Bakwas News

बलिया : कोटेदारों को दी गयी जनसेवा केंद्र संचालन की ट्रेनिंग

कलक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में शुक्रवार को सदर व सिकंदरपुर तहसील के 540 कोटेदारों को जनसेवा केंद्र संचालन के लिए ट्रेनिंग दी गयी।बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने कोटेदारों की आमदनी बढ़ाने तथा ग्रामीणों को ब्लॉक, तहसील के चक्कर लगाने से निजात दिलाने के लिए गांव में जनसेवा केंद्र पर ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन सहित प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आसानी से मिलने के मद्देनजर यह व्यवस्था कर रही है। पूर्ति विभाग की ओर से प्रथम चरण में सदर व सिकंदरपुर तहसील के कोटेदारों को ट्रेनिंग दी गयी है। अब जल्द ही पूर्ति विभाग से इन्हें जनसेवा केंद्र का लाइसेंस निर्गत किया जायेगा। हालांकि यह जिले के सभी 1414 कोटेदारों को जनसेवा केंद्र का लाइसेंस दिए जाने की योजना है। जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया कि लाइसेंस के लिए कोटेदारों को पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जमा करना होगा तथा कोटे की दुकान पर कम्प्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट की व्यवस्था रखनी होगी। उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश के क्रम में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर खाद्य अधिकारी मनोज, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सकीम सहित पूर्ति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी थे।

बलिया : रेवती में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से 1 किशोर की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के नरायनागढ़ निवासी जयप्रकाश पटेल के 17 वर्षीय पुत्र ऋतुराज की  करंट प्रवाहित तार  की चपेट में आकर मौत हो गयी। इसके बाद गांव-घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि देर शाम वह खेतों की तरफ गया हुआ था। इसी बीच पहले से टूटकर जमीन पर गिरे करंट प्रवाहित तार की संपर्क में  में आ गया। खबर मिलने के बाद पहुंचे गांव-घर के लोग किशोर को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के बाद से परिवार के लोग बिलख रहे हैं।

बलिया : बिल्थरारोड में भजन कीर्तन के दौरान माइक में आया करंट, एक महिला की मौत व 2 महिलाएं गंभीर रुप से झुलसीं

हादसे में दो अन्य महिलाएं गंभीर रुप से झुलसीं। डीह बाबा के स्थान पर महिलाएं कर रही थी शिव चर्चा। उभांव के चैनपुर गुलौरा गांव के मठिया में हुआ हादसा। बिल्थरारोड। माइक में उतरे करंट की चपेट में आकर  एक महिला की मौत हो गयी। हादसे में दो अन्य महिलाएं गंभीर रुप से झुलस गयीं। दोनों का इलाज सीएचसी सीयर पर चल रहा। उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा के मठिया मौजा में स्थित डीह बाबा स्थान पर  शिव चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें करीब दो दर्जन महिलाएं शामिल होकर भजन-कीर्तन कर रही थीं। इसी बीच किसी प्रकार लाउडस्पीकर के माइक में करंट उतर गया। इसकी जद में आकर मठिया निवासी 55 वर्षीय फुलपरी, 50 वर्षीय शांति तथा 45 वर्षीय लीलावती झुलस गयी। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गयी तथा शोर मचाते हुए महिलाएं इधर-उधर भागने लगी। जानकारी होने के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को सीएचसी सीयर पर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद फुलपरी को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गये। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। लाउडस्पीकर मशीन से माइक तक पहुंचा करंट उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा गांव के मठिया में डीह बाबा के स्थान पर शिव चर्चा के लिये किराए पर लाउडस्पीकर मंगाया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लाउडस्पीकर बैट्री से चल रहा था, लेकिन उसमें बिजली का तार भी जोड़ा गया था। भजन-कीर्तन के दौरान ही अचानक बिजली आ गयी तथा मशीन की गड़बड़ी से करंट माइक स्टैंड तक पहुंच गया। सबसे नजदीक बैठी फुलपरी उसकी चपेट में आ गयी। उनको बचाने के प्रयास में दो अन्य महिलाएं भी झुलस गयी।  

