Bakwas News

रामनवमी का पर्व बिक्रमगंज में श्रद्धापूर्वक उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया, देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

 

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी का पर्व रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया। देवी मंदिर में सुबह 4 बजे से हीं श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।हवन-पूजन और कन्या भोज का आयोजन भी किया गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के 4 बजे से ही मंदिर के कपाट खुलते ही दर्शन के लिए कतारें लगनी शुरू हो गईं।
पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। श्रद्धालु पूरे जोश और भक्ति के साथ माता रानी के दर्शन के लिए कतारों में लगे हुए हैं। मंदिर प्रांगण में जगह-जगह हवन-पूजन, कन्या भोज और धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। नवमी के दिन श्रद्धालु मां की कृपा पाने के लिए पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना में लीन हैं। परिसर में आस्था से जुड़ी विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगी हैं, जहां से भक्त प्रसाद, पूजन सामग्री और धार्मिक वस्तुएं खरीद रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह चाक-चौबंद है। मंदिर परिसर में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर पूजा कर रहे हैं।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment