अरवल । समकालीन अभियान के तहत जिले की पुलिस टीम ने रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अभियान के दौरान लूट कांड में एक, आर्म्स एक्ट में दो, वारंट में एक तथा मध्यनिषेध मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई। इस दौरान 01-देसी कट्टा एवं 09- जिंदा कारतूस 01मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। साथ ही मध्य निषेध के तहत 04 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ। वहीं 2700 लीटर महुआ पॉस को विनष्ट किया गया। वाहन जांच अभियान के तहत 1000 रुपया वहन फाइन वसूल की गई है।