अरवल। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भिल के निर्देश पर रामपुर चौंरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर चौरम में स्कूली बच्चों के बीच नए अपराधीक कानून के बारे जानकारी देने एवं बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान रामपुर चौरम महिला हेल्प डेस्क प्रभारी सह एसआई सीखा कुमारी के द्वारा छात्राओं को नए अपराधीक कानून जैसे साइबर सुरक्षा,डायल 112 एवं महिला हेल्प डेस्क के विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। साइबर अपराध से सावधान रहने और खुद को सुरक्षित रखने को कहा गया। डायल 112 के बारे में बताया गया कि अगर कभी भी असुविधा महसूस हो तो अविलंब सुचना दे, सुचना के पांच मिनट उपरांत पुलिस आपके सुरक्षा के लिए पास होगी।
उन्होंने बताया कि नये कानून में महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के लिए सख्त सजा का प्रवधान किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में लगातार अभियान चलाकर पहले सभी बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। उसके बाद बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार,अपर थाना अध्यक्ष योगेश राय ,प्रधानाध्यापक संजय सिंह के अलावे दर्जनों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।