Bakwas News

बलिया : राजभर बस्ती में बिना बिजली सप्लाई के आये हजारो रुपए का बिजली बिल, ग्रामीणों में आक्रोश

बलिया। राज्य में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार तेजी से प्रयास कर रही है और इसका असर धरातल पर देखने को मिल भी रहा है । परंतु बिजली विभाग का एक अनूठा कार्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसल सोहाव ब्लाक केनरहीं गांव के खमीरपुर मौजे में सत्र 2018 में प्राइवेट कंपनी द्वारा बिजली का पोल और तार राजभर बस्ती में पहुंचाया गया । ग्रामीणों का आरोप है कि बिना सप्लाई चालू हुए और बिना ट्रांसफार्मर के ही लोगों को कनेक्शन बांट दिया गया । वर्तमान स्थिति यह है की उक्त बस्ती में अभी भी सप्लाई तो नही पहुंची परंतु लोगों के घरों में 10 से लेकर 15 हजार तक बिल पहुंच गया । विगत दिन जब विभाग के कर्मचारी चेकिंग के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने यह समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी। समस्या का निदान ना होते देख आज लगभग दो दर्जन लोग ग्राम सभा के प्रधान के पास पहुंचे और इस समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई। ग्राम प्रधान नरहीं रामनारायण पासवान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की उक्त प्रकरण में उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का हल कराया जाएगा। इस मौके पर दिनेश, शिवनाथ, गुलाबचंद, बीरबल, भोला, अर्जुन, लीलावती, विद्यावती सहित दो दर्जन लोग अपने कनेक्शन के कागजात के साथ पंचायत भवन पहुंचे।

बलिया : लड़की भगाने के मामले में नगरा पुलिस ने आरोपी के साथ लड़की को किया बरामद

बलिया। नगरा पुलिस ने एक पास्को एक्ट के आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर पुलिस ने धारा 363, 366  भा0 द0 वी0  व 7/8 पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। पांच दिन पहले एक लड़की को भगाने में नगरा थाने में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था तभी से पुलिस इसकी तलाश में लगी रही। थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह मय हमराह फोर्स ने पीडिता को बरामद करते हुए अभियुक्त मुस्ताक पुत्र मुनीर शाह निवासी बेहडा डाबर, थाना भटनी, जिला देवरिया को बेलौली पावर हाउस मऊ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पाबंद कर अभियुक्त मुस्ताक को चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि छुन्ना सिंह, हेड कांस्टेबल अब्दुल हमीद, कांस्टेबल रामअवतार पटेल व महिला पुलिस रिंकी सोनकर शामिल रहे।

बलिया : डीएम ने दिया सोनाडीह में मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्देश

बलिया: बेल्थरारोड तहसील के सोनाडीह गांव में  जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल पहुंची। उन्होंने विख्यात सोनाडीह मां भागेश्वरी परमेश्वरी धाम मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सोनाडीह मंदिर के पास इंटरलॉकिंग करने और भक्तों के लिए एक अतिथिगृह के निर्माण के लिए स्थान का चयन किया। इसके बाद जनचौपाल में ग्रामीणों से भी मुलाकात कीं। मिडिल स्कूल में छात्राओं से भी मिली और फुटबाल टूर्नामेंट खेलकर लौटी खिलाड़ी छात्राओं का हौसला बढ़ाया। डीएम ने छात्राओं के साथ फोटो भी खिंचवाया। जिलाधिकारी ने इब्राहिमपट्टी में काफी समय पहले से निर्माण हुए और बंद पड़े अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बारीकी से अस्पताल के हर ओर घूमकर देखा। इस दौरान सीडीओ प्रवीण वर्मा, तहसीलदार ओपी पांडेय, बीडीओ मधुछंदा सिंह, उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

बलिया : बिहार में लायी जा रही शराब बलिया में बरामद, एक धंधेबाज को सुखपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया। सुखपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा अमित कुमार सिंह, मय फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव मय फोर्स जनपद में घटित चोरी की घटनाओ की रोकथाम के लिए अपराध व अपराधियो के सम्बन्ध में देल्हुआ मोड पर विचार विमर्श कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली की एक मारुति कार में अवैध शराब लेकर सुखपुरा की तरफ से बांसडीह होते हुए बिहार ले जा रहा है। पुलिस ने देल्हूआ मोड़ पर घेराबंदी कर सुखपुरा की तरफ से एक मारुति सुजुकी कार नं यूपी60एक्स8620 आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोका तो देखा कि उसमें एट पीएम फ्रुटी 336 बोतल  थी। पकड़े गए मंगल राय पुत्र विजय बहादुर राय निवासी गोड़िया टोला थाना मुफस्सिल जिला छपरा बताया जो बिहार शराब ले जा कर बेचता है। गाड़ी का नंबर भी गलत पाया गया। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 472 भारतीय दंड विधान की धाराओं में मुकदमा लिख जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम अजय यादव, उप निरीक्षक रामसिंह यादव, अशोक यादव, बलराम तिवारी, राकेश कुमार यादव, सत्येंद्र कुशवाहा, कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे थे।

बलिया : नवादा (जाम) गांव में शौच करने गई महिला को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, जख्मी

