Bakwas News

छठ पूजा को लेकर Power Sub Station बिक्रमगंज में दो दिनों के लिए बनाये जाएंगे नियंत्रण कक्ष

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिक्रमगंज में छठ पूजा को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत अनुरक्षण एवं संपोषण संबंधित कार्यों का निरीक्षण हेतु कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बताते चलें कि नियंत्रण कक्ष 2 दिनों अर्थात 7 एवं 8 नवंबर के लिए बनाये गए हैं। इस दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज के विभिन्न प्रशाखा क्षेत्रान्तर्गत सभी छठ घाटों पर भी कर्मियों को प्रतिनियुक्त की जाएगी, जो नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाध विद्युत आपूर्ति बहाल करने में सहयोग करेंगे। विद्युत आपूर्ति नियंत्रण कक्ष का नम्बर : सहायक विद्युत अभियंता : 7763814621 कनीय विद्युत अभियंता : 7763814400 पावर हाउस बिक्रमगंज : 7763818167 पावर हाउस नोनहर : 9264195188 पर विद्युत आपूर्ति सम्बंधित शिकायत दर्ज करा सकते है।

छठ पूजा को लेकर Powr Sub Station बिक्रमगंज में दो दिनों के लिए बनाये जाएंगे नियंत्रण कक्ष

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिक्रमगंज में छठ पूजा को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत अनुरक्षण एवं संपोषण संबंधित कार्यों का निरीक्षण हेतु कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बताते चलें कि नियंत्रण कक्ष 2 दिनों अर्थात 7 एवं 8 नवंबर के लिए बनाये जाएगा। इस दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज के विभिन्न प्रशाखा क्षेत्रान्तर्गत सभी छठ घाटों पर भी कर्मियों को प्रतिनियुक्त की जाएगी, जो नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाध विद्युत आपूर्ति बहाल करने में सहयोग करेंगे। विद्युत आपूर्ति नियंत्रण कक्ष का नम्बर : सहायक विद्युत अभियंता : 7763814621 कनीय विद्युत अभियंता : 7763814400 पावर हाउस बिक्रमगंज : 7763818167 पावर हाउस नोनहर : 9264195188 पर विद्युत आपूर्ति सम्बंधित शिकायत दर्ज करा सकते है।

Deepawali व गोवर्धन पूजा समाप्त होते हीं बिक्रमगंज में छठ पूजा के तैयारी में जुटे लोग

छठ महापर्व की तैयारी प्रखंड क्षेत्र में जोर-शोर से शुरू हो गई है। घाटों की सफाई और वेदियों का निर्माण तेजी से हो रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों के साथ निकाय और ग्राम पंचायतें व्यवस्था में जुटी हैं। शहरी क्षेत्र में इसकी जिम्मेदारी निकायों ने उठाया है तो ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान अपनी पंचायत में व्यवस्था कराने में जुटे हैं। प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही पुलिस के अधिकारी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए अपनी स्तर से तैयारी में जुट गए हैं। बाजारों में भी रौनक दिख रही तो लोगों में पर्व को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में छठ महापर्व को लेकर काफी उत्साह हैं। चार दिवसीय छठ महापर्व पांच नवंबर मंगलवार से नहाय-खाय के साथ प्रारंभ होगा। आठ नवंबर शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देकर महिलाएं व्रत तोड़ेंगी। पर्व की तैयारियां घाटों की साफ-सफाई से लेकर वेदियों को बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। शहर समेत कस्बों में निकायों के सफाईकर्मी सफाई कार्य में जुट गए हैं। वहीं गांवों में सफाई की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत व पूजा समितियों ने उठा रखी है। रविवार को पूरे दिन शहर के काव नदी, नहर घाट समेत अन्य स्थानों पर छठ घाटों को स्वच्छ करने में जुटे रहे। घाट के किनारे घास की सफाई के अलावा, भूमि का समतलीकरण, वेदियों की पेंटिंग और घाट तक आने जाने-वाले रास्तों पर चूना गिराया जा रहा है। प्रशासन और पूजा समितियों द्वारा छठ घाट पर चाय-पानी की व्यवस्था, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, टेंट, प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ ही आपातकालीन सेवा के लिए फर्स्ट एड की सुविधा भी की जा रही है।

