Bakwas News

छठ व दीपावली को लेकर की गई शांति समिति की बैठक, पुनः लगाया DJ पर प्रतिबंध

मंगलवार को काराकाट थाना परिसर में पावन छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी,बीडीओ राहुल कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने हिस्सा लिया । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बैठक में शांति पूर्वक छठ पावन पर्व आयोजित करने का निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा कि छठ पावन पर्व के घाट या पूजा पंडाल पर किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा । पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही छठ पावन पर्व समारोह आयोजित किया जाय । थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी काराकाट राहुल कुमार सिंह, एसआई रविन्द्र कुमार यादव, संजय ठाकुर उपस्थित जमुआ से वार्ड पार्षद सुरेश माली, प्रमुख पति नारायण पासवान, राजद नेता जयशंकर पटेल, रमेश पासवान, सिकंदर यादव सहित अन्य थे ।

धनतेरस पर लोगों ने की जमकर खरीदारी, Market में उमड़ी भीड़

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के शहरी एवं ग्रामीण कस्बों में धनतेरस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाई जा रही है। धनतेरस के पर्व पर इस बार लक्ष्मी और गणेश जी, इलेक्ट्रिक सामान, कपड़े, ज्वेलर्स, जेनरल स्टोर एवं बर्तनों सहित अन्य दुकानें लोगों से गुलजार देखने को मिली। मंगलवार को धनतेरस पर्व के साथ हीं दीपावली पर्व की शुरुआत हो गई है। ऐसे में आज धनतेरस के मौके पर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के बाजारों में लोग जमकर खरीदारी करते हुए दिखे। धनतेरस पर लोगों द्वारा सोने, चांदी, हीरे के आभूषण सहित अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की गई। जिसको लेकर सभी दुकानदारों में खुशी का माहौल देखने को मिला। बाजारों में इस बार लोगों की भीड़ को देखकर लगता है कि इस बार धनतेरस व दीपावली के मौके पर व्यापारियों की चांदी रहेगी।

मानदेय भुगतान नहीं होने पर पशु टीकाकर्मियों ने जताया आक्रोश

बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय पशु अस्पताल बिक्रमगंज के प्रांगण में पशु टीकाकर्मियों ने अपने हाथों में तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन किया। उक्त दौरान पशु टीकाकर्मियों ने बताया कि स्थानीय पशु चिकित्सालय बिक्रमगंज में कार्यरत रहकर क्षेत्र में पशु टैगिंग तथा टीकाकरण का कार्य लगातार करते आ रहे है । लेकिन विभाग द्वारा कार्य कराए जाने के बाद मानदेय का भुगतान अभी तक नही किया गया है। जिससे टीकाकर्मियों के बाल-बच्चे भुखमरी के कगार पर है। लोगों ने बताया कि जबतक से सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक से हम सब कार्य का बहिष्कार करेंगे। मौके पर संजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, मदन सिंह, रवि रंजन कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, रवि रंजन कुमार, विनोद कुमार सिंह, बेचन कुमार चौधरी, शैलेंद्र कुमार, श्रीकांत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

