अरवल। भाजपा जहानाबाद लोकसभा प्रभारी श्री बच्चा यादव जी को अरवल अतिथि गृह में बुके देकर सम्मानित करते जिला संयोजक वाणिज्य प्रकोष्ठ भाजपा अरवल पूर्व सैनिक अरुण कुमार यादव और भाजपा के कई कार्यकर्ताओं मौजूद थे भाजपा जिला संयोजक वाणिज्य प्रकोष्ठ अरुण यादव ने कहा कि बच्चा यादव एक ईमानदार एवं सच्चे भाजपा के कार्यकर्ता है |हम लोग उनके साथ मिलकर एक जुट होकर काम करेंगे।
