Bakwas News

मुख्यमंत्री परिवहन योजना का ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से होगा शुरू

अरवल। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के दूसरे चरण के लिए इच्छुक लाभुकों से आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है मालूम हो कि राज्य में प्रखंडो एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोडने एवं आमजनों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना” चलाई जा रही है। प्रथम चरण के बाद इस योजना की शेष लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दूसरे चरण की शुरूआत करने का निर्णय लिया गया है।   दूसरे चरण का क्रियान्वयन प्रखंडवार आवेदन करने की तिथि 01 अगस्त 24 से 25 अगस्त 24 तक है। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंडो को छोड़कर प्रति प्रखंड अधिकतम सात (07) लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा एवं लाभुक को प्रति बस 5,00,000/- (पाँच लाख) रुपया का अनुदान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सीएफएमएस के माध्यम से लाभुक के खाते में प्रदान किया जाएगा।   परिवहन विभाग की अधिसूचना के आलोक में यह सर्वथा सुनिश्चित किया गया है कि एक प्रखंड में सात (2) अनुसूचित जाति, 2 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1 पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय से एवं 1 सामान्य वर्ग (जो उक्त किसी कोटि में नही आते है।) से ज्यादा लाभुकों को अनुदान का भुगतान नहीं किया जाएगा। 06 सितम्बर से 10 सितम्बर 24 तक जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा चयनित लाभुकों के चयन पत्र का तामिला किया जाएगा। बस क्रय के बाद अनुदान प्राप्ति हेतु चयनित लाभुक जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन समर्पित करेंगे। आवेदन जमा करने के 07 (सात) दिनों के अंदर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनुदान की राशि सीएफएमएस के माध्यम से लाभुक के खाते में भुगतान की जायेगी।

समाहरणालय परिसर में में कार्यक्रम आयोजित कर तीन मत्स्य पालकों के बीच टीवीएस मोटरसाईकिल एवं आईस बॉक्स का वितरण

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत समाहरणालय परिसर में में कार्यक्रम आयोजित कर तीन मत्स्य पालकों के बीच टीवीएस मोटरसाईकिल एवं आईस बॉक्स का वितरण किया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने हरि झंडी दिखा कर समाहरणालय परिसर से सभी मत्स्य पालकों को चाभी देकर रवाना किया। इस दौरान योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलेवासियों को स्वच्छ, ताजी एवं गुणवतायुक्त मछलियाँ उपलब्ध कराने के मद्देनजर यह योजना चलाई जा रही है।उनके द्वारा बताया गया कि शिकारमारी के पश्चात मछली का सेल्फ लाईफ कम हो जाता है, जिसे मोटरसाईकिल सह आईस बॉक्स की मदद से मछलियों को ताजी एवं गुणवतापूर्ण रखते हुए द्रुतगामी गति से जिलेवासियों को उपलब्ध कराया जायेगा। योजनान्तंगत मोटर साईकिल सह आईस बॉक्स की कुल इकाई लागत 75000 रूपया निर्धारित है, जिसमें अन्य वर्ग को इकाई लागत का 40 प्रतिशत एवं महिला वर्ग तथा अनुसूचित जाति के मत्स्य कृषकों को 60 प्रतिशत अनुदानित दर पर वाहन उपलब्ध कराया जायेगा।   इस दौरान जिला पदाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से अधिक से अधिक मत्स्य पालक जुड़े एवं इसका लाभ उठायें। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित थे।

पारसी थाने की पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

कलेर,अरवल। एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर शराब कारोबारी के विरूद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत पारसी थाने की पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।   गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजेंद्र कुमार परासी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा निवासी के रूप में की गई हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विजेंद्र कुमार को उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में कड़ा संदेश गया है तथा उनके मन में भय व्याप्त हो गया है। थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसती रहेगी।

जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार की बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार (नैदानिक स्थापन), अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में नैदानिक स्थापन अन्तर्गत जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्लिनीक तथा नर्सिंग होम संचालन हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया।   जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त तथा सिविल सर्जन-सह-असैनिक शल्य चिकित्सक को निदेशित किया गया कि प्राप्त आवेदनों की अर्हता को जाँचते हुए यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि इसका शीघ्रता से निष्पादन किया जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों को विभागीय मापदंडों के अनुसार जाँच करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन के साथ अन्य उपस्थित रहे।

