स्थानीय थाना क्षेत्र के नरायनागढ़ निवासी जयप्रकाश पटेल के 17 वर्षीय पुत्र ऋतुराज की करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर मौत हो गयी। इसके बाद गांव-घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि देर शाम वह खेतों की तरफ गया हुआ था। इसी बीच पहले से टूटकर जमीन पर गिरे करंट प्रवाहित तार की संपर्क में में आ गया। खबर मिलने के बाद पहुंचे गांव-घर के लोग किशोर को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के बाद से परिवार के लोग बिलख रहे हैं।
