Bakwas News

दूसरी सोमवारी पर मधुश्रंवा धाम स्थित बाबा मधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कलेर,अरवल। पावन सावन माह की दूसरी सोमवारी पर मधुश्रंवा धाम स्थित बाबा मधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ पड़ी। भोर होते हैं श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे। सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगे थे। पूरे दिन मंदिर परिसर हर हर महादेव एवं ओम नमः शिवाय मंत्र से गूंजता रहा।

मधुश्रंवा धाम मंदिर में स्थापित शिवलिंग की दूसरी सोमवारी के पूर्व संध्या पर विशेष श्रृंगार किया गया। पंडित अंकुश गिरी के नेतृत्व में भक्तों ने शिवलिंग को अनेकों प्रकार के फूलों से सजाया। मंदिर के महंत अखिलेशवर भारती ने बताया कि इसमें गुलाब, गेंदा,बेलपत्र धतूरा और आम के पत्तों का उपयोग किया गया। वैसे तो प्रतिदिन संध्या श्रृंगार दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं किंतु सोमवार को विशेष श्रृंगार पूजन किया जाता है।

 

इस संबंध में क्षेत्र के प्रसिद्ध कर्मकांड पंडित रामासन पाठक ने बताया कि यह माह भगवान शिव को समर्पित होता है।शिव ही रूद्र रूप में सृष्टि का संचालन करते हैं।मान्यता है कि भगवान शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी जिससे प्रसन्न होकर सावन के महीने में भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था।

यही कारण है कि सावन मास शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पूरा मंदिर परिसर में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। इसके लिए जगह-जगह महिला एवं पुरुष बल लगाए गए थे। पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालु गर्भगृह में दर्शन के लिए जा रहे थे। मिला-जुला कर भक्ति पूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक हजारों लोगों ने पुलिस की तत्परता से जलाभिषेक कर शिव दर्शन का लाभ उठाया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment