Bakwas News

माले नेता सुनील चंद्रवंशी को अपराधियों ने मारी गोली, मौत

अरवल । बैखौफ अपराधियों ने भाकपा माले नेता को गोलियों से भून डाला। घटना अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के इमामगंज-करपी पथ पर कोचहासा गांव के समीप की है जहां सोमवार की देर शाम अपराधियो ने माले नेता सुनील चंद्रवंशी को ताबड़तोड़ चार से पांच गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। करपी से घर लौटने के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान करपी थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा निवासी भाकपा नेता 52वर्षीय सुनील चंद्रवंशी के रूप में की है| सुनील चंद्रवंशी पूर्व में नक्सली एरिया कमांडर के रूप में चर्चित थे। अभी वह भाकपा माले पार्टी से जुड़े हुए हैं।   घटना की सूचना मिलते ही किंजर थाना अभिलम्ब घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल की जाँच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना स्थल से एक मैंगजिन एवंं एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील एव F.S.Lकी टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी जारी है। स्थिति शांतिपूर्ण है।

अवैध रूप से बालू लदा तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

अरवल । परासी थाने की पुलिस ने पिपरा बंगला के समीप से अवैध रूप से बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जप्त किया है। इस संबंध में पारसी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि बालू माफियाओं द्वारा अमरा बालू नदी घाट से अवैध बालू खनन कर बेचा जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाई करते हुए अमरा बालू नदी घाट से बालू लोड कर जा रहे तीन ट्रैक्टर को पीछा कर पिपरा बंगला के समीप से जप्त कर थाना परिसर लाया गया है। जप्त ट्रैक्टर की सूचना खनन  पदाधिकारी को दी गई है।   थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के आने के उपरांत तीनों ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर अग्रेतार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस को पीछे करते देख चालक रात्रि का फैदा उठा कर गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया मालूम हो कि परासी थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं के द्वारा लगातार अवैध बालू खनन किया जा रहा है। अगर इसी तरह पुलिस सक्रिय रही तो अवैध खनन पर विराम लग सकता है।

राजद कार्यकर्ता दुबारा लाना चाहते हैं जंगलराज

अरवल । राजद सांसद सुधाकर सिंह को कैमूर के रामगढ़ थाना के थाना अध्यक्ष ने हड़काया था |दरअसल, बीते दो सितंबर 2024 को किसी शख्स ने मोबाइल नंबर से फोन कर आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह के साथ अभ्रद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत सुधाकर सिंह ने उसी दिन रामगढ़ थाना प्रभारी को लिखित रूप में दर्ज कराई लेकिन आरजेडी सांसद का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। जब सांसद सुधाकर सिंह ने थानेदार से केस का स्टेटस पूछा। बिहार के रंगबाज थानेदार ने एक्शन लेने के बजाए सांसद को ही हड़काया था|जिसको लेकर भाजपा के कोसी प्रमंडल के प्रभारी सह अरवल जिला के क्षेत्रीय नेता सतेंद्र कुमार राय ने निशान साधते हुए कहा कि राजद के जितने भी विधायक, सांसद है, वहीं दिन को लेकर चलते हैं।   जंगल राज में लालू- राबड़ी के सरकार थी जिस तरह उनके नेता लोग थाना में बैठकर गाड़ी लूटवाना डकैती करवाना चोरी करवाने का काम करते थे, यह सुशासन की सरकार है नीतीश कुमार विजय सिन्हां,सम्राट चौधरी एनडीए की सरकार है | गुंडा सांसद हो या विधायक यहां किसी को चलने वाला नहीं है | आप जनता के सांसद है आप जनता काम कीजिए यदि आप अपराधी बनिएगा तो थानेदार आपको आरती दिखाएगा, थानेदार अच्छा किया|

अनुमंडल न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बार एशोसिएशन की बैठक

बिक्रमगंज अनुमंडल न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बिक्रमगंज बार एशोसिएशन की बैठक अनुमंडल न्यायालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज ने किया। बैठक में शामिल अनुमंडल न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं ने अनुमंडल न्यायालय में कार्यरत कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने कहा कि फाइलिंग के लिए ओटीपी के लिए पेशी के लिए, यानी कोई काम बिना पैसा लिए यहां के कर्मी नहीं करते हैं। कार्यालय में नाजायज क्लर्क नाजायज वसूली और बढ़ चढ़ कर करते हैं। एफिडेविट भी बिना पैसे का नहीं होता है। कुछ अधिवक्ताओं ने कर्मियों पर अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।   संघ के अधिकारियों ने एसडीएम के उपस्थित नहीं रहने से बैठक में निर्णय लिया कि इस सबंध में एसडीएम को सोमवार को बिंदुवार अवगत कराया जाए। उनसे कार्यप्रणाली में सुधार लाने कर्मियों व अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक निर्देश व कार्रवाई का अनुरोध करने की बात कही गई। साथ ही संघ के अधिकारियों ने कहा कि इसके बावजूद यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में संघ के महासचिव रविरंजन सिंह, पूर्व अध्यक्ष उमेश प्रसाद मिश्र, केदारनाथ सिंह, पूर्व महासचिव वैजनाथ सिंह, विजय सिंह, नागेंद्र सिंह, अजय सिंह, मैथिली शरण पाठक सहित कई अधिवक्ता शामिल थे।

बिक्रमगंज में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की धूमधाम से मनी जयंती

