बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया। जिसमे कछवां गांव निवासी संजय प्रसाद की पुत्री खुशी कुमारी बिहार में तीसरे स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। खुशी गोड़ारी रामरूप उच्च विद्यालय की छात्रा है। पिता पेशे से किसान है। खुशी की एक बड़े भाई और एक बहन के साथ दो छोटे भाई है। अपने कठिन परिश्रम और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में 487 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल की है। रिजल्ट निकालने के बाद खुशी के घर में खुशी के साथ जश्न का माहौल है। संजय प्रसाद एक गरीब किसान है। वे किसानी कर के ही अपने पांचों बच्चों को पढ़ाई करते हैं । खुशी उनकी सबसे छोटी बेटी है। खुशी अपने गांव कछवां से करीब 25 किलोमीटर दूर गोड़ारी रामरूप उच्च विद्यालय में पढ़ाई करती थी। खुशी की पढ़ाई के प्रति उसकी मेहनत और लगन साफ तौर झलकती है। खुशी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। खुशी बचपन से ही मेधावी छात्र रही है। उसने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन, माता एवं पिता को देती हैं। खुशी ने बताया कि नियमित अभ्यास से बेहतर रिजल्ट आ सकता है। माता सीता देवी ने बताया की खुशी की इच्छा है की डॉक्टर बनकर गांव के गरीब परिवार को निशुल्क चिकित्सा दूं।