Bakwas News

पूर्व विधायक स्वर्गीय दुलारचंद सिंह यादव गरीबों, दलितों,पिछड़ों एवं वंचितों के आवाज थे – सत्येन्द्र रंजन।

अरवल। लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व विधायक स्वर्गीय दुलारचंद सिंह यादव के 10वीं पुण्यतिथि समारोह ज़िला मुख्यालय के ग्राम मोथा में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि समारोह श्रद्धा पूर्वक मनाई गई । पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया।   उन्होंने पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय दुलारचंद सिंह यादव लोक जनशक्ति पार्टी के समर्पित विधायक थे । वे गरीबों , दलितों , पिछड़ों , शोषितों , वंचितों एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सम्पूर्ण विकासके लिए सड़क से लेकर सदन तक जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे । वे विषम परिस्थितियों में भी लोक जनशक्ति पार्टी के एक अनुशासित सिपाही के तरह डटे रहे ।   लोक जनशक्ति पार्टी के लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान स्वर्गीय दुलारचंद सिंह यादव को स्नेह , प्यार और सम्मान के साथ स्टील विधायक के नाम से पुकारते थे ।   पुण्यतिथि समारोह के मौके धर्मपत्नी कलावती कुंवर , पुत्र विजय क्रांति , लोजपा रामविलास के नेता रामाज्ञा यादव , ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया , रामदेवन पासवान ,अखंड भारती , अमितेश कुमार , वार्ड पार्षद चंचला कुमारी , मानदेव यादव , चंद्रदेव यादव , सजीवन गांधी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए ।

पुलिस ने डकैती कांड का किया सफल उद्वेदन

अरवल । अरवल पुलिस द्वारा 12 घंटे के अंदर डकैती के कांड का किया गया सफल उद्भेदन। चार अपराधियों शंभू कुमार, विनय मांझी,राहुल कुमार एवं नीतीश कुमार को किया गया गिरफ्तार | जानकारी के मुताबिक 26.12.2023 को ट्रक का चालक रमेश सिंह उम्र-37 वर्ष पिता-स्व० लक्ष्मण सिंह ग्राम-कोनी थाना-मुरार, जिला-बक्सर ट्रक पर बड़गाँव टेकारी से धान लोड कर रात्रि 09:30 बजे बक्सर के लिए प्रस्थान किया था।   उक्त ट्रक जब किंजर थानान्तर्गत बारह माईल अतौलह के बीच बड़ा पुल से करीब 100 गज आगे पहुँची थी तभी एक बोलेरो गाड़ी पर सवार 06 अज्ञात अपराधियों के द्वारा ट्रक को रोकवाकर ट्रक पर सवार चालक एवं सह-चालक को बोलेरो में जबरदस्ती बैठाकर धान लोडेड ट्रक को लेकर भाग गया था और चालक एवं सह चालक को बोलेरो से बीच रास्ते में उतार दिया था। तब चालक के द्वारा इसकी सूचना डायल 112 पर दिया गया।   करपी थाना डायल 112 की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर ट्रक चालक एवं सह-चालक को थाना परिसर लाया गया था। उक्त घटना के संबंध में चालक रमेश सिंह के फर्द बयान के आधार पर किंजर थाना काण्ड संख्या 165/23 दिनांक-27.12.2023 धारा-394 भा०द०वि० दर्ज किया गया।   कांड दर्ज होने के बाद अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित गति से कांड का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त सिल्वर रंग का बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-BR02R8078, लूटी गयी ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0-BR44GA1310 (धान राहित), के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। तथा उनके पास से सिल्वर रंग का बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-BR02R8078   लूटी गयी ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0-BR44GA1310 (धान राहित),चार स्मार्ट मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है।छापेमारी टीम में पु०नि० धनंजय कुमार, किंजर थाना। पु०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष कुर्था। पु०अ०नि० रवि रंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष किंजर थाना। पु०अ०नि० जयकिशोर पासवान, प्रभारी प्रहार टीम, अरवल।   पु०अ०नि० सिन्टू कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई, अरवल। तथाप्रहार टीम के सशस्त्र बल एवं किंजर थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

मेहंदिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 249 लीटर विदेशी शराब की बरामद |

अरवल जिले की महेन्दिया थाना की पुलिस को वाहन चेकिंग के दरमयान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । वाहन चेकिंग के दरमयान पुलिस द्वारा एक कार से करीब 249 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि मेहंदिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मेहन्दिया राहुल अभिषेक, पु०अ०नि० कमला यादव एवं मेहन्दिया थाना के सशस्त्र बलों द्वारा एन0एच0 139 पर मेहन्दिया थान गेट के सामने सघन वाहन जॉच अभियान चलाया जा रहा था।   जाँच के क्रम में एक उजला रंग का कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR06DA9352 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक एवं उसपर सवार व्यक्ति गाड़ी को रोककर भागने लग, जिसे पीछा कर थाना गेट से कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया।   पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज कुमार उम्र-28 वर्ष पे०-चुन्नू पटेल सा०-पताही चौक, थाना-सदर जिला-मुजफ्फरपुर तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में अवैध विदेशी शराब रखा हुआ पाया गाया। उक्त वाहन पीछे डिक्की में BLACK TIGER WHISKY 26 पेटी 750 एम०एल० का प्रत्येक पेटी में 12 बोतल एवं डिक्की में खुला हुआ BLACK TIGER WHISKY 20 बोतल कुल-332 बोतल में 249 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।   साथ ही पकड़ाये व्यक्ति सूरज कुमार उम्र-28 वर्ष पे०-चुन्नू पटेल सा०-पताही चौक, थाना-सदर जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में मेहन्दिया थाना कांड सं0-295/2023, दिनांक-28.12.2023, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है।   कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि एसपी मोहम्मद कासिम ने इस कार्य के लिए तेज तर्रार मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक सहित इस कार्य में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को प्रशंसा किया है।

शहीद मेजर के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव पहुंचे पूर्व सांसद

अरवल । जहानाबाद का पूर्व सांसद लोजपा रामविलास केवल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार जिले के लोदीपुर गांव जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोक संतपत परिवार को सांत्वना दिया साथ हैं शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए |पूर्व सांसद ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा-पूरा देश उनके परिजनों के साथ है |शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर ने आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त किया इस दौरान उन्होंने शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर की मां पिता सहित अन्य परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी |उनकी शहादत को नमन किया |   उन्होंने जिला पदाधिकारी से अरवल जहानाबाद मोड को शहीद मनोज कुमार प्रभाकर के नाम करने की मांग की इस दौरान तमाम पार्टी प्रकोष्ठ के अधिकारीगण के साथ, शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर, के गांव लोदीपुर में उनके परिजनों को शांत्वना दिया |सरकार के तरफ से जो भी मुआवजा मिलना है उसे हर संभव समय पर दिलाने के लिए प्रयत्न करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि आपके लिए मेरे दरवाजे दिन-रात खुले हैं शहीद मेजर के परिवार को अगर मैं किसी प्रकार से मदद कर सकूं |यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी इस मौके पर लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, भद्रासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार, शिवकुमार पासवान, दीपक पासवान आदि मौजूद रहे !

धान लदा ट्रक को अपराधियों ने किंजर इलाके से किया अगवा, ट्रक में जीपीएस लगे होने से हुई ट्रक की बरामदगी 