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नवादा (जाम) गांव में रविवार की रात में देर रात एक महिला को पीछे से अज्ञात लोगों ने दाहिने तरफ पीठ में गोली मार दी। घायल महिला को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ शिवनारायण वैस, एसपी राजकरन नय्यर मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। बताया जाता है कि गांव के हरिश्चंद्र राजभर जिले बैरिया ब्लाक में परिषदीय स्कूल में अध्यापक हैं। गांव स्थित घर पर रह रही शिक्षक की पत्नी 35 वर्षीया सबिता राजभर रविवार की देर रात खेत से शौच करके घर लौट रही थी। तभी घर से लगभग पचास मीटर पहले पीछे से अज्ञात लोगो ने दाहिने तरफ पीठ में गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ी। गोली आवाज सुनकर उधर से गुजर रही अन्य महिलाओं के साथ गांव के लोगों के साथ ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल महिला को तुरंत स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। मामले में घायल महिला सबिता के देवर मनीष राजभर ने एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुट गई है। घटना के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक उस्मान ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर महिला को उसके ससुर ने ही गोली मारी है। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।

राष्ट्रपति पद की द्रौपदी मुर्मू ने ली शपथ, कहा : आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं

शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं आज देश की महिलाओं और युवाओं को याद दिलाती हूं कि मेरे लिए उनके हित सर्वोपरि हैं। मेरे सामने राष्ट्रपति पद की ऐसी महान विरासत है, जिसने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है। संविधान के आलोक में मैं पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगी। मेरे लिए लोकतांत्रिक आदर्श और समस्त देशवासी ऊर्जा का स्रोत रहेंगे।’ उन्होंने इस दौरान कारगिल विजय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। बता दे कि द्रौपदी मुर्मू ने देश की पहली महिला आदिवासी के तौर पर राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने उन्हें शपथ दिलवाई। इस दौरान द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए महिलाओं के हित सर्वोपरि होंगे। इसके साथ ही दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हितों के लिए भी काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां तक पहुंचाया। देश के गरीब आदिवासी, दलित और पिछड़े मुझमें अपना प्रतिबिंब देख सकते हैं। मेरे इस निर्वाचन में पुरानी लीक से हटकर आज के दौर में आगे बढ़ने वाले युवाओं का भी योगदान शामिल हैं। द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मैं देश की ऐसी पहली राष्ट्रपति भी हूँ जिसका जन्म आज़ाद भारत में हुआ है।

बलिया : सुखपुरा कस्बा के मंद बुद्धि की एक महिला हुई लापता, परिजन परेशान

बलिया। सुखपुरा कस्बा निवासी दिनेश ओझा की पुत्री मीरा ओझा (28) स्थानीय चट्टी से अर्द्ध विक्षिप्त की हालत में टैंपू में सवार होकर कहीं चली गई। जिसका कहीं पता नहीं चल रहा है। घर के लोग काफी परेशान हैं। वह काफी दिनों से मानसिक रोग से ग्रस्त हैं। घटना के समय वह अपने माता पिता के साथ चट्टी पर आई थी। माता पिता एक चश्मे की दुकान में अपनी आंख की जांच करा रहे थे कि मौका पाकर मीरा टेंपो पर सवार होकर सिकंदरपुर की तरफ निकल गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। दिनेश ओझा ने थाना सुखपुरा उसके  गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बलिया : रसड़ा-बलिया रेल मार्ग पर युवक ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, आत्महत्या का किया प्रयास

बलिया। रसड़ा-बलिया रेल मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा रेलवे क्रासिंग के पास  आत्महत्या करने की नीयत से एक युवक ट्रेन के सामने कूद गया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायलावस्था में स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मंदा गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक कुमार रात में गांव के रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा था।इस बीच उधर से गुजर रही किसी ट्रेन के सामने छलांग लगा दिया। तब तक वहां पर पहुंचे कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह ट्रेन की चपेट आ गया।इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मीं हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक का दाहिने हाथ का पंजा कटकर अलग होने के साथ ही सिर में भी चोटें आई है। बताया जा रहा है युवक किसी बात से नाराज होकर घर से निकला था।

बलिया : रेवती ब्लाक के नवागांव में पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन

बलिया। रेवती ब्लाक के नवागांव में आयोजित नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति पर  भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें साधु संतो के अलावे घाघरा नदी के तटवर्ती लोगो ने पंगत किया। इस मौके पर यज्ञाचार्य राजीव रंजन व प्रधान संजय यादव के अलावे आयोजन समित के अनिल पासवान, केवल पांडेय,आदित्य शर्मा, मदन यादव, प्रदीप पासवान आदि मौजूद रहे।

भाई – बहन के रिश्ते को किया कलंकित, बहन से रेप कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

भाई – बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र की है ।  यहां एक युवक के खिलाफ ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। कथित युवक ने अपनी ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया और शादी करने के लिए दबाव डालने लगा, लेकिन युवती ने शादी से इनकार कर दिया। इससे तैश में आये युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसे लेकर पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कोटड़ी थाने में एक युवती ने अपने मामा के बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दी। एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि पीड़ित युवती का आरोप है कि दस महीने पहले वह खेत पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी खेत में घुस आया। उसने जेब से चाकू निकाला और डरा-धमका कर दुष्कर्म करते हुये वीडियो बना लिया। इसके बाद भी वह युवती से दुष्कर्म करता रहा। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे शादी के लिए मजबूर करने लगा। युवती ने जब उसे शादी करने मना किया तो आरोपी ने पीड़िता के बनाये अश्लील वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।