एक पेड़ मां के नाम विशेष अभियान के तहत कलेर में वृक्षारोपण

कलेर,अरवल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम विशेष अभियान के तहत कलेर में वृक्षारोपण किया गया। आरएसएस के जिला प्रचारक सौरभ कुमार एवं भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष द्वारा एक पेड़ लगाकर किया गया। तत्पश्चात बारी-बारी से लोगों ने वृक्ष लगाकर उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया।   मौके पर जिला प्रचारक ने कहा कि धरती पर पैदा होने वाले हर एक वनस्पति औषधि है, वृक्ष है तो जल है और जल है तभी धरती पर जीवन है। इस अभियान के तहत सभी लोगों को कम से कम एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को खुशहाली मिल सके। वहीं जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में करोड़ों की तादात में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है।     आप सबों से आह्वान करता हूं कि एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। मां के नाम का पेड़ लगाना पर्यावरण की रक्षा का एक सुंदर तरीका है। यह न केवल धरती को हरा-भरा बनाता है बल्कि हमारी माता के प्रति प्रेम और सम्मान को भी दर्शाता है। हर पेड़ जो हम अपनी मां के नाम पर लगाते हैं वह हमारे पर्यावरण का प्रहरी बन जाता है। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कलेर मंडल अध्यक्ष विशाल कुमार, इंदल कुमार, अमन कुमार, बिट्टू कुमार,हरि ओम सहित दर्जनों स्कूली बच्चे शामिल थे।

बोल बम की नारे से गुंजायमान हुआ सड़कें

करपी,अरवल। इमामगंज करपी शहरतेलपा भया देवकुण्ड पथ पर रविवार की पूरी रात बोलबम की जयघोष से गूंजता रहा। बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है कि उदघोष एवम डीजे की धुन पर थिरकते शिव भक्त कावरिया से करपी की सड़के पटी रही है। रविवार की मध्यरात्रि बाद डाक बमो के करपी से गुजरने का सिलसिला शुरू हुई जो सोमवार की सुबह नौ बजे तक जारी रहा।   इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय करपी के परिसर में बनाये गए विशेष विश्राम शिविर भोजन नाश्ता नींबू पानी की व्यवस्था के साथ साथ स्थानीय कलाकार लखन रसिया के द्वारा रात्रि में शिव भक्ति की गीत पर पर लोग झूमते रहे। डाक बमो के लिये चलते चलते नींबू पानी एवम फल दिए जा रहे थे तो पैरों की राहत के लिये टब में गर्म पानी नींबू डाल सड़क पर रखा गया था।     जिसमे पैर डाल बोलबम की नारा लागते हुए डाक बम बाबा दुधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक के लिये नाचते गाते सिटी बजाते आगे बढ़ रहे थे। सावन माह की दूसरी सोमवारी को लेकर करपी, रोहाई, बकतारी, इमामगंज ,पाठक बिगहा समेत अन्य शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ अहले सुबह देखी गयी जो शाम तक जारी रहा।

दूसरी सोमवारी पर मधुश्रंवा धाम स्थित बाबा मधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कलेर,अरवल। पावन सावन माह की दूसरी सोमवारी पर मधुश्रंवा धाम स्थित बाबा मधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ पड़ी। भोर होते हैं श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे। सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगे थे। पूरे दिन मंदिर परिसर हर हर महादेव एवं ओम नमः शिवाय मंत्र से गूंजता रहा। मधुश्रंवा धाम मंदिर में स्थापित शिवलिंग की दूसरी सोमवारी के पूर्व संध्या पर विशेष श्रृंगार किया गया। पंडित अंकुश गिरी के नेतृत्व में भक्तों ने शिवलिंग को अनेकों प्रकार के फूलों से सजाया। मंदिर के महंत अखिलेशवर भारती ने बताया कि इसमें गुलाब, गेंदा,बेलपत्र धतूरा और आम के पत्तों का उपयोग किया गया। वैसे तो प्रतिदिन संध्या श्रृंगार दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं किंतु सोमवार को विशेष श्रृंगार पूजन किया जाता है।   इस संबंध में क्षेत्र के प्रसिद्ध कर्मकांड पंडित रामासन पाठक ने बताया कि यह माह भगवान शिव को समर्पित होता है।शिव ही रूद्र रूप में सृष्टि का संचालन करते हैं।मान्यता है कि भगवान शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी जिससे प्रसन्न होकर सावन के महीने में भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था। यही कारण है कि सावन मास शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पूरा मंदिर परिसर में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। इसके लिए जगह-जगह महिला एवं पुरुष बल लगाए गए थे। पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालु गर्भगृह में दर्शन के लिए जा रहे थे। मिला-जुला कर भक्ति पूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक हजारों लोगों ने पुलिस की तत्परता से जलाभिषेक कर शिव दर्शन का लाभ उठाया।