किंजर , अरवल । किंजर थाना क्षेत्र के एनएच 110 स्थित बारह माईल पुल के पास मंगलवार की रात्रि 10:30 बजे बोलेरो पर सवार अपराधियों ने टेकारी से धान लोड कर बक्सर जा रहे ट्रक को पहले रुकवाया फिर चालक से बोला कि साहब गाड़ी के पास बुला रहे हैं चालक को गाड़ी में बैठा लिया फिर उपचालक को बुलाया और उसे भी गाड़ी में बैठा लिया इसके बाद अपराधियों ने चालक एवं उपचालक को करपी थाना क्षेत्र के मंगा विगहा मोड़ के पास सुनसान स्थान पर दोनों को बोलेरो से उतार दिया ट्रक चालक का मोबाइल भी ट्रक में ही छूट गया था ।   फिर चालक उपचालक ने उस रास्ते से आने वाली गाड़ी को रुकवा कर सारी बातों की जानकारी दी फिर वह गाड़ी वाले ने करपी थाना को सूचित किया करपी पुलिस किंजर पुलिस को सूचना दी फिर ट्रक मालिक से मोबाइल पर बात करने पर पता चला की गाड़ी में जीपीएस लगा है और गाड़ी महेंदिया थाना क्षेत्र के नट विगहा के पास खड़ी है महेंदिया एवं किंजर पुलिस ने तत्काल नट विगहा पहुंची वहां ट्रक से धान उतारा जा रहा था पुलिस ने तत्काल ट्रक को बरामद किया और गोदाम में काम करने वाले कर्मचारियों को गिरफ्तार कर थाना लाया है तथा ट्रक को महेंदिया थाने में पुलिस के संरक्षण में रखा गया है ट्रक का नंबर BR44GA 1310 बताया जाता है वही ट्रक चालक रमेश सिंह पिता लक्ष्मण सिंह के लिखित आवेदन पर किंजर पुलिस कार्रवाई कर रही है बोलेरो पर सबार अपराधियों एवं बोलेरो की पहचान करने के लिए पुलिस अनुसंधान कर रही है छापेमारी जारी है इस घटना से रात्रि में चलने वाले वाहनों के संचालकों में खौफ व्याप्त हो गया है।

जहानाबाद लोकसभा बीजेपी प्रभारी बच्चा यादव को अतिथि गृह में बुके देकर सम्मानित करते अरुण यादव

अरवल। भाजपा जहानाबाद लोकसभा प्रभारी श्री बच्चा यादव जी को अरवल अतिथि गृह में बुके देकर सम्मानित करते जिला संयोजक वाणिज्य प्रकोष्ठ भाजपा अरवल पूर्व सैनिक अरुण कुमार यादव और भाजपा के कई कार्यकर्ताओं मौजूद थे भाजपा जिला संयोजक वाणिज्य प्रकोष्ठ अरुण यादव ने कहा कि बच्चा यादव एक ईमानदार एवं सच्चे भाजपा के कार्यकर्ता है |हम लोग उनके साथ मिलकर एक जुट होकर काम करेंगे।

हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक

कुर्था,अरवल। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर सूर्यमंदिर प्रांगण में बुधवार को कई गांव के प्रतिनिधि एवं प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई । इस बैठक के माध्यम से हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को सफल बनाने पर विशेष तौर पर विचार विमर्श किए गए । बैठक की अध्यक्षता युगल किशोर मिश्रा के द्वारा किया गया। उन्होंने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह लक्ष्मी नारायण महाजंग्य 5 मार्च से लेकर 12 मार्च तक चलेगा।   जिसमें 5 मार्च से कथा प्रारंभ होगा वहीं 7 मार्च जल यात्रा 9 मार्च शिव विवाह महोत्सव 12 मार्च को पूर्णाहुति एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ आनंत श्री विभूषित जगदाचार्य परम पूज्य श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज वक्सर के पावन सानिध्य मे आयोजित किया जायगा।   उन्होंने कहा कि इस बैठक के माध्यम से इस लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की सफलता हेतु एवं उससे संबंधित कार्यक्रम किस तरह से संपन्न कराए जाएंगे उसपर विचार विमर्श किए गए।   इस बैठक में खासकर जिला परिषद उपाध्यक्ष यादव कुसुम गणेश प्रतिनिधि पंकज कुमार अनुआ पंचायत के मुखिया मनोज कुमार संतोष कुमार मिश्रा हरे राम मिश्र ओम प्रकाश मिश्रा स्थानीय मुखिया एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।   उपस्थित सभी लोगों ने इस लक्ष्मी नारायण महाज्ज्ञ को सफल बनाने का संकल्प लिया। खासकर इस बैठक में शेरपुर सरवाली कल्याणपुर वंशी रैनाथ मखमीलपुर करवा करपी एवं अन्य कई गांव के प्रतिनिधि हुए।

