अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निदेश के आलोक में कार्यपालक दण्डाधिकारी राजेश कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 37 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मारपीट, दाखिल खारिज, मापी, अतिक्रमण, अनियमितता, वेतन, बकाया राशि, विकलांगता पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, विद्युत विभाग, पीएचईडी, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम चौहर निवासी लालसा कुमारी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब महिला हूँ तथा मुझे विकलांगता पेंशन बंद हो गया है, पेंशन चालू करवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध मे कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को नियमानुसार जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम छतोई निवासी रेखा देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मेरे द्वारा कई बार राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन दिया गया है किन्तु इसे अस्वीकृत कर दिया जाता है। अतः राशन कार्ड बनाने की कृपा की जाय। इस संबंध में कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।
करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम पुरैनिया निवासी महेश पासवान द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मेरा मकान मिट्टी का बना हुआ था जो वर्षा होने से गिर गया है, मुझे रहने में काफी दिक्कत हो रहा है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।
कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम रूपसागर बिगहा निवासी मुन्ना पासवान द्वारा बताया गया कि मेरे घर पर जाने का रास्ता 12 कड़ी है जो मुख्य नहर से करहा है। करहा के रास्ते को विशु पासवान के साथ अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा अंचलाधिकरी कलेर को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।