खुरहा एवं मुंहपका रोग से बचाव को लेकर डेढ़ हजार मवेशियों को दिया गया Vaccine 

खुरहा एवं मुंहपका रोग से निजात दिलाने को लेकर बिक्रमगंज प्रखंड में मवेशियों को वैक्सीन देने का कार्य चल रहा है। जानकारी देते हुए बिक्रमगंज पशु अस्पताल के भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आकाश दीप ने बताया कि पूरे बिहार में यह अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान रोहतास जिला पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी अविनाश चंद्र प्रभाकर के निर्देशन में चल रहा है। डॉक्टर दीप ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर जबकि समापन 11 नवंबर को होना है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड में वैक्सिनेशन का लक्ष्य 27 हजार रखा गया है। जिसमें अब तक करीब डेढ़ हजार मवेशियों को वैक्सीन दे दिया गया है। बताया कि करीब एक सप्ताह से निजी टीकाकर्मी अपनी मांगों को लेकर वैक्सीनेशन कार्य से अपने आप को बाहर रखा है। जिससे वैक्सीन देने का कार्य धीमा पड़ा हुआ है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-DM रोहतास उदिता सिंह ने की समीक्षा बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह जिलाधिकारी ने अपने कक्ष में राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव के साथ किया बैठक। भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में निर्वाचक सूची को शुद्ध एवं अद्यतीकृत करने के उद्देश्य से 01जधवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को किया जाना है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप प्रकाशन की तिथि के 28 नवंबर 2024 तक निर्वाचक नामावली में परिवर्द्धन, विलोपन एवं संशोधन के लिए क्रमशः प्रारूप-6, प्रारूप 7 एवं प्रारूप 8 में आवेदन दिये जा सकते हैं। इस प्रकार प्राप्त आवेदनों के निष्पादनोंपरांत दिनांक 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी के साथ-साथ 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर को अर्हता तिथि के रूप में मान्यता दी गई है अर्थात यदि कोई व्यक्ति 01 अप्रैल को अथवा 01 जुलाई अथवा 01 अक्टूबर को 18 साल की उम्र पूरी कर लेता है तो वह भी प्रारूप-06 के माध्यम से परिवर्द्धन हेतु आवेदन दे सकेगा। दावा आपत्ति प्राप्त अवधि में निर्वाचक सूची में सभी व्यक्तियों का नाम जोड़ने, विस्थापित तथा मृत व्यक्तियों का विलोपन तथा अशुद्ध प्रविष्टियों के संशोधन हेतु दिनांक 02 नवंबर 2024, 03 नवंबर 2024, 23 नवंबर 2024 एवं 24 नवंबर 2024 को विशेष अभियान दिवस का संचालन किया जायेगा। जिसमें सभी बी०एल०ओ० उक्त निर्धारित तिथियों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर कार्यालय अवधि में सभी आवश्यक प्रपत्रों के साथ उपस्थित रहेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व गतिविधि अंतर्गत मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के तहत 207-चेनारी विधानसभा में 03, 208 सासाराम में 02, 209-करगहर में 02 एवं 211-नोखा विधासभा में 03, कुल 10 नये मतदान केन्द्र बनाये गये है। इस प्रकार अब रोहतास जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2354 से बढ़कर 2364 हो गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधानसभावार मतदान केन्द्रों तथा मतदान केन्द्रस्तरीय पदाधिकारियों की अद्यतन सूची सभी राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष और सचिव को उपलब्ध करा दी गई है। वर्तमान में रोहतास जिला के सभी 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1179972 पुरुष निर्वाचन, 1082054 महिला निर्वाचक एवं 60 तृतीय लिंग (TG) निर्वाचक हैं। इस प्रकार रोहतास जिला का निर्वाचक सूची में लिंगानुपात 917 है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन को पारदर्शी, शुद्ध एवं सरल तरिके से संचालित करने सभी को भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ऑनलाईन प्रक्रिया अपनाने पर विशेष बल दिया गया है। कोई भी व्यक्ति Mobile Play Store से Voter Help Line App डाउनलोड करके तथा NVSP पर संगत प्रविष्टि करते हुए परिवर्द्धन, विलोपन एवं संशोधन, इपिक रिप्लेशमेंन्ट तथा PwD Marking कर सकता है। उक्त बैठक में आम आदमी पार्टी के अरूण केशरी, बहुजन समाज पार्टी के एस० अमीर एकबाल, भारतीय जनता पार्टी के अशोक साह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट) के मो० सत्तार अंसारी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के कन्हैया सिंह, जनता दल यूनाईटेड के अजय कुमार सिंह, लोक जन शक्ति पार्टी के राकेश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के कुमार विजेता एवं कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) इत्यादि ने भाग लिया।

Dawath पुलिस ने मलियाबाग से भारी मात्रा में किया शराब बरामद

दावथ पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के मलियाबाग के समीप सेमरी मोड़ के पास कार मे रखे शराब के भारी खेप को जव्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दावथ कृपाल जी ने बतलाया कि मद्य निषेध इकाई पटना के द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में एक सिल्वर रंग का dutsan car Reg BR 01PK 0590 से रॉयल स्टेज 750ML का कुल 148पीस, रॉयल स्टेज 180एमएल का कुल 122 bottle शराब.अजय कुमार पिता धरीक्षण राय ग्राम धर्मपुरा थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर ,राजेश कुमार पे रामधन शर्मा ग्राम शंकर गार्डन थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर ,अमित कुमार पिता मदन कुमार पंडित ग्राम बुपानिया थाना बादली जिला हरियाणा एवं रंजीत उर्फ पिंटू सहनी पिता सिताई सहनी ग्राम निपनी ,थाना जिला सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवा कार्रवाई कर रही है।

दीपावली व छठ महापर्व को लेकर PS Bikramganj में शांति समिति की बैठक आयोजित

बिक्रमगंज थाना परिसर में CO रजत कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में दीपावली व छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक दौरान सीओ श्री वर्णवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रखंड में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी दीपावली व छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही है। स्थानीय प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर एहतिहातन सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आगामी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाये रखने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों से महत्वपूर्ण सुझाव मांगा। सीओ ने पूजा समिति , शांति समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि छठ घाट पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, साफ-सफाई, गोताखोर की उपलब्धता, पुलिस बल का आवश्यकता अनुसार प्रतिनियुक्ति, यातायात पर नियंत्रण एवं किसी भी समस्या के निदान के लिए स्थानीय प्रशासन के तरफ से हर संभव सहायता पहुंचा जायेगा। सीओ ने बेरिकेडिंग की व्यवस्था, खतरे वाले जगह पर लाल रंग की पट्टिकाओं का अधिष्ठापन, सभी छठ पूजा घाट पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था, अग्निशामक वाहनों को अलर्ट मोड में रखने, छठ के सभी घाटों पर मेडिकल की व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि विधि- व्यवस्था संधारण को लेकर सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। छोटी-छोटी घटनाओं पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। श्री कुमार ने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर उनपर कड़ी नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि अशांति एवं अफवाह फैलाने वाले तत्व चाहे कोई भी हो, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। इस बैठक में सर्वप्रथम शांति समिति के सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों की ओर से दीपावली व छठ पूजा को लेकर कई तरह की समस्याओं को उठाया गया तथा सुझाव भी दिए। जिस पर अधिकारियों ने सभी सुझावों को सुनते हुए उसे हरहाल में पूरा करने का आश्वासन दिया। मौके पर नगर परिषद CHAIRMAN मनोरंजन सिंह, ईओ जमाल अख्तर अंसारी,मदन वैश्य, मुन्ना सिंह, पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

PHC बिक्रमगंज में दिव्यांग शिविर का आयोजन

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज में शुक्रवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बिक्रमगंज बीडीओ सह नोडल पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह की देखरेख में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश की अध्यक्षता में शुभारंभ की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रकाश ने बताया कि दिव्यांग शिविर का आयोजन 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जिसका समय प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक रखा गया है। पहले दिन शुक्रवार को दोपहर तक करीब 35 आवेदन प्राप्त हुए। जिसका सत्यापन चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश, दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, प्रधान लिपिक प्रणव कुमार, परिचारिका उपेंद्र तिवारी समेत दिव्यांग जनों में खेलड़िया निवासी रविरंजन कुमार, धावां निवासी शिव वचन राम, करमैनी खुर्द निवासी हेमा कुमारी एवं सुशीला देवी, धनगाई टोला निवासी विद्यावती देवी, दुर्गाडीह निवासी मोहन मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग जन व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Gold locket काटकर भाग रहे चोर को जोन्ही गांव से पकड़ किया पुलिस के हवाले

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा गांव में एक बच्ची का सोने का लॉकेट काटकर भाग रहे चोर को जोन्ही गांव से पकड़ ग्रमीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुरुवार को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा निवासी नागेंद्र सिंह की दो वर्षीय नातिन शिवांशी राज अपने दरवाजे पर खेल रही थी। उसी क्रम में कबाड़ी लेने व बेचने के बहाने चोर ने अकेले दरवाजे पर खेल रही बच्ची को खाने के लिए पापड़ी देकर बहला-फुसला कर उसके गले से सोने का लॉकेट काटकर भागने लगा। उसी दौरान बच्ची के घर की कुछ महिलाओं ने घटना को देखकर शोरगुल शुरू कर दिया। शोरगुल की आवाज सुनकर घर समेत आसपास के लोग जुट गए । तत्पश्चात्त घर की महिलाओं द्वारा बच्ची के साथ घटी घटनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। ग्रामीण चोर का पीछा कर जोन्ही गांव से पकड़ लिए। चोर से सोने के लॉकेट के बारे में पूछताछ की। उसने लॉकेट चोरी की बातों को स्वीकारा । साथ ही साथ चोरी किए हुए लॉकेट को बच्ची के परिजनों को दे दी। इस घटना की सूचना दूरभाष के माध्यम से ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112, काराकाट थाना एवं बिक्रमगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए डायल 112 की पुलिस ने बिक्रमगंज थाना को सुपुर्द कर दी। इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए चोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए चोर से पूछताछ की जा रही है। श्री कुमार ने कहा कि हिरासत में लिए गए चोर थाना क्षेत्र अंतर्गत धारूपुर निवासी मुन्ना सेठ का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए चोर के विरुद्ध अगर पीड़ित के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दी जाती है। तो मामले की अग्रेतर कार्रवाई करते हुए पकड़े गए चोर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत वृद्ध बाप के कंधे पर निकला जवान बेटे का जनाजा

कभी-कभी विधाता भी अजीबों गरीब खेल इंसान के साथ खेल देते है । जो काफी दिल को झकझोर देने वाली होती है । जी हां एक ऐसा ही मामला रोहतास जिले के कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत अमौना गांव की है । जहां पर 72 वर्षीय वृद्ध बाप के कांधे पर बेटे की अर्थी निकली । जिस वक्त बाप के कांधे पर बेटे की अर्थी निकली होगी उस वक्त का दृश्य दिल को झकझोर देने वाली ही होगी । आप सब अंदाजा लगा सकते है कि जीते जी बाप के सामने जब बेटे की चिता जले तो उस वक्त इंसान की तो बात दूर पत्थर से भी आंसू निकल पड़ते है । एक ऐसा ही मामला कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत अमौना निवासी 72 वर्षीय रामयश सिंह के 42 वर्षीय पुत्र मनोज सुधाकर के साथ घटित हुई । मृतक के पिता के अनुसार यह घटना तब घटी जब मनोज सुधाकर अपनी 18 वर्षीय बड़ी पुत्री सादगी किरण जो इंटर की परीक्षा पास कर सेमेस्टर वन में पढ़ रही है । उसी को सासाराम हॉस्टल में पहुंचाने सुधाकर गए हुए थे । उसके उपरांत सुधाकर अपनी पुत्री को पहुंचा कर पर्व को लेकर कुछ कपड़ों की खरीदारी किए । उसके बाद सुधाकर देर होने की वजह से वे अपने रिश्तेदार के घर ठहर गए । अगले दिन वे अपने रिश्तेदार के घर से चलकर दूसरे रिश्तेदार दहियाड़ी निवासी कंचन कुमार के साथ कपड़ा लेकर बाइक से सुधाकर अपने गांव आ रहे थे । तो उसी वक्त पीछे की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे 18 चक्का ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे वे सड़क पर गिर पड़े । जैसे ही सड़क पर सुधाकर गिरे तब तक से वे ट्रक के अगला चक्का के समीप आ गए । जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । बाइक पर सवार उनके रिश्तेदार कंचन कुमार घटना से बाल-बाल बच गए । यह घटना मंगलवार की देर संध्या की बताई जा रही है । जैसे ही यह घटना घटी उसी वक्त आसपास के लोग घटना स्थल पर जुट गए । घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़ को देख चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला । तत्पश्चात घटित घटना की सूचना आसपास के लोगों ने मृतक के परिजनों को दी । सूचना मिलते ही मृतक के परिजन जैसे ही घटना स्थल पर पहुंचे तो सड़क पर पड़े शव को देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे । घटना की सूचना पर कछवां, नासरीगंज एवं काराकाट थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटित घटना की जानकारी आसपास के लोगों व मृतक के परिजनों से ली । सूत्रों के अनुसार यह घटना काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरावरपुर के समीप घटित होने की बात बताई जा रही है । बताते चलें कि मृतक मनोज सुधाकर अपने मां और बाप के एकलौते पुत्र थे । जो करीब 15 वर्षो से अपने ही गांव अमौना में रेडीमेंट का दुकान चलाकर अपने पूरे परिवारों का भरण पोषण कर रहे थे । उनकी शादी 2004 में नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर निवासी ललन सिंह की पुत्री कविता देवी के साथ हुई थी । वे अपने पीछे 72 वर्षीय वृद्ध पिता रामयश सिंह , 40 वर्षीय अभागीन पत्नी कविता देवी , 18 वर्षीय बड़ी पुत्री सादगी किरण व 14 वर्षीय छोटी पुत्री सुहानी किरण को छोड़कर चल बसे । आपको बताते चले कि अब इस बेसहारा परिवारों का भरण पोषण करने वाला कोई नही बचा है । जो अब इस परिवार के साथ विकराल समस्या बनकर खड़ी हो गई है । ऐसी स्थिति में वृद्ध बाप ,अभागिन पत्नी और सेमेस्टर वन में पढ़ रही बड़ी पुत्री और कक्षा नौवीं में पढ़ रही छोटी पुत्री का जीवन बाप के चले जाने से अंधकारमय हो गया है । अब आने वाला समय ही बताएगा कि इनलोगों का जीवन अंधकारमय रहता हैं या फिर इस परिवारों का कोई सहारा मिल पाता है अब आने वाला समय ही बताएगा । घटना की सूचना पर स्थानीय अधिकारी पहुंच मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने की बातें कही । घटना स्थल पर पहुंची काराकाट थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों के समक्ष कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराने को लेकर सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया । जानकारी देते हुए काराकाट प्रभारी थानाध्यक्ष दया शंकर साह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है । उन्होंने बताया कि घटित घटना में बालू लदे ट्रक को जब्त किया गया है । उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर चालक भागने में सफल रहा । प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि उक्त मामले में जैसे ही मृतक के परिजन आवेदन देते है तो ट्रक मालिक व ट्रक चालक के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी । मृतक के परिजनों के अनुसार संबंधित घटना के बारे में काराकाट थाना में लिखित आवेदन देने की बातें कही गई ।