समकालीन अभियान के तहत जिले की पुलिस ने 8 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अरवल । समकालीन अभियान के तहत जिले की पुलिस टीम ने रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।   जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अभियान के दौरान लूट कांड में एक, आर्म्स एक्ट में दो, वारंट में एक तथा मध्यनिषेध मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई। इस दौरान 01-देसी कट्टा एवं 09- जिंदा कारतूस 01मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। साथ ही मध्य निषेध के तहत 04 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ। वहीं 2700 लीटर महुआ पॉस को विनष्ट किया गया। वाहन जांच अभियान के तहत 1000 रुपया वहन फाइन वसूल की गई है।

मेहंदिया पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

अरवल । मेहंदिया पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी को  बलिदाद बाजार से गिरफ्तार किया गया है। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के द्वारा मेहंदिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजेश पासवान उर्फ काना, ग्राम -भरुब, थाना ओबरा जिला, औरंगाबाद का रहने वाला है। इसके खिलाफ हत्या ,लुट,डकैती व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन दर्जनों मामले जिले के कई थानों में दर्ज हैं।   गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध औरंगाबाद जिले के दाउदनगर एवं अरवल जिले के मेहंदिया, शहर तेलपा,कलेर थाना में कई अपराधीक मामले दर्ज हैं। अपराधी राजेश पासवान विगत 6 वर्षों से जिले में अपराध की कई घटना को अंजाम देता रहा लेकिन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था। और लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रखा था। इसकी गिरफ्तारी को लेकर बिहार पुलिस द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।   गठित टीम में अपर थाना अध्यक्ष मेहंदिया चंदन कुमार झा एवं मेहंदिया थाना के सशस्त्र बल सिपाही नंबर 337 रितेश कुमार जिला सूचना इकाई अरवल सिपाही नंबर 502 कन्हाई कुमार और सिपाही नंबर 422 मोहम्मद कलीम को शामिल किया गया था। गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की अपराधी राजेश पासवान उर्फ काना बलिदाद बाजार में घूम रहा है। सूचना उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात शातिर अपराधी को बलिदाद बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।   डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ दाउदनगर थाना में दो कांड दर्ज है वही मेहंदीया थाना में चार कांडों में नामजद अभियुक्त है। इसके अलावा शहर तेलपा थाना में दो कांड में नामजद अभियुक्त है वहीं कलेर थाना में भी दो मामले में नामजद अभियुक्त हैं। इसकी गिरफ्तारी को पुलिस बहुत बड़ी सफलता मान रही हैं।

पुलिस ने एक कार से 95 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद

अरवल। पुलिस ने एक कार से 95 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस संबंध में अरवल थाना अध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मेहंदिया की ओर से एक कार शराब की बड़ी खेप जा रही है।सूचना के आधार पर अरवल पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद एन एच 139 उमैराबाद पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच किया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान मेहंदिया की ओर से तेज गति से चलकर आ रही कार को रोक कर विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में गाड़ी में अवैध रूप से शराब होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस द्वारा गाड़ी को जप्त कर थाना परिसर लाया गया। जहां शराब की गिनती की गई तो 283 बोतल में कुल 95 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया। हालांकि रात्रि का समय होने के कारण पुलिस को चकमा देकर चालक फरार होने में सफल रहा।   दरअसल रात्रि गश्ती कर रही मेहंदिया थाने के पुलिस द्वारा गाड़ी को रोकने का भरपूर कोशिश किया गया। हालांकि गाड़ी का स्पीड काफी तेज था। जिसकी वजह से पुलिस ने उस गाड़ी का पीछा करते हुए उमैराबाद पेट्रोल पंप के समीप जप्त कर लिया। इधर पुलिस गाड़ी का चेचिस नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।