गोड़ारी आईटीआई में चोरी का पुलिस ने किया उद्भेदन एक गिरफ्तार, चोरी के कई समान भी बरामद

काराकाट पुलिस ने गोड़ारी मनोज आईटीआई में चोरी की घटना का उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है और चोरी के समान भी बरामद किया है। इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी निवासी सुनिल सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर दिनांक 30 अक्टूबर की मध्य रात्री में अज्ञात चोरों ने गोड़ारी के बाद रोड में स्थित मनोज आईटीआई का दरवाजा तोडकर अंदर घुसकर सीसीटीवी कैमरा, इन्वर्टर, बैट्री, यूपीएस, डीवीआर, आदि सामनो की चोरी की प्रथमिकी दर्ज हुई थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में कांड के तकनिकी तथा वैज्ञानिक अनुसंधान कर पुलिस ने इस कांड के संदिग्ध काराकाट थाना क्षेत्र के सुकहरा निवासी मंजर आलम उर्फ सोना को गिरफ्तार कर पुछताछ किया। पुछताछ में उसने मनोज आईटीआई में चोरी करने की बात स्वीकार किया तथा उक्त चोरी में संलिप्त अपने अन्य तीन साथी का भी नाम बताया। उसके बताने पर पुलिस ने उसके घर से एक मॉनिटर एल जी कम्पनी, एक मॉनिटर सैमसंग कम्पनी, एक ड्रीलिंग मशीन एक चार्जंग वायर लेनेवो कम्पनी, एक एडॉप्टर जियो कम्पनी का, एक एडॉप्टर एलजी कम्पनी का, एक डीवीडी सीपी पलस, दो सीपी पलस कैमरा छोटा, एक सीपीयू लेनेवो कम्पनी का, एक प्रिंटर एच पी कम्पनी का बरामद किया है जो आईटीआई से चोरी हुआ था। छापेमारी में थानध्यक्ष फूलदेव चौधरी पुअनि मिथिलेश कुमार राम, संजय कुमार ठाकुर, रविभूषण कुमार सिपाही नंदकेश्वर कुमार राम और कौशल कुमार थे। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नासरीगंज थाना कांड संख्या 110/17 का भी अभियुक्त है। पुलिस अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

चोरों ने ITI का ताला तोड़कर की लाखों की चोरी

  प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी के बाद रोड स्थित मनोज प्राइवेट आईटीआई का ताला तोड़ गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने ताले तोड़कर इन्वर्टर, प्रिंटर, जियो फाइबर बॉक्स, दो सीपीयू, ड्रिलिंग मशीन, डीसीसंट मोटर, व सीसीटीवी बॉक्स सहित लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर लिया है। जानकारी होने पर आईटीआई के प्रबंधक सुनील सिंह ने पुलिस को चोरी की सूचना देते हुए अज्ञात चोरों की विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आवेदन दिया है। आवेदन में सुनील कुमार ने बताया कि कालेज के मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर दाखिल होकर अन्य ताले तोड़ कर लाखों की समान व कागजात चोरी कर लिया। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंच अपनी जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने चोरी की घटना की जल्द खुलासा करने की दावा किया। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया की चोरी की मामला में अज्ञात चोरों की विरुद्ध आवेदन मिला है, घटना स्थल पर जाकर जांच किया गया हैं। जल्द ही घटना में संलिप्त सभी चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

खिरिआंव बाजार से Police ने किया देशी महुआ शराब बरामद

कछवा थाना क्षेत्र के खिरिआंव बाजार से पुलिस ने 23.5 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की खिरिआंव बाजार पर देशी महुआ शराब की बिक्री हो रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस खिरिआंव बाजार में पहुंच कर छापेमारी की। पुलिस को आते देख धंधेबाज फरार हो गए। वहां से पुलिस ने 23.5 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। धंधेबाजों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Union Bank ने बच्चों को जीवन में सतर्कता जागरूकता का महत्व बताया*

