बलिया : कोटेदारों को दी गयी जनसेवा केंद्र संचालन की ट्रेनिंग
कलक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में शुक्रवार को सदर व सिकंदरपुर तहसील के 540 कोटेदारों को जनसेवा केंद्र संचालन के लिए ट्रेनिंग दी गयी।बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने कोटेदारों की आमदनी बढ़ाने तथा ग्रामीणों को ब्लॉक, तहसील के चक्कर लगाने से निजात दिलाने के लिए गांव में जनसेवा केंद्र पर ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन सहित प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आसानी से मिलने के मद्देनजर यह व्यवस्था कर रही है। पूर्ति विभाग की ओर से प्रथम चरण में सदर व सिकंदरपुर तहसील के कोटेदारों को ट्रेनिंग दी गयी है। अब जल्द ही पूर्ति विभाग से इन्हें जनसेवा केंद्र का लाइसेंस निर्गत किया जायेगा। हालांकि यह जिले के सभी 1414 कोटेदारों को जनसेवा केंद्र का लाइसेंस दिए जाने की योजना है। जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया कि लाइसेंस के लिए कोटेदारों को पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जमा करना होगा तथा कोटे की दुकान पर कम्प्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट की व्यवस्था रखनी होगी। उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश के क्रम में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर खाद्य अधिकारी मनोज, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सकीम सहित पूर्ति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी थे।