अरवल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई ऐसे वरिष्ठ नेता है।जो लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए निस्वार्थ और कर्तव्य निष्ठ होकर पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं। जैसे श्रीकांत शर्मा, वेंकटेश दुबे, भारद्वाज गिरी जैसे पार्टी के नेता कई सालों से पार्टी का झंडा उठाने से लेकर दरी बिछाने का काम करते आ रहे हैं। लेकिन बदले में इन लोगों का पार्टी से ना तो कुछ मांग होती है ।
और ना ही कोई शिकायत जब हमारी बात श्रीकांत शर्मा से हुई तो उन्होंने बताया कि हमारा परिवार ही जनसंघ काल से जुड़ा हुआ है।ना तो अभी तक मैं किसी नेता के साथ फोटो खिंचवाता हूं।और ना ही पैर छूता हू। हमारे द्वारा पार्टी द्वारा जो भी कार्यक्रम करने के लिए आदेश दिया जाता है। उतना ही मैं करता हूं।और मैं आगे भी भारतीय जनता पार्टी के लिए सदैव करता रहूंगा।
I found this website while looking for a psychic in Türkiye, it’s amazing.