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बिक्रमगंज द्वारा विजिलेंस अवेयरनेस वीक के अंतर्गत 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसका विषय है “केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा परिकल्पित सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”. युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों उनके परिवार के सदस्यों और आम जनता के बीच पीआईडीपीआई, सतर्कता, ईमानदारी और नैतिकता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यूनियन बैंक, बिक्रमगंज के द्वारा नटवार रोड स्थित मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इसके अंतर्गत चित्रांकन, निबंध लेखन तथा रंगोली प्रतियोगिता हुई।विजयी बच्चों के बीच में पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को आम जीवन में सतर्कता जागरूकता के महत्व से अवगत कराया गया। बच्चों ने दैनिक जीवन में इसका पालन करने की शपथ ली।ब्रांच मैनेजर मो.अजमल के नेतृत्व में यूनियन बैंक शाखा बिक्रमगंज नित्य नए आयामों औऱ बुलंदियों की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक मो. अजमल, लव गुप्ता, रवि शकंर लाल, मनोज कुमार सहित विद्यालय के निदेशक मो.अय्यूब खान, प्राचार्या जेबा प्रवीन, अनिता देवी, अल्का कुमारी, ममता कुमारी, श्वेता कुमारी, अशरफ अली, कुमारी प्रतिमा सुमन, सोनी पांडेय, बीडी पांडेय, एलके पांडेय, रमावती देवी आदि ने शिरकत की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में दीपू कुमार, रानी कुमारी, निफत खातून, अंशिका शर्मा, रहनुमा आफताब, पम्मी कुमारी, राजनंदनी, नाजरीन, आयुषी कुमारी, रिया कुमारी, पंकज कुमार, ओमजी सेठ, फलक नाज, पल्लवी, सरस्वती, अराध्या कुमारी, सौर्य प्रताप, दिव्य प्रकाश, स्वाति, विक्की, अक्शा, पंकज, सोनाक्षी, आतिफ, वसु, गणेश, अमन, मंतशा,अ ब्राहम खान सहित कई थे।

कछवां Police Station परिसर में किया गया शांति समिति की बैठक

कछवा थाना परिसर में दीपावली एवं छठ महा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों के अलावे बहुत से ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बैठक अंचलाधिकारी नासरीगंज और पुलिस निरीक्षक नासरीगंज के नेतृत्व में की गई। अधिकारियों ने दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए अमन चैन बहाल रखने की हर हालत में अपील की गई। साथ हीं कहा गया कि शांति भंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं छठ पूजा समिति के सदस्यों तथा अध्यक्ष ने भी भाग लिया।

Modern कीड्स प्ले स्कूल में किया गया रंगोली कार्यक्रम का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एएस कालेज रोड स्थित मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी छात्र -छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। इस अवसर पर मौजूद स्कूल के निर्देशक सीएम चौधरी ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा और अपने संबोधन में कहा कि यह दीपावली हमे यह सिखाती है कि अहंकार अधर्म और बुराई का अंत निश्चित है और सत्य, धर्म और अच्छाई की हमेशा जीत होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व को अधिकतम पहलु से अवश्य जोड़े और दीपों के साथ-साथ खुद को भी रौशन करें। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्या अनिता गुप्ता, उपप्राचार्य अंजली सिन्हा, शिक्षक सुरभी कुमारी, सिमरन गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्रा उपस्थित थे।

शराब धंधे बाज को Moter Cycle के साथ पुलिस में दबोचा

रोहतास पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहा है सघन जांच अभियान के तहत शराब धंधे बाजों को पकड़े जाने की सूचना आ रही है। इसी क्रम में सोमवार को थाना क्षेत्र काराकाट के अंतर्गत एक धंधे बाज को मोटरसाइकिल के साथ चिल्हा गांव से काराकाट थाने की पुलिस ने धर दबोचा । थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बतलाया कि पकड़े गए युवक के पास से 50 लीटर देसी शराब एवं एक प्लैटिना मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। पकड़े गए युवक के बारे में बतलाया गया कि युवक का नाम गोलू कुमार ग्राम अमरथा टोला थाना काराकाट जिला रोहतास का रहने वाला है। मामले के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।