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल एएस कालेज रोड बिक्रमगंज सहित सभी शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।   छात्र छात्राओं स्वर्गीय कृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं केक काट कर खुशियां मनाई। उक्त अवसर पर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के एनएसएस समन्यवक, महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में महाविद्यालय कर्मियों सहित छात्र-छात्राओं ने सेमिनार हॉल में उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर याद किया।   महाविद्यालय शिक्षकों को प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। अवसर पर डॉ. मनीष ने सभा संबोधन में ने कहा कि हमारे जीवन में हमें हर दिन कुछ न कुछ सीखने की आवश्यकता होती है। जो शिक्षा हमें सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। साथ ही डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षित और युवा नेतृत्व ही सिस्टम को सही तरीके से समझने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने कार्य किया था। जो शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले महान शिक्षाविदों के रूप में जाने गए।   वहीं मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल बिक्रमगंज में छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया। छात्र छात्राओं ने अपने गुरूजनों उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिया। वहीं विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।   इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में प्रोफेसर बीर बहादुर सिंह, डॉ.अरविंद सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह,अजय सिंह, बलवंत सिंह, रमेश कुमार, दिनेश सिंह, पवन उपाध्याय, शशि प्रसाद व मंटू चौधरी, अभय सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रविंद सिंह, परवेज खां सहित समस्त महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थें। वहीं मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल बिक्रमगंज में प्राचार्य अनीता गुप्ता, उपप्राचार्य अंजली सिन्हा, सुरभी कुमारी, सिमरन कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्रा उपस्थित थे।

अवैध रूप से ओवरलोडेड बालू लदे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

अरवल । अवैध खनन को लेकर परसी थाने के पुलिस सख्त है इसी कड़ी में पुलिस ने करवाई करते हुए बाथें सोन नदी घाट के समीप से अवैध रुप से बालु लोडेड एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।   इस संबंध में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि सुबह पांच बजे गस्ती के दौरान बाथे सोन नदी घाट की और से अवैध रुप से बालू लोडेड ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो ट्रैक्टर चालक अपनी स्पीड को बढ़ा कर गाड़ी को भागने लगा ,लेकिन पुलिस के द्वारा पीछा करने के उपरांत बालू के साथ ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। वहीं पुलिस को पीछा करते देख ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया।  फिलहाल पुलिस गाड़ी मालिक की पहचान करने जुट गई है। 

पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न कांडो के 19 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अरवल । अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाया जा रहा है अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडों के 19 आरोपितों को गिरफतार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।   एसपी राजेंद्र कुमार भील के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में मध्यनिषेध मामले में 01व 18 वारंटी शामिल है।

अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी करने जा रही पुलिस वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, एक की मौत

अरवल। अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी करने जा रही कुर्था थाने की पुलिस गाड़ी ने बाइक सवार दो युवक को रौंदा। जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| जबकि दूसरा घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था थाने के पुलिस व एएलटीएफ की टीम तीन गाड़ी काफिले के साथ अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी करने के लिए जा रही थी, इसी दौरान एसएच 69 ढोंढ़रा पुल के समीप सामने से आ रही बाइक से कुर्था थाने की पुलिस गाड़ी से जोड़दार टक्कर हो गई |जिसमें एक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है|हादसे के बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। साथ ही सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की गई। मृतक की ढोंढ़रा टोला के मुसन बिगहा निवासी सरयू यादव के (26 )वर्षीय पुत्र विमल यादव के रूप में हुई है। वहीं, घायल सुदामा यादव के (24 )वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में कि गई है|फिलहाल घायल युवक को कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।   गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने थाने का मेन गेट बंद कर दिया। लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एसएच 69 सड़क ढोंढ़रा मोड़ को जाम कर दिया। फिलहाल अलग-अलग थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है| वहीं इस हादसेेेे के बाद गांव में मातम पसरा है।

भारतीय जनता पार्टी के कई कर्तव्यनिष्ट और ईमानदार छवि के नेता पार्टी के लिए समर्पित

अरवल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई ऐसे वरिष्ठ नेता है।जो लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए निस्वार्थ और कर्तव्य निष्ठ होकर पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं। जैसे श्रीकांत शर्मा, वेंकटेश दुबे, भारद्वाज गिरी जैसे पार्टी के नेता कई सालों से पार्टी का झंडा उठाने से लेकर दरी बिछाने का काम करते आ रहे हैं। लेकिन बदले में इन लोगों का पार्टी से ना तो कुछ मांग होती है ।   और ना ही कोई शिकायत जब हमारी बात श्रीकांत शर्मा से हुई तो उन्होंने बताया कि हमारा परिवार ही जनसंघ काल से जुड़ा हुआ है।ना तो अभी तक मैं किसी नेता के साथ फोटो खिंचवाता हूं।और ना ही पैर छूता हू। हमारे द्वारा पार्टी द्वारा जो भी कार्यक्रम करने के लिए आदेश दिया जाता है। उतना ही मैं करता हूं।और मैं आगे भी भारतीय जनता पार्टी के लिए सदैव करता रहूंगा।

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने पौधरोपण कर मनायी अपना जन्मदिन

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बिक्रमगंज प्रतिज्ञा ने नोनहर पंचायत सरकार भवन में अपने सहयोगी पदाधिकारी और कर्मियों के साथ मिलकर अपना जन्मदिन पौधरोपण कर मनाया। इस दौरान केक काटने के उपरांत अमृत सरोवर नोनहर के तट पर पौधरोपण किया। और पौधे को वृक्ष बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया।   इस मौके पर नोनहर पंचायत के मुखिया आभा देवी, कानूनगो नेहा कुमारी ग्राम कचहरी सचिव अनिल पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता, रवि पटेल, हृदया पासवान, सुरेन्द्र पासवान, अमीन राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, फैजल अजीज, नीतीश कुमार, अनुराग सिंह कुशवाहा, विवेक कुमार, सुरभी कुमारी, रम्भा कुमारी, सहित कई लोग उपस्थित थे। सभी ने उनके जन्मदिन पर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।