किंजर , अरवल । किंजर थाना क्षेत्र के एनएच 110 स्थित बारह माईल पुल के पास मंगलवार की रात्रि 10:30 बजे बोलेरो पर सवार अपराधियों ने टेकारी से धान लोड कर बक्सर जा रहे ट्रक को पहले रुकवाया फिर चालक से बोला कि साहब गाड़ी के पास बुला रहे हैं चालक को गाड़ी में बैठा लिया फिर उपचालक को बुलाया और उसे भी गाड़ी में बैठा लिया इसके बाद अपराधियों ने चालक एवं उपचालक को करपी थाना क्षेत्र के मंगा विगहा मोड़ के पास सुनसान स्थान पर दोनों को बोलेरो से उतार दिया ट्रक चालक का मोबाइल भी ट्रक में ही छूट गया था ।
फिर चालक उपचालक ने उस रास्ते से आने वाली गाड़ी को रुकवा कर सारी बातों की जानकारी दी फिर वह गाड़ी वाले ने करपी थाना को सूचित किया करपी पुलिस किंजर पुलिस को सूचना दी फिर ट्रक मालिक से मोबाइल पर बात करने पर पता चला की गाड़ी में जीपीएस लगा है और गाड़ी महेंदिया थाना क्षेत्र के नट विगहा के पास खड़ी है महेंदिया एवं किंजर पुलिस ने तत्काल नट विगहा पहुंची वहां ट्रक से धान उतारा जा रहा था पुलिस ने तत्काल ट्रक को बरामद किया और गोदाम में काम करने वाले कर्मचारियों को गिरफ्तार कर थाना लाया है तथा ट्रक को महेंदिया थाने में पुलिस के संरक्षण में रखा गया है ट्रक का नंबर BR44GA 1310 बताया जाता है वही ट्रक चालक रमेश सिंह पिता लक्ष्मण सिंह के लिखित आवेदन पर किंजर पुलिस कार्रवाई कर रही है बोलेरो पर सबार अपराधियों एवं बोलेरो की पहचान करने के लिए पुलिस अनुसंधान कर रही है छापेमारी जारी है इस घटना से रात्रि में चलने वाले वाहनों के संचालकों में खौफ व्याप्त हो गया है।