काराकाट पुलिस ने हत्या के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। 18 मार्च को समय करीब 4 बजे संध्या में वीरेंद्र मुसहर अपने जीजा पंचरतन मुसहर के साथ लकड़ी चुनने के लिए काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकसिल बाल पर गए थे । चिकसिल बाल पर नारद यादव के गेहूं खेत के मेड़ पर लगे शिरिस के पेड़ से सूखा लकड़ी तोड़ने के क्रम में नारद यादव के द्वारा वीरेंद्र मुसहर के साथ काफी मारपीट किया गया । जिससे इलाज के क्रम में 22 मार्च को संध्या करीब 6 बजे उनकी मृत्यु हो गई । इस संबंध में वादी पंचरतन मुसहर के फर्दबयान के आधार पर काराकाट थाना कांड संख्या 171/ 25 के आलोक में विभिन्न धाराओं में कांड दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उक्त कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त नारद यादव उर्फ गुलाबचंद यादव उम्र करीब 55 वर्ष पिता स्वर्गीय हजारी सिंह ग्राम चिकसिल बाल को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया । छापेमारी के क्रम में काराकाट थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी,पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार ठाकुर एवं चौकीदार 13/5 उमेश सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे । इसकी जानकारी गुरुवार को बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी ।