 58 हजार नव सौ करोड़ देने के लिए जिलाध्यक्ष ने आभार व्यक्त की

अरवल। केंद्रीय बजट में बिहार को पहली बार 58 हजार नव सौ करोड़ देने के लिए प्राविधान किया गया है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार ब्यक्त किया गया है।उक्त बातें जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने भाजपा जिला कार्यालय बैदराबाद में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की बिहार में सड़क निर्माण एवं कनेक्टिविटी के लिए 26000 करोड रुपए आवंटित किया गया जिससे बिहार में तेज गति से इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा बिहार प्रदेश में तीन नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे ,बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे ,बोधगया दरभंगा एक्सप्रेसवे इस तरह बिहार में पावर प्रोजेक्ट के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने 21400 करोड रुपए आवंटित किया गया है।   बिहार के पिरपैती में इस परियोजना के लिए 1020.60 एकड़ जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। गया जिले में इंडस्ट्रियल हब विकसित किया जाएगा जिससे बिहार के औद्योगिक विकास एवं अर्थव्यवस्था में गति आएगी काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर अब बिहार के बोधगया में महाबोधि कॉरिडोर एवं विष्णुपद कॉरिडोर विकसित किया जाएगा इसके अतिरिक्त राजगीर नालंदा जो कि हिंदुओं जैन एवं बौद्ध धर्म लंबियों के लिए महत्वपूर्ण तीर्थ क्षेत्र है इसे भी विश्व स्तरीय पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।   कोसी क्षेत्र में प्रतिवर्ष आने वाले बाढ़ की समस्या के निराकरण के लिए केंद्रीय बजट में 11500 आमंत्रित किए गए हैं केंद्रीय बजट में बिहार में नए एयरपोर्ट्स मेडिकल कॉलेज एवं स्पोर्ट स्टेडियम विकसित करने को भी स्वीकृति दी गई है केंद्रीय बजट में रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण पैकेज के लिए 2 लाख करोड रुपए आमंत्रित किए गए हैं एक करोड़ युवाओं के लिए देश की 500 बड़ी कंपनियों में कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी 4.1 करोड़ युवाओं को 5 सालों में रोजगार देने की व्यवस्था की गई है एक करोड़ युवाओं को ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता दिया जाएगा भारतीय शिक्षण संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी।   आज बिहार के लोगों को जिस प्रकार से विपक्ष लोगों को गुमराह कर रही हैं पूर्णतः राजनीति से प्रेरित है विपक्ष का विशेष राज्य की मांग बिल्कुल हास्यास्पद है। 2004 में यूपीए सरकार में किंग मेकर बने लालू यादव ने क्यों नहीं दिलाया बिहार को स्पेशल स्टेट्स का दर्जा डा. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ही रघुराम राजन कमिटी ने खारिज कर दी थी बिहार को स्पेशल स्ट्टस देने की मांग योजना सहायता के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा पहले राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) द्वारा उन राज्यों को दिया जाता था जो विशिष्ट चुनौतियों का सामना करते थे। उन चुनौतियों में पहाड़ी राज्य और कठिन भूभाग, कम जनसंख्या घनत्व या आदिवासी आबादी का महत्वपूर्ण हिस्सा, पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं पर रणनीतिक स्थान, आर्थिक और बुनियादी ढांचे का पिछड़ापन और राज्य के वित की अव्यवहारिक प्रकृति शामिल थी।एनडीसी विशेष राज्य का दर्जा देने का फैसला इन सभी कारकों के व्यापक मूल्यांकन के आधार पर लेती थी।बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के अनुरोध पर यूपीए-2 के दौरान 2012 में एक अंतर मंत्रालयी समूह द्वारा मूल्यांकन किया था। तब कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए-2 सरकार ने निष्कर्ष निकाला कि मौजूदा एनडीसी मानदंडों के आधार पर बिहार इस दर्जे के लिए योग्य नहीं है।   लालू यादव बतायें कि 2004 से 2009 के अपने रेलमंत्रित्व काल में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलाया? जब 2014 में अन्तर मंत्रालयी समूह ने बिहार के अनुरोध को खारिज कर दिया तो लालू यादव जो उस समय भी यूपीए-2 सरकार को कंधा दे रहे थे चुप क्यों रहें? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तो 2014 में प्रधानमंत्री बनने के अगले साल यानी 2015 में ही 1.40 लाख करोड़ का स्पेशल आर्थिक पैकेज देकर बिहार के विकास को दी गति 2014 से 2024 के 10 वर्षों में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 14 लाख 23 हजार करोड़ रुपये बिहार के विकास के लिए दिए हैं। यह राशि यूपीए सरकार की तुलना में 5 गुना अधिक है। यूपीए सरकार के 10 साल में बिहार में मात्र 53 केंद्रीय परियोजनाएं कार्यन्वित की गई। जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 10 वर्षों में बिहार में 318 केंद्रीय परियोजनाएं पूर्ण की गई है। विकसित बिहार के संकल्प की गारंटी है। डबल इंजन की मोदी-नीतीश की सरकार यह बजट गांव गरीब, किसान, मजदूर, महिला एवम् युवाओं के लिए विशेष हित मे हुआ है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन,एवं अन्य उपस्थित रहे

