Bakwas News

बोल बम की नारे से गुंजायमान हुआ सड़कें

करपी,अरवल। इमामगंज करपी शहरतेलपा भया देवकुण्ड पथ पर रविवार की पूरी रात बोलबम की जयघोष से गूंजता रहा। बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है कि उदघोष एवम डीजे की धुन पर थिरकते शिव भक्त कावरिया से करपी की सड़के पटी रही है। रविवार की मध्यरात्रि बाद डाक बमो के करपी से गुजरने का सिलसिला शुरू हुई जो सोमवार की सुबह नौ बजे तक जारी रहा।

 

इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय करपी के परिसर में बनाये गए विशेष विश्राम शिविर भोजन नाश्ता नींबू पानी की व्यवस्था के साथ साथ स्थानीय कलाकार लखन रसिया के द्वारा रात्रि में शिव भक्ति की गीत पर पर लोग झूमते रहे। डाक बमो के लिये चलते चलते नींबू पानी एवम फल दिए जा रहे थे तो पैरों की राहत के लिये टब में गर्म पानी नींबू डाल सड़क पर रखा गया था।

 

 

जिसमे पैर डाल बोलबम की नारा लागते हुए डाक बम बाबा दुधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक के लिये नाचते गाते सिटी बजाते आगे बढ़ रहे थे। सावन माह की दूसरी सोमवारी को लेकर करपी, रोहाई, बकतारी, इमामगंज ,पाठक बिगहा समेत अन्य शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ अहले सुबह देखी गयी जो शाम तक जारी रहा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment