अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल के पर्यवेक्षण एवं दिशा-निदेश में 11 जुलाई से 18जुलाई तक बन्दोबस्त कार्यालय, अरवल में नवनियोजित 57 विशेष सर्वेक्षण अमीनों का मास्टर ट्रेनर के माध्यम से सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवनियोजित अमीनों को पाँच बैचों में विभक्त कर 19 जुलाई से 29 जुलाई तक व्यवहारिक प्रशिक्षण का आयोजन पाँच विभिन्न शिविरों में किया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी द्वारा नवनियोजित अमीनों को निदेशित किया गया है कि प्रशिक्षण को पूरे लगन के साथ आत्मसात करना है और क्षेत्र में जाकर पूरी तत्परता से कार्य को पूर्ण करना है। उक्त व्यवहारिक प्रशिक्षण बन्दोबस्त पदाधिकारी, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, शिविर प्रभारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो द्वारा दिया जा रहा है।