अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण से संबंधित सभी जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराने हेतु निदेशित किया गया। सभी प्रखण्डों में माइकिंग एवं व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने हेतु निदेश दिया गया।
सभी को निदेशित किया गया कि सुबह के समय में क्षेत्र में निकल कर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। जिला सहकारिता पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि सभी पैक्स पर आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। साथ ही कुर्था प्रखण्ड में विशेष निगरानी में आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराने हेतु निदेशित किया गया। सभी पंचायत नोडलों को कम से कम 150 कार्ड बनाने हेतु निदेशित किया गया।