Bakwas News

काराकाट में अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत 

बिक्रमगंज-डेहरी एनएच-120 मुख्य मार्ग पर काराकाट पुल पर अनियंत्रित सीमेंट लदा ट्रक ने एक युवक को रौंद डाला । जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक मोथा गांव निवासी बलराम सिंह के 19 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार उर्फ बब्बर सिंह बताया जाता है । घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक बाइक से काराकाट पुल पर जैसे ही पहुंचा तो तेज गति से नासरीगंज की तरफ से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक रौंदते हुये भाग निकला । भागते ट्रक को बिक्रमगंज के समीप सलेमपुर पुल के पास पुलिस व काराकाट सीओ रितेश कुमार द्वारा ने धर दबोचा गया। सूचना पर बिक्रमगंज थाना की पुलिस पहुंची ट्रक चालक व ट्रक को जब्त कर अपने अभिरक्षा में रखा है । मौत की घटना सुन काराकाट थाना का 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उग्र ग्रामीणों ने खदेड़ दिया । 112 नंबर की गाड़ी को उग्र लोगों ने तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । 112 नंबर की पुलिस भाग खड़ी हुई । घटना के एक घंटे के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है । घटना की खबर के बाद लगभग एक घंटे बाद काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह पहुंचे, लेकिन उग्र ग्रामीण उच्चाधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने को लेकर मांग पर अड़े थे। बीडीओ और जयश्री मुखिया रितेश सिंह ने उग्र ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया तब जाकर लोग थोड़ा संत हुए। वही घंटो बाद काराकाट थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली । थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ, जयश्री मुखिया व एमएलसी संतोष सिंह के भाई आलोक सिंह ने परिजनों को उच्चित मुआवजे दिलाने की अस्वाशन दिया। जिसपर परिजन व ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। थानाध्यक्ष ने बताया की घटना के संबंध में मुझे जैसे ही सूचना मिली मैं तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा और परिजनों की बयान लेकर घटना में मृत युवक की शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया । वहीं घटना के बाद घंटो से जाम सड़क को खोल दिया गया।

संझौली प्रखंड में  अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा

संझौली प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन गुरूवार को पैक्स अध्यक्ष पद के कुल तीन प्रत्याशियों तथा कई प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए संझौली पंचायत से कविता देबी, करमैनी पंचायत से श्री भागवान चौधरी व चांदी इंग्लिस पंचायत से मनोज कुमार द्वारा नामांकन का पर्चा भरा गया। गौरतलब है कि नामांकन के पहले दिन दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था। दोनो मिलाकर कुल-13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है। बीडीओ प्रभा कुमारी ने बताया कि 27 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव में प्रखंड के 11 हजार 107 मतदाता मतदान करंगे। इसके लिए कुल-19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें मझौली-06, संझौली-04 चाँदीइंग्लिस-03,करमैनी-03 व अमेठी पंचायत में 03 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

बाल दिवस के रूप में मनाया गया चाचा नेहरू की जयंती

देश के पहले प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहर लाल नेहरू की 135वीं जयंती गुरुवार को बिक्रमगंज में बाल दिवस के रूप में मनाई गई। बिक्रमगंज शहर के एएस कालेज रोड में स्थित मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल सहित सभी सरकारी, गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में चाचा के चहेते बच्चों ने उन्हें याद किया। उनकी शान में कसीदे पढ़े। प्रतिमा पर फूल-माला चढ़कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। गुरुवार को गांवों से लेकर शहर तक कहीं बाल मेला, प्रदर्शनी तो कहीं सांस्कृतिक-रंगारंग कार्यक्रम हुए। सियासी, गैर-सियासी दलों ने भी नेहरू जी को नमन किया। शहर के मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल में बच्चों ने चाचा नेहरू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर केक काटा। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने कहा कि भारत की आजादी के आन्दोलन के अग्रदूत पं. जवाहरलाल नेहरू ने देश को एक आधुनिक राष्ट्र के रूप में स्थापित कर धर्मनिरपेक्षता और अखण्डता को मजबूत बनाया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्या अनिता गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को चाचा नेहरू के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर उपप्राचार्या अंजली सिन्हा, सुरभी कुमारी, सिमरन गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे।

द्वितीय चरण के पैक्स चुनाव का नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 12 तथा सदस्य के लिए 55 लोगों ने भरा नामांकन का पर्चा

