Bakwas News

द डिवाइन प्राइमरी स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन

बिक्रमगंज के द डिवाइन प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों के भीतर वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सचिव अखिलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी कला और विज्ञान से संबंधित अनूठे प्रोजेक्ट और मॉडल प्रस्तुत किए। कुछ प्रोजेक्ट्स ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। जिनमें आर्डिनो यूएनओ रोबोट कार, स्मोक आब्जर्वर, प्रदूषण नियंत्रण उपकरण, वॉटर प्यूरीफायर, बज गेम, वॉल्केनो, पेरी स्कोप, होलोग्राम, पैरेलल टेलिस्कोप, राडार सिस्टम और प्रोग्रेस ऑफ बिहार जैसे आकर्षक मॉडल शामिल थे। इन प्रदर्शनों ने विद्यार्थियों की वैज्ञानिक अभिरुचि और नवाचार को उजागर किया। अपने संबोधन में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रबंधन क्षमता का विकास करना है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के स्थापना का मूल उद्देश्य अपने क्षेत्र का समग्र विकास करना था। निरंतर आगे बढ़ने की प्रवृत्ति ने विद्यालय को इस मुकाम तक पहुंचाया। विज्ञान और कला प्रदर्शनी में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किये।

Leave a Comment