Bakwas News

मलियाबाग में टॉवर यूनियन की हुई बैठक।

  मलियाबाग में मोबाईल टॉवर यूनियन संघ शाहाबाद प्रक्षेत्र की बैठक रोहतास जिला के संयोजक लोकेश दुबे के अध्यक्षता में की गई। बैठक में कामगारों ने मोबाइल नेटवर्क कंपनी के द्वारा न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने पर चर्चा की गई । आरा के बबलू सिंह ने बताया कि मोबाइल टावर के गार्ड एवं टेक्नीशियन को सरकार द्वारा निर्धारित परिश्रमिक भी नहीं दिया जाता है ।संबंधित प्रबंधन से बैठक के निर्णय से अवगत कराते हुए कामगारों ने न्यूनतम मजदूरी दिए जाने का मामला मजबूती से उठाया। कामगारों का इंश्योरेंस ईपीएफ कटौती ,24 घंटे के कार्य में से मुक्ति सहित कई अन्य बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा किया गया। बैठक में बक्सर के सुनील राम ,कैमूर जिला के शैलेश सिंह,ओम सिंह , भोला सिंह, अमित सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप सिंह, रमता सिंह सहित अन्य कामगार यूनियन संघ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment