अरवल। मोदी सरकार के 11वें बजट के ऐलान पर अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने इस बजट को ‘विकसित भारत का संकल्प’ बताया है। केंद्रीय बजट को अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बताया है। उन्होंने बताया कि यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी है और विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है । जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ‘विकसित भारत के संकल्प के आधार पर जो बजट पेश किया गया है, उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं, जिनके इरादे महंगाई पर काबू पाने के दिख रहे हैं।
इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है। मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है । उन्होने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया गया है। इस बजट में बिहार के लिए ऐसी घोषणाएं हुई है जिससे बिहार बम बम है।
बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के पैकेज के अतिरिक्त 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक के फंड विभिन्न मदों में दिये जाएंगे। पहले बजट में बिहार के अंदर सड़कों का जाल बिछाने के लिए 26000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जबकि बाढ़ प्रबंधन के लिए 11 हजार 500 करोड़ की परियोजना का भी ऐलान किया गया है। देश की 500 बड़ी कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को नौकरी की व्यवस्था। बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है। इसके साथ ही टूरिज्म पैकेज की भी घोषणा की गई है। बिहार के विकास के लिए हमे विशेष मदद की जरूरत थी।
केंद्र की सरकार ने बिहार के विकास के लिए एक से एक योजनाओं के लिए जो राशि स्वीकृत की। उसने बिहार के विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि हम शुरू से आशान्वित थे कि केंद्र की सरकार बिहार को विशेष मदद करेगी। इस बार बजट में अभूतपूर्व मदद किया है. हम विरोधी दलों से कहेंगे कि प्रधानमंत्री को धन्यवाद दें. लेकिन, बिहार के विरोधी दलों को बिहार का विकास पच नहीं रहा है और केंद्र मदद करे ये भी विरोधी नहीं चाहते हैं।