Bakwas News

स्मार्ट प्रीपेड मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर आठ पर प्राथमिकी दर्ज

 बिक्रमगंज प्रखंड  के विभिन्न गावों मे स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का जाँच विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के नेतृत्व मे किया गया। जाँच के दौरान पाया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे उपभोक्ताओं के परिसर पर विद्युत विपत्र के मद में बकाया राशि रहने के कारण विच्छेदित प्रदर्शित हो रहा था परन्तु कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा बिना बकाया राशि जमा किये मीटर से पहले तार में कटिंग करके एवं मीटर बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर ग्राम-योगेयां के शिव शंकर राम पर 8218, मुन्ना पासवान पर 7543, दिनेश पासवान पर 8809, पिंकी कुमारी पर 8151, कझाई के विशेश्वर पासवान पर 8809, संतोष प्रसाद पर 12133 एवं ग्राम-रकसिया के राजवंश पाण्डेय पर 17432, राजनाथ साह पर 10817 रुपये जुर्माना लगायी गयी है। उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक मान पठान अवरुद्ध हो रहा था तथा विभाग के राजस्व की क्षति हो रही थी। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नही कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का सघन जाँच की जा रही है। जिनके स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लाइन बकाया रहने के कारण स्वतः कटा हुआ है वह अपना बकाया राशि जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें। जो उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर या नॉर्मल मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जाँच दल मे एसटीएफ के सहायक अभियंता परवेज़ आलम, जेई बिक्रमगंज नवदीप गोयल एवं क्षेत्रीय कर्मी महेश सिंह, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थें।

Leave a Comment