Bakwas News

तार कटवा गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, चोरी के तार के साथ दो गिरफ्तार

बिक्रमगंज विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से बिजली केवल तार चोर गिरोह का बिक्रमगंज पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बिक्रमगंज शहर के डिहरी रोड से पुलिस ने 8 क्विंटल चोरी के तार के साथ दो चोरों को सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी जानकारी एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी नीतीश कुमार पिता श्री राम सिंह और बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के रकसियां निवासी नवीन कुमार उर्फ मोनू पिता अवध किशोर पांडेय को बिक्रमगंज शहर के डिहरी रोड से 8 क्विटल चोरी के तार के साथ गिरफ्तार किया गया। ये पीकआप भान से चोरी की तार बेचने के लिए जा रहे थे। इनके पास से दो एनड्रोवायड फोन बरामद किया गया है। तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने तार चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अन्य अपराधिक मामले में भी इनकी संलिप्तता है, जिससे खंगाला जा रहा है। छापेमारी दल में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप मंडल, विकास कुमार, सर्वजीत शर्मा और पुलिस के जवान शामिल थे

Leave a Comment