Bakwas News

मेनू Close
Close

भंडारा में उमड़ा भक्त जनों का सैलाब, श्रीमद् भागवत कथा संपन्न

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां अस्कामिनी मंदिर निर्माण के वर्षगांठ पर आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा संपन्न हो गया। कथा समापन के उपलक्ष पर भव्य भंडारा का आयोजन कराया गया। जिसमें प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्त जनों का सैलाब उमड़ पड़ा। मां अस्कामिनी पूजा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष मंदिर निर्माण एवं मूर्ति स्थापना दिवस पर कथा वाचन का आयोजन कराया जाता है। अध्यक्ष गया लाल जी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में पूरे 8 दिनों तक कथा वाचन राष्ट्रीय कथावाचक ब्रज किशोर चंद्र शास्त्री द्वारा किया जाता है। इस कार्यक्रम से पूरा वातावरण भक्ति में होता है और सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष कथा श्रवण के लिए पहुंचते थे। जिसकी पूर्णाहुति भव्यता के साथ की गई। आयोजित कार्यक्रम में संपूर्ण हिंदू समाज का सद्भाव देखने को मिलता है। कथा के अंतिम दिन निवेदन करते हुए शास्त्री जी ने कहा कि मनुष्य के जीवन में कथा का अत्यंत महत्व है। कथा के भाव में जीवन यापन करने वाला व्यक्ति पशुता को प्राप्त करता है। सद्बुद्धि सद्कर्म एवं सद्गति के लिए श्रीमद् भागवत कथा सहित अन्य कथाओं का श्रवण मानव को करना चाहिए। पूजा समिति द्वारा शास्त्री जी का विदाई संस्कार स्वरूप किया गया।

Leave a Comment