Bakwas News

सड़क हादसे में साइकिल सवार की हुई मौत,पुलिस ने बाइक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, दो फरार

कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरांव महादेवा सिवान के समीप सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की हुई मौत,पुलिस ने बाइक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,दो फरार । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि महादेवा की ओर से आ रहे एक साइकिल सवार व्यक्ति सियाराम साव ग्राम मंगरांव को मंगरांव की ओर से आ रहे एक बुलेट पर सवार तीन व्यक्ति ने तेजी एवं लापरवाही से बाइक चलाते हुए मंगरांव महादेवा सिवान के समीप साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे उक्त साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूचना पर कछवां थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त बुलेट बाइक को जब्त कर लिया । साथ ही उक्त मामले के अभियुक्त मोहम्मद शहबाज पिता अताउल्ल रहमान ग्राम तर्कबिगहा को गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में मृतक व्यक्ति सियाराम साव के पुत्र छोटन कुमार के लिखित आवेदन पर कछवां थाना कांड संख्या 77/25 के आलोक में कांड अंकित किया गया । इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के समक्ष कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करा कर उनके शव को परिजनों को सौंप दी गई है । श्री कुमार ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है ।

Leave a Comment