अरवल । जहानाबाद का पूर्व सांसद लोजपा रामविलास केवल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार जिले के लोदीपुर गांव जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोक संतपत परिवार को सांत्वना दिया साथ हैं शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए |पूर्व सांसद ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा-पूरा देश उनके परिजनों के साथ है |शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर ने आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त किया इस दौरान उन्होंने शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर की मां पिता सहित अन्य परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी |उनकी शहादत को नमन किया |
उन्होंने जिला पदाधिकारी से अरवल जहानाबाद मोड को शहीद मनोज कुमार प्रभाकर के नाम करने की मांग की इस दौरान तमाम पार्टी प्रकोष्ठ के अधिकारीगण के साथ, शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर, के गांव लोदीपुर में उनके परिजनों को शांत्वना दिया |सरकार के तरफ से जो भी मुआवजा मिलना है उसे हर संभव समय पर दिलाने के लिए प्रयत्न करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि आपके लिए मेरे दरवाजे दिन-रात खुले हैं शहीद मेजर के परिवार को अगर मैं किसी प्रकार से मदद कर सकूं |यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी इस मौके पर लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, भद्रासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार, शिवकुमार पासवान, दीपक पासवान आदि मौजूद रहे !