11 वां बजट विकसित भारत का संकल्प – धर्मेंद्र तिवारी

अरवल। मोदी सरकार के 11वें बजट के ऐलान पर अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने इस बजट को ‘विकसित भारत का संकल्प’ बताया है। केंद्रीय बजट को अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बताया है। उन्होंने बताया कि यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी है और विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है । जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ‘विकसित भारत के संकल्प के आधार पर जो बजट पेश किया गया है, उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं, जिनके इरादे महंगाई पर काबू पाने के दिख रहे हैं।   इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है। मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है । उन्होने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया गया है। इस बजट में बिहार के लिए ऐसी घोषणाएं हुई है जिससे बिहार बम बम है।     बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के पैकेज के अतिरिक्त 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक के फंड विभिन्न मदों में दिये जाएंगे। पहले बजट में बिहार के अंदर सड़कों का जाल बिछाने के लिए 26000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जबकि बाढ़ प्रबंधन के लिए 11 हजार 500 करोड़ की परियोजना का भी ऐलान किया गया है। देश की 500 बड़ी कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को नौकरी की व्यवस्था। बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है। इसके साथ ही टूरिज्म पैकेज की भी घोषणा की गई है। बिहार के विकास के लिए हमे विशेष मदद की जरूरत थी।   केंद्र की सरकार ने बिहार के विकास के लिए एक से एक योजनाओं के लिए जो राशि स्वीकृत की। उसने बिहार के विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि हम शुरू से आशान्वित थे कि केंद्र की सरकार बिहार को विशेष मदद करेगी। इस बार बजट में अभूतपूर्व मदद किया है. हम विरोधी दलों से कहेंगे कि प्रधानमंत्री को धन्यवाद दें. लेकिन, बिहार के विरोधी दलों को बिहार का विकास पच नहीं रहा है और केंद्र मदद करे ये भी विरोधी नहीं चाहते हैं।

बीडीओ के स्थानांतरण होने पर समारोह का आयोजन कर किया गया विदाई

करपी,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में स्थानांतरित बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता का प्रखंड,अंचल एवं मनरेगा कर्मियों के द्वारा ऑफिशियल विदाई समारोह का आयोजन किया गया।वहीं नव पदस्थापित बीडीओ प्रशांत कुमार का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का अध्यक्षता अंचाधिकारी प्रेमानंद प्रसाद ने किया वही कार्यक्रम का संचालन बीपीआरओ मनीष रंजन ने किया। सीओ ने अपने संबोधन में कहा की सरकारी कर्मियों को एक निश्चित समय पर स्थानांतरित होना पड़ता है।   स्थांतरित बीडीओ के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव में उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिला। इधर बीपीआरओ ने कहा की बीडीओ साहब एक पदाधिकारी के रूप में नही एक अभिभावक के रूप में कठिन परिस्थितियों में कार्य करने के कौशल को सिखाया। उन्होंने कहा की जाति आधारित गणना और लोकसभा चुनाव में सर का मार्गदर्शन हमेशा याद रहेगा।अपने विदाई संबोधन में स्थानांतरित बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने कहा की दो वर्षो में कार्यालय कर्मी ,जनप्रतिनिधियों,एवं प्रखंड की महान जनता का भरपूर सहयोग मिला।   इधर पदस्थापित बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा की प्रखंड में विकास कार्यों में काफी सुचिता बरती जाएगी। आम जनता को कोई कठिनाई नहीं हो इसका ख्याल रखा जाएगा।विदाई समारोह में ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार,जीविका बीपीएम आनंद कृष्णा,मनरेगा जेई श्रीराम सिंह,प्रखंड नजीर मृत्युंजय कुमार अकेला सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

आयुष्मान कार्ड निर्माण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को कतिपय निदेश दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी संबंधित कर्मियों के माध्यम से डोर टू डोर विजिट कराते हुए आयुष्मान कार्ड निर्माण करवाना सुनिश्चित करें।   साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को निदेशित किया गया कि माईक्रोप्लान तैयार करते हुए सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को ग्रामवार टैग्ड करें एवं सभी योग्य लाभूकों का शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण करायें। यह भी निदेशित किया गया कि 31जुलाई के पूर्व अरवल जिला अन्तर्गत सभी योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड निर्माण कर लिये जायें। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०), जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, अरवल एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, अरवल को निदेशित किया गया कि मोबिलाईजेशन का कार्य कराना सुनिश्चित करें।     साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रचार-प्रसार करने को निदेशित किया गया। सभी पदाधिकारी को अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करने का निदेश दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि महादलित टोले में पूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अरवल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०), अरवल, जिला परिवहन पदाधिकारी, डी०पी०सी०, आयुष्मान भारत, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अचंल अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य – जितेंद्र पटेल

अरवल । जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है।   इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है। साथ ही बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है। बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है। कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है।   बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को विशेष धन्यवाद। बजट में बिहार के लिये की गयी इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा। आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिये केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी।