Bakwas News

लाखों रुपए की लागत से बना मुख्य द्वार का ग्रेनाइट पत्थर उखड़ने लगा

अरवल किंजर प्लस टू उच्च विद्यालय का मुख्य द्वार लगभग 50 वर्ष पूर्व बनाया गया था जो जनवरी 2023 तक ज्यों कि त्यों बरकरार था लेकिन वर्तमान विद्यालय प्रबंधन समिति ने उस भव्य द्वार को तोड़कर आधुनिक ग्रेनाइट पत्थर का द्वार लाखों रुपए की लागत से बनाया गया।   गत 26 फरवरी 2023 को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक बागी कुमार वर्मा के द्वारा उद्घाटन भी हुआ जिसका शीला पट्ट भी लगा हुआ है लेकिन गनीमत है कि नए मुख्य द्वार का विद्यालय के तरफ वाला हिस्सा का कई ग्रेनाइट पत्थर उखड़कर कई माह पूर्व से ही गिरा हुआ है इस तरह के निर्माण कार्य पर कई लोगों ने प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। साथ ही जिला अधिकारी महोदया अरवल से अभिलंब जांच कराने की मांग भी उठ रही है।   इस संदर्भ में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर कौशलेंद्र नारायण जो इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं का कहना है कि मैं मगध क्षेत्र के आयुक्त से इस मामले की जांच करने का पत्र लिखुंगा ताकि सरकारी विद्यालय के कोष का गलत इस्तेमाल नहीं हो उन्होंने जोर देकर कहा है कि आखिर मुख्य द्वार के निर्माण के दो माह बाद से ही चिपकाए गया काले रंग का ग्रेनाइट पत्थर क्यों बारी-बारी से कबड़ कर गिरने लगा जिससे मुख्य द्वार का खुबसूरती भी प्रभावित हो रही है।

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन

Arwal। राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती के अवसर पर चाणक्या ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन संस्थान के सभागार में बन्धु एंटरटेनमेंट पटना,के द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार कुन्दन मुख्य वक्ता के रूप में डॉ कुमार विमलेंदु सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में समीर परिमल एवं डाॅ अशोक गगन एवं बड़ी संख्या में चाणक्या संस्थान के कर्मचारी और छात्र/छात्राएँ मौजूद थे ।   आमंत्रित कवियों /शायरों में समीर परिमल,मो नसीम अख़्तर, डॉ कुमार विमलेंदु सिंह ,डॉ रुबी भूषण ,आराधना प्रसाद ,श्वेता ग़ज़ल ,अविनाश भारती ,रवि किशन,अविनाश बंधु, अमृतेश मिश्रा ,विकास राज, सत्य प्रकाश, अनिकेत पाठक ने एक से बढ़कर एक रचनाओं की बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसपर श्रोताओं की तालियाँ लगातार बजती रहीं। अध्यक्षता नामचीन शायर संजय कुमार कुंदन ने एवं संचालन शायर और साहित्यकार मो नसीम अख़्तर ने किया। सभी आंगतुक अतिथियों को फूलबुके,शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर डाॅ अशोक गगन ने भविष्य में भी बन्धु एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इसी तरह के और भी साहित्यिक आयोजन करने का आश्वासन दिया और कहा कि अपने संस्थान के प्रांगण में राष्ट्र कवि दिनकर जी की प्रतिमा भी स्थापित किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन बन्धु एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष अविनाश बन्धु ने किया।

श्रम अधीक्षक के खिलाफ नाई संघ ने बिगुल फूंका

अरवल राष्ट्रीय नाई महासभा जिला सभा का बैठक विमल ठाकुर के सैलुन दुकान पर सम्पन्न हुआ। बैठक में श्रम अधिक्षक अरवल के द्वारा रिशु राज हेयर कटिंग सैलून को उचित मजदूरी माँगने (लेने) पर श्रम अधिक्षक द्वारा सैलून को निबंधन हेतु नोटिस निर्णत किया गया है। यह बिहार का पहला जिला है नाई कामेश्वर ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्रम अधिक्षक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते श्रम अधिक्षक ने दबंग का परिचय दे रहे हैं और गरीब नाई जाति का स्वरोजगार छीनने का प्रथम प्रयास का श्री गणेश किया गया है ।   अरवल जिला नाई समाज उक्त निर्णय को एक तरफा करवाई करार दिया है। बार बार अन्य प्रकार के किसी भी दुकानदार को ऐसा करवाई न कर, नाई जाति को टारगेट करना उक्त पदाधिकारी के लिए अशोभनीय है। इस कार्य हेतु अरवल जिला नई संघ चोर निंदा करता है। 