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष पद के लिए 12 तथा सदस्य पदों के लिए 55 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। कक्ष में उम्मीदवार के अलावा प्रस्तावक और समर्थक को हीं प्रवेश करने की अनुमति थी। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए खैरा भूधर से 1, मानी पैक्स से 1, नोनहर पैक्स से 1, जोन्ही पैक्स से 4 मोरोना पैक्स 1 कुसुम्हरा पैक्स से 1, घुसियां कला 2, मोहनी पैक्स से 1 ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। वहीं सदस्य पद के लिए मोहनी से 2 जमोड़ी से 3, नोनहर से 12 मानी से 13, खैरा भूधर से 2, जोन्ही से 12, कुसुम्हरा से 1, घुसिया कला से 3, मानपुर 1, मोरौना 6 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।

शादी से इंकार करने पर युवती को दो मंजिले छत से फेका हुई मौत आक्रोशित लोगों ने शव के साथ किया सड़क जाम

संझौली थाना क्षेत्र के अमैठी गांव में सोमवार की रात साढ़े आठ बजे एक युवती को गांव के हीं एक युवक ने दो मंजिले छत से नीचे फेक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह शव के साथ संझौली थाना मोड़ के पास बिक्रमगंज सासाराम मुख्य पथ को जाम कर दिया। वे हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने हत्यारे को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। इस संबंध में युवती की मां कौशल्या कुवर के बयान पर संझौली थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी बेटी दुर्गा कुमारी के साथ बहुत पहले से राकेश कुमार पिता रामेश्वर पासवान धमकी देता था कि अगर वह शादी मेरे अलावा किसी और से करेगी तो जान से बार देगें। हम लोग डर के वजह से चुपचाप रहते थे, क्योंकि हमारे तीनों बेटा बाहर में नौकनी करता है। घर पर मां बेटी के अलावा कोई नहीं रहता है। धमकी की बात अपने बेटे लोग से नहीं कहा कि आयेंगें तो झगड़ा हो जायेगा । सोमवार को अपनी बेटों भी शादी का दिन तय कर घर वापस आये तो रात के 8.30 बजे रामेश्वर पासवान पिता स्व. ज्यूत पासवान, राकेश कुमार पिता रामेश्वर पासवान, शारदा देवी पति रामेश्वर पासवान, काश्मीरा देवी पिता रामेश्वर पासवान और रामेश्वर पासवान का दामाद हमारे घर आकर हमसे झगड़ा मार पीट गाली गलौज जाति सूचक शब्द लगाकर करने लगे। राकेश कुमार हाथ में पिस्टल लहराते हुए कहने लगा कि अपनी बेटी की शादी दिन लौटा दो। नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार देगें। बात नहीं मानने पर हमारी बेटी को घसिटते हुए दो मंजिला छत पर ले गया और वहां से नीचे फेक दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। आसपास के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए नोखा लेकर जा रही थी कि रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मीटर रीडरों के साथ की बैठक – Duplicate – [#53531]

विद्युत शक्ति उपकेंद्र नटवार मे सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार की अध्यक्षता में मीटर रीडरों के साथ एक बैठक की गई। उक्त बैठक मे शीर्ष कंपनी के राजस्व को बढ़ावा के लिए उपभोक्ताओं के परिसर का शत प्रतिशत मीटर पठन करने हेतु निर्देशित की गयी। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने कहा कि सभी मीटर रीडर प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे तक लॉगिन करेंगे, प्रत्येक रीडिंग वास्तविक पठन के आधार पर करेंगे, मीटर रीडिंग प्रत्येक माह के 25 तारीख तक पूर्ण करेंगे, मनी रसीद की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे, जिससे कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण की जा सके। प्रत्येक दिन शत प्रतिशत कलेक्शन हेतु लॉगिन करेंगे, साथ हीं सभी पर्यवेक्षक को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन गुणवत्तापूर्ण मीटर का फोटो जांच करेंगे, मीटर रीडर के द्वारा किए गए बिलिंग में मीटर का फोटो क्रॉप स्वीकार नहीं है, गलत एमआरयू में उपभोक्ता रहने पर अपने पर्यवेक्षक के सहायता से उस उपभोक्ता को सही एमआरयू में टैग कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकाश कुमार, प्रवेक्षक सहित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दिनारा के सभी मीटर रीडर उपस्थित थे

बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर किया सड़क जाम

बिक्रमगंज डिहरी पथ पर थाना क्षेत्र के जोरावरपुर गांव के पास बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर किया सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। ग्रामीण जोरावरपुर गांव में स्पीड ब्रेकर बनाने, घनी आवादी में वाहनों की गति तय करने, सड़क के किनारे लगे बालू के ढेर को तत्काल हटाने, नो इंट्री बहाल करने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग सरकार और अधिकारियों से कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी है। प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर किसी तरह से जाम हटवाया। एक हीं स्थान पर लगातार दो दिनों में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत से लोगों में दहशत कायम हो गया है। लोगों का आरोप है कि बालू लेकर जा रहे या बालू लेने आ रहे ट्रकों की गति तेज होने के कारण इस पथ पर नित्य दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन मुक दर्शक बनी हुई है। पिछले दिनों एसडीएम अनिल बसाक ने नो इंट्री लागु कर सड़क दुर्घटना पर बिराम लगाने का प्रयास किया था, लेकिन बालू माफियाओं ने एसडीएम को बौना साबित कर दिया। पूरे जिला के अधिकारी बालू माफियाओं के आगे नतमस्तक है। अवैध बालू का कारोबार हो या सड़क दुर्घटना सभी में जिला के सभी अधिकारी और पुलिस प्रशासन समान रूप से दोषी है। उससे कम इस क्षेत्र के सांसद और विधायक नहीं है। बालू माफियाओं ने इन लोगों के मुँह पर भी नोटों का ताला लगा रखा है।

ससुराल आए युवक का नहर से शव बरामद

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के भोजपुर रजवाहा से थाना चौक के पास नहर से सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर जाकर पुलिस ने शव को लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेज दिया है। मृतक सासाराम नगर थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी स्व सुरेंद्र चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र रोहित चौधरी है। उसकी शादी बिक्रमगंज निवासी वर्तमान में सहेजनी निवासी सुनिल चौधरी की पुत्री चांदनी देवी से हुई थी। वह ससुराल छठ पूजा में आया था। रविवार को वह अपने ससुराल से बाहर घूमने निकला था, जिसका शव सोमवार को नहर से बरामद हुआ। मृतक की पत्नी भी अपने मायके थी। इस घटना के बाद युवक के ससुराल में रुदन क्रंदन होने लगा। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत पानी में डूबने से होने जैसा प्रतीत होता है। उसके शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं मिला है। मृतक की पत्नी के बयान पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

नोनहर से एक दलित परिवार की दो भैस की हुई चोरी

सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर गांव के एक गौशाला से अज्ञात चोरों ने दो भैस की चोरी कर ली गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात में नोनहर गांव में हरिजन कालोनी में स्थित बाबुधन पासी के गौशाला से तीन भैस और एक पाड़ी अज्ञात चोरों द्वारा खोल लिया गया। घटना की जानकारी सुबह में उस समय हुई जब पशुपालक मवेशियों को चारा डालने के लिए गौशाला में गया। पशुपालक ने बताया कि रविवार की शाम सभी मवेशियों को चारा खिलाकर गौशाला में बांधकर सोने के लिए घर चला गया। सुबह में चारा डालने के लिए आया तो सभी मवेशी तीन भैस और एक पाड़ी गायब थी। गायब मवेशियों की खोजबीन शुरू की गई तो एक भैस और पाड़ी बधार में पाई गई। जबकि दो भैस का कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि अज्ञात चोरों द्वारा सभी मवेशियों को चोरी की नियत से खोला गया, लेकिन जो कमजोर और कम कीमत की थी। उसे छोड़ दिया। कीमती मवेशियों को लेकर चंपत हो गये है। इस संबंध में सूर्यपुरा पुलिस को सूचना दी गई है। इस घटना से पशुपालक को भारी आर्थिक क्षति हुई है। बताया जाता है कि दोनों मवेशियों की कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक होगी।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मीटर रीडरों के साथ की बैठक

विद्युत शक्ति उपकेंद्र नटवार मे सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार की अध्यक्षता में मीटर रीडरों के साथ एक बैठक की गई। उक्त बैठक मे शीर्ष कंपनी के राजस्व को बढ़ावा के लिए उपभोक्ताओं के परिसर का शत प्रतिशत मीटर पठन करने हेतु निर्देशित की गयी। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने कहा कि सभी मीटर रीडर प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे तक लॉगिन करेंगे, प्रत्येक रीडिंग वास्तविक पठन के आधार पर करेंगे, मीटर रीडिंग प्रत्येक माह के 25 तारीख तक पूर्ण करेंगे, मनी रसीद की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे, जिससे कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण की जा सके। प्रत्येक दिन शत प्रतिशत कलेक्शन हेतु लॉगिन करेंगे, साथ हीं सभी पर्यवेक्षक को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन गुणवत्तापूर्ण मीटर का फोटो जांच करेंगे, मीटर रीडर के द्वारा किए गए बिलिंग में मीटर का फोटो क्रॉप स्वीकार नहीं है, गलत एमआरयू में उपभोक्ता रहने पर अपने पर्यवेक्षक के सहायता से उस उपभोक्ता को सही एमआरयू में टैग कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकाश कुमार, प्रवेक्षक सहित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दिनारा के सभी मीटर रीडर उपस्थित थे।