बलिया : डीपीआरओ ने दो सचिवों पर केस दर्ज कराने का दिया निर्देश

सचिवों ने जांच अधिकारी को नहीं उपलब्ध कराए प्रपत्र। विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर गठित हुई थी जांच समिति। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने वर्ष 2016 से 2020 तक हनुमानगंज ब्लॉक के वैना पंचायत में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) विजय शंकर राम व वर्ष 2013-14 से 2017-18 तक दुबहड़ ब्लॉक के ओझाकछुआ पंचायत में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) सुनील दत्त तिवारी पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दोनों ब्लॉक के एडीओ पंचायत को दिया है। डीपीआरओ के सख्ती से गांवों के विकास कार्य में अनियमितता करने वाले सचिवों में हड़कंप मचा है। बताया जाता है कि हनुमानगंज ब्लॉक के वैना पंचायत निवासी अभिजीत पांडेय, सुदर्शन पांडेय व एडवोकेट बृजेश गिरि ने नोटरी शपथपत्र पर हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र 17 अगस्त 2020 को तत्कालीन डीएम को सौंपा था औ पंचायत में वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक हुए विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन जिलधकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यी जांच कमेटी गठित कर जांच करने का निर्देश दिया था। जांच टीम के वैना पंचायत में जाने पर विजय शंकर राम द्वारा गांव में हुए विकास कार्यों की कार्ययोजना, टेंडर से सम्बंधित कोई पत्रावली समय से उपलब्ध नहीं कराया गया।डीपीआरओ ने इसे उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना कार्य में लापरवाही मानते हुए हनुमानगंज एडीओ पंचायत को थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया है। वहीं वर्ष 2013-14 से 2017-18 के बीच दुबहड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत ओझाकछुआ में विकास कार्यों में अनियमितता की आरोप लगाते हुए रूपा देवी पत्नी रामबहादुर व अन्य ने नोटरी शपथपत्र के साथ शिकायती पत्र 27 अक्तूबर वर्ष 2018 को डीएम को सौंपी थी। जिलाधिकारी ने सचिव को अभिलेख जांच समिति के अध्यक्ष को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, लेकिन तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया। जिससे जांच की कार्रवाई पूरी नहीं हो पा रही है। इसी प्रकरण में दूसरी ओर वर्तमान सचिव रामअवध राम ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि ओझा कछुआ पंचायत से सम्बंधित जार्च ग्राम विकास अधिकारी सुनील दत्त तिवारी द्वारा दिया गया है। उसके क्रम संख्या 5 पर एमबी वर्ष 2020-21 अंकित है यही नहीं पूर्व सचिव द्वारा जांच से सम्बंधित अभिलेख मुझे चार्ज में नहीं मिला है। डीपीआरओ ने सचिव का यह कार्य उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना, जान बूझकर अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने को घोर लापरवाही मानते हुए डीपीआरओ ने दुबहड़ ब्लाक के एडीओ पंचायत को सचिव सुनील दत्त तिवारी के विरूद्ध थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

बलिया : संभावित बाढ़ग्रस्त ईलाकों में रसोई गैस पर दिया गया जोर

 जिला पूर्ति अधिकारी राम जनत यादव ने बाढ़ संभावित गांवों के लोगों के रसोई गैस का खाली सिलेंडर प्राथमिकता के आधार पर भरने का निर्देश इंडेन, भारत पेट्रोलियम व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के गैस एजेंसी संचालकों को दिया है। उन्होंने संभावित बाढ़ के लिए चिह्नित गांव के लोगों को बाढ़ आने से पहले आवश्यक सामानों की खरीदारी करने के प्रति जागरूक करने पर भी जिला पूर्ति अधिकारी ने जोर दिया। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिले के सभी छह तहसीलों के 385 गांवों को संभावित बाढ़ प्रभावित होने के लिए चिह्नित किया गया है। इसमें कुछ ऐसे गांव हैं, जहां सामान्य बारिश के बाद भी हालात बिगड़ जाते हैं। इसमें सदर तहसील के नौरंगा, शिवपुर दीयर शुमाली, प्रानपुर, वजीरापुर, कंसपुर आदि गांव शामिल हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने रसोई गैस एजेंसी संचालकों को ऐसे गांव के लोगों के रसोई गैस सिलेंडर को प्राथमिकता के आधार पर बाढ़ से पहले भरने को कहा है। साथ ही संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अन्य जरूरी सामान भी खरीदकर पहले से तैयार रहने की सलाह दी है ताकि बाढ़ आने पर उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। पूर्ति अधिकारी ने बताया कि रसोई गैस आवश्यक सामानों में से एक है। ग्रामीण अपना खाली सिलेंडर अवश्य भरवा लें। उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भेजा जायेगा मैसेज बाढ़ आने से पहले पूर्ति विभाग लोगों को एलर्ट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। गैस एजेंसी संचालकों के साथ हुई बैठक में वितरकों से अपने-अपने कंपनी के उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज भेजकर बाढ़ आने से पहले अपना खाली गैस भरवाने का मैसेज भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। यह कार्य एक से दो दिन में शुरू हो जायेगा। सदर तहसील के सर्वाधिक 161 गांव चिह्नित आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिले के 345 गांव बाढ़ संभावित बाढ़ प्रभावित के लिए चिह्नित किये गये हैं। जिले में गंगा, सरयू व टोंस नदी के पानी से बाढ़ आता है। जनपद में सबसे अधिक सदर तहसील में 161 गांव, बांसडीह में 56 गांव, रसड़ा में 38 गांव, बैरिया में 65 व बिल्थरारोड तहसील के 25 गांवों को चिह्नित किया गया है। जिले में गंगा, घाघरा व टोंस नदी के तटवर्ती गांव में प्राय: बाढ़ आती है। ऐसे में इन गांव के लोगों को बाढ़ आने से पहले भोजन बनाने सहित अन्य व्यवस्थाएं कर लें ताकि अचानक बाढ़ आने पर उन्हें किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो – रामजतन यादव, जिला पूर्ति अधिकारी

बलिया : बहू को गोली मारने वाला ससुर को रसड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 बहू की हत्या की नियत से फायर करने वाले ससुर को रसड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे में एक अवैध तमंचा .315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त को शस्त्र रखने के संबन्ध में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मुकदमा वादी मनीष राजभर पुत्र गुलाबचन्द राजभर (निवासी: नवादा, जाम, रसड़ा) ने 25 जुलाई को तहरीर दिया कि 24 जुलाई को मेरी भाभी श्रीमती सविता देवी पत्नी हरिशचन्द राजभर (सहायक अध्यापक) तथा परिवार की सोनी देवी पत्नी केशव राजभर, रम्भा पत्नी अरबिन्द राजभर व अर्चना देवी पत्नी सूमन्त राजभर गांव के बाहर चून्नू सिंह के बगीचे की तरफ शाम को शौच के लिए गयी थी। वापस घर आ रही थी, तभी रास्ते में केले के छोटे से बगान के पास अज्ञात व्यक्ति ने मेरी भाभी सविता देवी को पीछे से गोली मार दिया। पुलिस ने धारा 307 IPC भादवि पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू किया। क्षेत्राधिकारी रसड़ा एसएन वैस के सफल पर्यवेक्षण में पुलिस उपा0/प्रभारी थाना रसड़ा उस्मान के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम वांछित को मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त गुलाब चंद राजभर पुत्र स्व. तिलेश्वर राजभर (निवासी : नेवादा जाम, रसड़ा) को बर्रेबोझ पुलिया के पास आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया। तलाशी में एक .315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त से शस्त्र रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो नही दिखा सका। सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि मेरी बहु श्रीमती सविता देवी पत्नी हरिश चन्द, मुझसे किसी न किसी बात को लेकर अक्सर विवाद करती थी। मुझे बहुत बुरा लगता था। इसलिए मैने उसे ठिकाने लगाने का प्लान बनाया

बलिया : जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने 2 सचिवों के खिलाफ केस दर्ज करने का दिया निर्देश

जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग दो ब्लॉकों के दो सचिवों के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया है। आरोप है कि शिकायत की जांच के लिये नामित अफसरों को दोनों ने जरुरी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया। इस कार्रवाई की जानकारी होने के बाद महकमे में खलबली मची हुई है। डीपीआरओ यतेंद्र सिंह ने बेरुआरबारी ब्लॉक के एडीओ पंचायत को पत्र भेजा है। उन्होंने लिखा है कि ब्लॉक के आदर निवासी विजय सिंह की शिकायत पर सात सितम्बर 2018 को जांच टीम का गठन किया गया। टीम की ओर से चार साल के अंदर पांच बार 29 जनवरी 2019, तीन जून 2019, चार जनवरी 2020, 15 जनवरी 2021 तथा 28 मार्च 2022 को पत्र लिखकर सचिव गिरीश पांडेय से अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। हालांकि इसके बावजूद कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके चलते जांच की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। डीपीआरओ ने चिलकहर ब्लॉक के बीरपुर के तत्कालीन सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने ब्लॉक के एडीओ पंचायत को पत्र भेजा है। उसमें लिखा है कि बीरपुर निवासी चंद्रभान यादव की शिकायत पर 13 जुलाई 2019 को जांच का निर्देश दिया गया। इसकी जिम्मेदारी उप कृषि निदेशक को दी गयी। इसके बाद जांच अधिकारी, जिला पंचायती राज विभाग तथा ब्लॉक की ओर से बीरपुर के तत्कालिन सचिव पंकज कुमार गोंड को 22 अगस्त 2019, तीन नवम्बर 2020, 15 जनवरी 2021, 28 मार्च 2022, 11 मई 2022 तथा 14 जून 2022 को पत्र भेजकर अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया। इसके बाद भी कागजात उपलब्ध नहीं हो सका। कई सचिवों की अटकी हुई है सांस विकास कार्यो में सरकारी धन का दुरुपयोग करने वाले सचिवों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। कई ग्राम पंचायतों के रहने वाले लोगों ने इसकी शिकायत डीएम समेत अन्य अधिकारियों से की है। कुछ जगहों पर जांच चल रही है, जबकि कई ऐसे है जो खुद का गला बचाने के लिये अभिलेखों को या तो गायब कर चुके हैं अथवा जानबुझकर नहीं दे रहे हैं। ऐसे में अधिकारी उनके खिलाफ अब सख्त रवैया अपनाने के मूड में हैं। सूत्रों की मानें तो सबसे अधिक गड़बड़ी पंचायत चुनाव से पहले प्रशासक के तौर पर गांवों के विकास की जिम्मेदारी सम्भालने के दौरान सचिवों ने की है। कागजों में लाखों रुपये का भुगतान करने वाले सचिवों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

बलिया : गंगा नदी का तीव्र वेग देख लोगो का सुरक्षित स्थलों पर पलायन शुरू

पिछले चौबीस घंटे धीमे बढ़ाव के बाद बुधवार रात से एक बार फिर गंगा में तीव्र बढ़ाव शुरू हो गया। नदी के बदलते रूप को देख तटवर्तीय लोग सहमे हुए हैं और एक बार फिर पलायन का सिलसिला शुरू हो गया है। उधर, बढ़ते जलस्तर से अधूरे कटानरोधी बचाव कार्य पर नदी का दबाव बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय जल आयोग गायघाट के अनुसार बुधवार देर रात से गंगा नदी में तीन सेमी प्रति घंटे का बढ़ाव शुरू हो गया। गुरुवार शाम चार बजे बजे नदी का जल स्तर 53.850 मीटर दर्ज किया गया। नदी तेजी से चेतावनी बिन्दु 56.615 मीटर की ओर बढ़ रही है। यहां खतरा बिन्दु 57.615 मीटर है। उधर एक पखवारे से ठप सुघरछपरा के पास की 11 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजना पर कार्यदायी संस्था बाढ़ खण्ड अब तक कार्य शुरू नहीं करा पायी है। बढ़ते जलस्तर के साथ नदी का दबाव भी यहा बढ़ता जा रहा है। इस परियोजना के तहत विभाग फिलहाल चार लेयर रिवेटमेन्ट कार्य ही कर पाया है। जबकि इसके तहत कुल नौ लेयर का कार्य होना है। यही स्थिति दूबेछपरा-टेंगरही रिंग बंधे के किमी 0.0450 पर 9 करोड़ 89 लाख 96 हजार की परियोजना की है। यहा एक अदद फार्क स्पर का निर्माण कार्य होना है। नदी में बढ़ाव के बाद यहां भी पिचिंग कार्य बाधित हो गया है। कार्य ठप होने का कारण धन का अभाव बताया जा रहा है। नदी के बढ़ते जल स्तर व अधूरे कटानरोधी बचाव कार्य से तटवर्तीय क्षेत्र के लोग दहशत में है। बनिया व सोनार टोला के पास छपाका कटान शुरू हो गया है। गुरुवार को ग्रामीण घरेलू सामानों के साथ पलायन करते दिखे।

बलिया : सहतवार थाना के महाराजपुर में फंदे से लटकती मिली महिला की शव

सहतवार। स्थानीय थाना क्षेत्र के महाराजपुर निवासी 50 वर्षीय वृंदा की लाश गुरुवार घर में फंदे से लटकती मिली। खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया महिला के द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। बताया जाता है कि परिवार के लोग सुबह धान की रोपाई करने चले गये थे। दोपहर बाद महिला की बेटी घर लौटी तो उसकी नजर फंदे से लटक रही मां के उपर पड़ी। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गये तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया। जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जा में ले लिया। इस सम्बंध में एसओ विरेंद्र मिश्र का कहना है कि लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ ही घटना की छानबीन की जा रही है।

बलिया : मनियर में बिजली की आँख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

बलिया। जिले के मनियर में इन दिनो बिजली की आंख मिचौली  से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। एक तरफ विद्युत आपूर्ति होते ही बार बार ट्रीप होना क्षेत्र के लोगों के अभिशाप बनी है। दूसरी तरफ तकनीकी खराबी आ जाने से ही बिजली गायब है। विद्युतकर्मीयों की मानें तो करमौता पावर ग्रिड से विद्युत आपूर्ति बाधित है।आकाशीय बिजली गिरने के कारण 33 हजार बोल्ट की सप्लाई बाधित हो रही है। विद्युत कर्मी सुबह से ही फाल्ट खोजने में लगे हैं।