Bakwas News

समाहरणालय परिसर में में कार्यक्रम आयोजित कर तीन मत्स्य पालकों के बीच टीवीएस मोटरसाईकिल एवं आईस बॉक्स का वितरण

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत समाहरणालय परिसर में में कार्यक्रम आयोजित कर तीन मत्स्य पालकों के बीच टीवीएस मोटरसाईकिल एवं आईस बॉक्स का वितरण किया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने हरि झंडी दिखा कर समाहरणालय परिसर से सभी मत्स्य पालकों को चाभी देकर रवाना किया। इस दौरान योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलेवासियों को स्वच्छ, ताजी एवं गुणवतायुक्त मछलियाँ उपलब्ध कराने के मद्देनजर यह योजना चलाई जा रही है।उनके द्वारा बताया गया कि शिकारमारी के पश्चात मछली का सेल्फ लाईफ कम हो जाता है, जिसे मोटरसाईकिल सह आईस बॉक्स की मदद से मछलियों को ताजी एवं गुणवतापूर्ण रखते हुए द्रुतगामी गति से जिलेवासियों को उपलब्ध कराया जायेगा। योजनान्तंगत मोटर साईकिल सह आईस बॉक्स की कुल इकाई लागत 75000 रूपया निर्धारित है, जिसमें अन्य वर्ग को इकाई लागत का 40 प्रतिशत एवं महिला वर्ग तथा अनुसूचित जाति के मत्स्य कृषकों को 60 प्रतिशत अनुदानित दर पर वाहन उपलब्ध कराया जायेगा।

 

इस दौरान जिला पदाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से अधिक से अधिक मत्स्य पालक जुड़े एवं इसका लाभ उठायें। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment