कुर्था,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के चमंडी पंचायत स्थित बिथरा गांव निवासी देवेन्द्र कुमार ने निजी जमीन में जबरस्ती खेत से मिट्टी काटकर आल पर मनरेगा से मिट्टी डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मेरे तीन बिघा खेत के आल पर मेरे मना करने के बाद भी मनरेगा से मेरे खेत से मिट्टी काटकर जबरदस्ती आल पर डाल दिया गया जो कहीं न कहीं पंचायत रोजगार सेवक तथा स्थानीय ठेकेदारों की मनमानी को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि किसी भी किसान के सहमति के बिना उसके निजी जमीन पर कार्य नहीं करना है ऐसे में जबरस्ती कार्य करना किसी तरह से जायज नहीं है।उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को लिखित में दूंगा।