चंद्रयान की सफलता को लेकर दुर्गावती भाग 2 के जिला परिषद सदस्य दीपक यादव ने वैज्ञानिकों को दिया बधाई

कैमूर जिले के दुर्गावती भाग 2 के जिला परिषद सदस्य दीपक यादव के द्वारा जिला परिषद समीती की बैठक में‌ मिशन चंद्रयान के सफलता को लेकर वैज्ञानिकों को बधाई दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के इस उपलब्धि से जहां पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है वही विश्व के सभी देश भारत के इस सफलता को लेकर सराहना कर रहे हैं।

 

बताते चलें कि दिन शनिवार को जिला परिषद कार्यालय भभुआ में जिला परिषद समिति की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें पहुंचे दुर्गावती भाग 2 के जिला परिषद सदस्य दीपक यादव के द्वारा अपने संबोधन में चंद्रयान की सफलता को लेकर देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

 

बताते चले की दीपक यादव कैमूर जिले के सभी जिला परिषद सदस्यों में सबसे कम उम्र के नौजवान जिला परिषद सदस्य हैं जिनके द्वारा अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। युवा होने के नाते युवाओं को लेकर उनकी काफी पहल रहती है । जिला परिषद सदस्य दीपक यादव एक युवा है। जिनके अंदर समाज सेवा का जोश भरा हुआ है और लोगों की सेवा में रात दिन तत्पर रहते हुए अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।

 

इसी क्रम में जब जिला परिषद समिति की बैठक आयोजित की गई तो युवा होने के नाते मिशन चंद्रयान की सफलता को लेकर लोगों के बीच जो उत्साह दिख रहा है । उस अंतरात्मा की आवाज को वे रोक नहीं पाए और समिति की बैठक में ही मिशन चंद्रयान के सफल परीक्षण को लेकर वैज्ञानिकों को बधाई और शुभकामना दिया।

 

इससे प्रतीत होता है कि देश के युवाओं की सोच की तरह जिला परिषद सदस्य दीपक यादव भी सोच रखते हैं कि आज देश के वैज्ञानिक जिस तरक्की के मुकाम पर पहुंच रहे है उसे नकारा नहीं जा सकता है। हमारे देश के वैज्ञानिक अपने अथक प्रयास से देश का नाम रौशन कर रहे हैं ।‌ वही देश को एक नई उंचाई और उपलब्धि भी दिलाने का काम कर रहे हैं।

विपक्ष की आवाज को आम जनता तक पहुंचने से रोका जा रहा है: डॉ धनंजय शर्मा

अरवल भारत जोड़ो यात्रा के पहली वर्षगांठ पर कल सभी जिला मुख्यालयों में होने वाले पदयात्रा के संबंध आज जिला कांग्रेस कार्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष इसी 7 सितम्बर को कन्याकुमारी से अपने भारत जोड़ो यात्रा का प्रारंभ किया था। लगभग 4 हजार किलोमीटर की यात्रा उन्होेंने कई राज्यों को पार करके काश्मीर में पुरा किया. इस दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिला, यात्रा का उद्देश्य था कि आज देश की मीडिया गोदी मिडिया बन गई है, कुछ को छोड़कर बाकी मिडिया वाले बिपक्ष की बातों को न तो छापती है और न दिखाती है, लोकसभा में जब राहुल गांधी सहीत बिपक्ष के नेता बोलते हैं तो उनके माईक को बंद कर दिया जाता है। बिपक्ष के आवाज को आम जनता तक पहुंचने से रोका जा रहा है ऐसी स्थिति में राहुल गांधी ने इस पदयात्रा के माध्यम से वे सिधे आम अवाम से मिले और उनकी समस्याओं से रु ब रु हुए. आम भारत वासी काफी खुश हुए। भारत भर में राहुल गांधी की यात्रा से एक नई ऊर्जा पैदा हुई, और भारत भर के लोग राहुल गांधी के प्रति लोगों का रुझान बढा है।   उसी के याद में कल अरवल स्थित श्रीगांधी पुस्तकालय के महात्मा गांधी के मुर्ति पर माल्यार्पण करके यात्रा प्रारंभ किया जाएगा और कचहरी परीसर स्थित बाबा साहब अम्बेडकर जी के मुर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा को समाप्त किया जाएगा।   आज के प्रेस वार्ता में कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, मोहिउद्दीन अंसारी, अरुण कुमार भारती, लालमणी भारती, असलम अंसारी, भी मौजूद थे।

फेसबुक पर जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल को लेकर अफवाह फ़ैलाने वाले पर साईबर थाने मे प्राथमिकी दर्ज

कैमूर जिले के  जिला परिषद सदस्य विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने फेसबुक पर अफवाह फ़ैलाने वाले पर साइबर थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के जिला परिषद सदस्य भभुआ  विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल 4 सितंबर को वाराणसी में अपने भाई के पुत्र पुत्री को हॉस्टल में छोड़ने के लिए गए हुए थे।

 

वापसी के क्रम में वाराणसी के सिगरा के आसपास एक मोटरसाइकिल पर दो सवार शराब के नशे में धुत होकर टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों ने सिगरा थाना के सहयोग से दोनों लोगों को आपस में मिलाया गया। दूसरी तरफ रामगढ़ पंचायत के नाम पर फेसबुक पर कैमूर के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के विवादित खबर को चलाया जा रहा है।

 

जिला पार्षद विकास सिंह ने साइबर थाना अध्यक्ष कैमूर भभुआ शिव शंकर कुमार एस डीपीओ को लिखित आवेदन दिया है। साइबर थाना अध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने प्राथमिक दर्ज करते हुए प्रेस को बताया कि रामगढ़ फेसबुक के नाम पर जो वीडियो चल रहा है कंप्यूटर से बनाया हुआ एक गेम है।

 

उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करके जेल के सलाखों में डाला जाएगा। जिला परिषद सदस्य सह बसपा के प्रदेश महासचिव ने अपने आवास पर प्रेस आयोजित करके कहा कि मेरी लोकप्रियता को देखते हुए स्थानीय असामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा एक सोची समझी राजनीति के तहत मुझे बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साइबर थाना के द्वारा बदनाम करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

चालू हुआ लरमा पंप कैनाल किसानों में खुशी की लहर

कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा के विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के निर्देश पर लरमा पंप कैनाल पहुंचा राजद का शिष्टमंडल जहां पर एक पंप कैनाल को चालू कराया गया। जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई किसानों को अब यह उम्मीद जग गई कि उनके खेत में धान की रोपाई का कार्य संपन्न हो जाएगा।   बताते चलें कि कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड का लरमा और विश्वकर्मा पंप कैनाल कर्मनाशा नदी का जलस्तर कम होने की वजह से बंद पड़ा था इस मामले को संज्ञान में आते ही रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा पदाधिकारियों से बात करके बांध से कर्मनाशा नदी में पानी छुड़वाया गया। इसके बाद राजद के शिष्टमंडल को लरमा पंप कैनाल‌ पर भेजा गया जहां पर नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद एक पंप कैनाल को चालू कराया गया।   वही इस संबंध में जानकारी देते हुए राजद के प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खान एवं प्रखंड प्रभारी अविनाश कुमार सिंह पिंकू के द्वारा बताया गया कि रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह के द्वारा दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई कि कर्मनाशा नदी में बांध से पानी छूट गया है आप लोग लरमा पंप कैनाल पर जाइए और वहां पर पंप को चालू कराइए इसके बाद हम लोग लरमा पंप कैनाल पर पहुंचे हैं जहां पर एक पंप को चालू कर दिया गया है। नदी का जलस्तर बढ़ रहा है शाम तक दो पंप चालू हो जाएगा ।   इस मौके पर जेवरी पंचायत प्रभारी एनाम खान , लियाकत खान ,अजय सिंह , सोनू सिंह , खेदारू खरवार आसिम खान , महेंद्र सिंह , दामोदर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

भारत सरकार के दिवंगत केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा-सत्येंद्र रंजन

अरवल ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि कल ही 05 जुलाई 2023 को लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक भारत सरकार के दिवंगत केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान के 77 वीं जयंती डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वाचनालय भवन अरवल में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा ,   उन्होंने कहा कि जयंती समारोह में पार्टी के पदाधिकारियों एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमलोग भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदर्शों एवं विचारों को सुनकर आत्मसात करे और उनके बताये रास्ते पर चलकर ही प्रदेश एवं देश मजबूत होगा ।

तीसरी बार जिला अध्यक्ष बने डॉक्टर धनंजय शर्मा

जिला कांग्रेस कमेटी के तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अरवल कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं. जिलाध्यक्ष बनायें जानें की खबर सुनते ही अरवल के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई. जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्षगण कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव, मोहिउद्दीन अंसारी, प्रवक्ता मो जावेद अख्तर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय कुमार सिंहा, नईम अंसारी, अरूण कुमार भारती, लालमणी भारती, सेजाम खान, इसलाम अंसारी, नुरैन जौहर, भोलानाथ गोस्वामी, खुर्शीद आलम, सुरेंद्र यादव, हाजी इसलाम अंसारी, अमन मुस्तफा, प्रिंस अख्तर, कृष्णमुरारी कुमार, गोलू शर्मा, जयजीत कुमार, इमरान खान, ने लगातार तीसरी बार अरवल कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, राष्ट्रीय और सर्वमान्य नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश प्रभारी इसके लिए अभार प्रकट करतें हैं,।   कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रतिनिधि एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने हर तरह से योग्य, संघर्षशील, संगठन संचालन में परिपुर्ण, अरवल जिले में कांग्रेस पार्टी को उंचाई तक पहुंचाने वाले मृदुभाषी डॉ धनंजय शर्मा को फिर से जिले का कमान देकर जिला कांग्रेस को बिस्तारित और संगठित रहने के प्रति न्याय किया है. डॉ धनंजय शर्मा अपने नेताओं के बिश्वास पर खरा उतरेंगे. पार्टी को जिले में और मजबूत करेंगे,अरवल जिला कांग्रेस का कार्यालय श्रीकृष्ण आश्रम भी आज गर्व कर रही होगी कि उन्हें बनाने वाले पुन: अध्यक्ष बनें है, अरवल में हर ओर खुशी ही नजर आ रही है. डाॅ धनंजय शर्मा को भी तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर बधाई दे रहे है.

विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश सचिव बनाए जाने पर बधाई

करपी (अरवल)। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने संगठन को विस्तार करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश सचिव दिलीप कुमार को पून: प्रदेश में सचिव मनोनीत किया है। वही बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। इन दोनों महत्वपूर्ण जिम्मेवारी जेठियारा ग्राम निवासी दिलीप कुमार को दिए जाने पर जहानाबाद अरवल, कुर्था, करपी एवं किंजर इलाके के जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।   इनके मनोनीत पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को बधाई दी है।   बधाई देने वालों में जहानाबाद जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार उर्फ गोपाल शर्मा, जहानाबाद संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह, अरवल जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, करपी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,अरवल प्रखंड अध्यक्ष केडी सिंह, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार, मिथिलेश कुमार, नवीन पटेल, अरवल व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार आदि शामिल हैं।   इन नेताओं का कहना है कि दिलीप कुमार जैसे ऊर्जावान कार्यकर्ता को जिम्मेवारी देने से पार्टी प्रदेश स्तर पर काफी मजबूत होगी और विस्तार भी होगा l