किसान ने निजी जमीन पर मनरेगा से जबरदस्ती खेत से मिट्टी काटने का लगाया आरोप

कुर्था,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के चमंडी पंचायत स्थित बिथरा गांव निवासी देवेन्द्र कुमार ने निजी जमीन में जबरस्ती खेत से मिट्टी काटकर आल पर मनरेगा से मिट्टी डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मेरे तीन बिघा खेत के आल पर मेरे मना करने के बाद भी मनरेगा से मेरे खेत से मिट्टी काटकर जबरदस्ती आल पर डाल दिया गया जो कहीं न कहीं पंचायत रोजगार सेवक तथा स्थानीय ठेकेदारों की मनमानी को दर्शाता है।   उन्होंने बताया कि किसी भी किसान के सहमति के बिना उसके निजी जमीन पर कार्य नहीं करना है ऐसे में जबरस्ती कार्य करना किसी तरह से जायज नहीं है।उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को लिखित में दूंगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रखंड पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा पक्षपात:- सुधीर शर्मा

कुर्था,अरवल। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को बारा पंचायत एवं सचई पंचायत पहुंची। इस दौरान सचई पंचायत में इस संकल्प यात्रा का मुखिया किशोरी साव द्वारा स्वागत किया गया वहीं बारा पंचायत में मुखिया नदारद रही उनके जगह पर मुखिया पति ने संकल्प यात्रा रथ का स्वागत किया।   इस अवसर पर उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने एवं स्वच्छ भारत भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई गई। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल तो लगाए गए लेकिन पंचायत में प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण दोनों पंचायतों में लोगों की स्टॉल पर भीड़ नहीं देखी गई मुश्किल से एक से डेढ़ सौ लोग ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जिसमें आधे जीविका दीदियों का भीड़ रहा।हालांकि कार्यक्रम में लोगों ने एलईडी वैन के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। ड्रोन प्रणाली से नैनो यूरिया खाद का प्रयोग करने की प्रक्रिया को भी बारीकी से देखा।   इस मौके पर सचई पंचायत में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा,जिला महामंत्री रामाशीष दास, खालिक अंसारी, इंजीनियर मोहम्मद मेराजुद्दीन ने प्रखंड के अधिकारियों पर भेदभाव करने की आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। जहां इस यात्रा की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।   लेकिन बिहार सरकार के प्रखंड स्तरीय कुछ पदाधिकारीयों की पक्षपाती रवैया के चलते विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बारा पंचायत एवं सचई पंचायत में लोगों में प्रचार प्रसार नहीं किया गया जिसके कारण इस दोनों पंचायतों में कार्यक्रम में लोगों की जानकारी नहीं रहने के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के इशारे पर जान बूझकर इस कार्यक्रम को फ्लॉफ किया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद का किया गया बैठक

अरवल । श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र नूतन मंदिर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा निर्मित पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम दक्षिण बिहार अरवल पूजित अच्छत वितरण कार्यक्रम के लेकर बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर अरवल में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शैलेश चौरसिया के द्वारा एक बैठक किया गया इस बैठक में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम पर चर्चा हुआ आगामी एक जनवरी से पंद्रह जनवरी तक अरवल जिला के सातों मंडल के प्रत्येक घरों में अक्षत वितरण हेतु योजना बनाया गया।   सातों मंडल में कलश और अक्षत 27 दिसंबर को भेज दिया जाएगा 22 जनवरी को अरवल जिला के सभी मठ मंदिर में सुबह भजन कीर्तन एवं संध्या में घी का पांच दीपक सभी घरों में जलने का निर्णय लिया गया इस मौके पर अरवल पूर्व विधायक चितरंजन कुमार जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजय कुमार गौ रक्षा प्रमुख इंदल सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा सुरेंद्र चौधरी, शंकर साहनी सोनू कुमार शामिल थे।