Bakwas News

काराकाट के करूप में बौद्ध मठ का हुआ शिलान्यस

काराकाट प्रखण्ड के करूप इंग्लिश ग्राम में बौद्ध मठ का शिलान्यास राधेश्याम कुशवाहा की अध्यक्षता में संस्थापक सदस्य ऋषिदेव मौर्य, डॉ• गणेश सिंह, संजीत शाक्य, रामधनी सिंह और हरिद्वार कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर बिहार के बौद्ध विद्वान डॉ• हरेराम सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध एवं चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए त्रिशरण और पंचशील के पाठ से हुआ। इस मौके पर पवन सिंह, प्रमोद सिंह, मनीष कुशवाहा, अजीत कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, निरंजन सिंह, कुमुद वर्मा, मृदुल कुशवाहा, नंद जी सिंह, संतोष कुमार, जय प्रकाश के अलावा करूप ग्राम के कई बौधानुयायी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में खीर और मिठाई प्रसाद के रूप में वितरण किया गया।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment