Bakwas News

सड़क पर बने गडढे में पलटी प्याज लदी पिकअप

बलिया। सुखपुरा चौराहा के पास मुख्य सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे और उनमें भरा पानी हादसों की वजह बन रहा है। बाइक या तिपहिया वाहन आए दिन उसमें पलट रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार बेफिक्र हैं। रविवार की रात में भी प्याज की बोरी लदा पिकअप गड्ढों में भरे पानी में पलट गया। आसपास के लोगों ने किसी प्रकार चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जाता है कि प्याज लेकर पिकअप बांसडीह के केवरा बाजार में जा रहा था। सुखपुरा चौराहा से बांसडीह की ओर जाता, उससे पहले ही मुख्य सड़क पर लबालब पानी भरे गड्ढे में गाड़ी पलट गया। क्षेत्रीय लोग इसकी मरम्मत की मांग लम्बे समय से कर रहे हैं। अब उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

महिला का शव लेकर नर्सिंग होम पर परिजनों ने काटा बवाल

बलिया। रसड़ा कस्बा के कोटवारी मोड़ के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम (अस्पताल) में एक महिला की ऑपरेशन के बाद यहां से रेफर की गयी महिला की वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। इससे आक्रोशित गांव-घर के लोगों ने रविवार को देर शाम महिला की लाश लेकर नर्सिंग होम पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों समेत सभी कर्मचारी वहां अस्पताल खुले छोड़कर भाग गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने अस्पताल में ताला बंदकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव निवासी रामेश्वर प्रजापति की 25 वर्षीया पत्नी शकुंतला देवी के पेट में दर्द होने पर रसड़ा स्थित उक्त नर्सिंग होम में शुक्रवार को भर्ती कराया गया। जहां अगले दिन शनिवार को वहां के चिकित्सक द्वारा महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया। इस बीच महिला की हालत बिगड़ गई। अस्पताल के डाक्टर ने अपने यहां से उसे वाराणसी के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन महिला को बनारस के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर शनिवार की देर रात में उसकी मौत हो गई। परिजन महिला की लाश लेकर रविवार को देर शाम रसड़ा स्थित नर्सिंग होम पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस दौरान वहां भारी भीड़ पहुंच गई। पुलिस ने अस्पताल पर ताला बंद कर वहां पुलिस तैनात कर दी है।

बाइक के धक्के से एक बुजुर्ग घायल

बलिया। रसड़ा-बलिया मार्ग पर अमहर चट्टी के पास रविवार को बाइक के धक्के से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया।   क्षेत्र के अमहर पट्टी दक्षिण निवासी 70 वर्षीय श्रीभगवान यादव सुबह में सड़क के किनारे टहल रहे थे। तभी सड़क से गुजर रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आ गई।

बिजली के तार काटने को लेकर मारपीट, चार घायल

बलिया। पकड़ी गाँव मे रविवार को अपराह्न करीब 4 बजे बिजली बिजली के पोल से घर मे गए तार को काटने को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई।जिसके कारण चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को समुचित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजुरी भेजवाया।   गांव निवासी अनिल गुप्ता के दरवाजे पर बिजली का पोल लगा है।वही से पड़ोसी रामप्रवेश सिंह के घर केबल के माध्यम से बिजली की सप्लाई की गई है। एक पक्ष के रामप्रवेश सिंह का आरोप है कि रविवार को अपराह्न अनिल गुप्ता ने मेरे घर की सप्लाई वाले तार को काट दिया। जब इसकी शिकायत किया गया तो वह विवाद करने लगा। इसी विवाद के बीच मारपीट हो गई।जिसमें एक पक्ष से रामप्रवेश सिंह 60 वर्ष ,धनु सिंह 35 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से अनिल गुप्ता 40 वर्ष तथा सुशीला देवी 60 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मिली सात वर्ष सश्रम कारावास की सजा

बलिया। जनपद में चिन्हित मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर अभियोग में त्वरित निस्तारण के लिए चलाये गये अभियान के क्रम में न्यायालय ने पाक्सो एक्ट के अपराध में वांछित अभियुक्त को 07 वर्ष सश्रम कारावास की सजा व अर्थ दण्ड से दण्डित किया है। मानिटरिंग सेल, अभियोजक, अपर निदेशक अभियोजन व पैरोकारों की प्रभावी पैरवी के चलते रसड़ा कोतवाली में पंजीकृत धारा 363, 366, 376, 506 भादवि, ¾ पाक्सो एक्ट में न्यायालय ASJ/विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) कोर्ट नं.-8 बलिया द्वारा अभियुक्त राम प्रवेश यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव (निवासी सराय भारती, मड़ई चकचिरकिटहा, रसड़ा, बलिया) को सजा सुनाई है। न्यायालय ने धारा 363 भादवि के तहत दोषी पाते हुए अभियुक्त को 05 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा व 5000/-रुपये अर्थ दण्ड से दण्डित किया है। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 01 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा। धारा 366 भादवि के तहत दोषी पाते हुए अभियुक्त को 07 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा व 10,000/-रुपये अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 01 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा। वहीं, धारा 376 भादवि के तहत दोषी पाते हुए अभियुक्त को 07 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा व 20,000/-रुपये अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 01 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा। धारा 506 भादवि के तहत दोषी पाते हुए अभियुक्त को  02 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा व 1000/-रुपये अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 06 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा। धारा ¾ पाक्सो एक्ट के तहत दोषी पाते हुए अभियुक्त को 07 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा व 20,000/-रुपये अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 01 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा।  

फंदे से झूली विवाहिता, मां के लिए रोती रही 6 माह की मासूम, ये है पूरी कहानी

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मटूरी गांव में 23 वर्षीय महिला का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई ने बहन की मौत पर संदेह जताते हुए पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। तहसील क्षेत्र के मटूरी गांव निवासी अब्दुल सलाम की पत्नी शमा परवीन (23) शुक्रवार की रात किसी समय जिस कमरे रहती थी, उसी कमरे में रोशनदान की छड़ में अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।  कमरे में मौजूद मासूम रोने लगा तो परिवार के लोगों ने बाहर से आवाज लगाया। हालांकि अंदर से बच्चे के रोने के अलावे अन्य किसी तरह का कोई आहट नहीं हुआ। इसके बाद घरवालों ने बंद दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो शमां की लाश रोशनदान से बंधी रस्सी के सहारे लटक रहा था।

पितृ विसर्जनी अमावस्या आज, तिथि ज्ञात न होने पर करें श्राद्ध

बलिया। आश्विन (कुवार) कृष्णपक्ष में प्रतिपदा से पितृपक्ष शुरू होता है, जिसका विसर्जन आमवस्या के दिन होता है। यह तिथि रविवार यानि आज 25 सितम्बर को है। पितृपक्ष में तर्पण, पिंडदान व श्राद्ध कर्म करने से पितरों के अलावा आठ वसु, नवग्रह, ब्राह्मण, रूद्र, अग्नि,  पशु पक्षी भी संतुष्ट होते हैं। इस पक्ष में श्राद्ध करने से नीच ग्रह कुप्रभाव छोड़कर मनोवांछित फल देने लगते हैं। आमावस्या तिथि पर शहर के विजयीपुर, महावीर, शिवरामपुर गंगा घाट सहित सरयू नदी के किनारे श्राद्ध कर्म के लिए भीड़ जुटेगी। फेफना थाना क्षेत्र के इंदरपुर थम्हनपुरा निवासी आचार्य डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म का विशेष महत्व बताया गया है। इस पक्ष में जो लोग जाने-अंजाने में अपने पितरों का तर्पण श्राद्ध नहीं करते हैं उन्हें पितृदोष लगता है। इसके परिणाम स्वरूप परिवार में अकाल मृत्यु, भाग्योदय न होना, विवाह में विलम्ब, संतान का न होना, खून की कमी आदि बाधाएं आने लगती है। इन बाधाओं से मुक्ति के लिए पितृपक्ष में पितरों को तर्पण, अर्घ्य, पिंडदान देने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है। पितृपक्ष में यदि कोई व्यक्ति तिथि पर श्राद्ध न कर पाया हो या तिथि ज्ञात न हो तो पितृ विसर्जनी अमावस्या के दिन श्राद्ध कर तृप्त कर सकता है। बताया कि अगर श्राद्ध न हो सके तो ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए। यह भी संभव नहीं हो पाए तो घास काटकर पितरों के नाम पर गाय को खिलाने पर श्राद्ध हो जाता है। यदि यह सब भी संभव नहीं हो तो व्यक्ति अपने दोनों भुजाओं को उठाकर पितरों की प्रार्थना करे तो पितर प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते है। ध्यान रहे श्राद्ध कर्म हमेशा मध्याह्न काल में योग्य ब्राह्मण से कराना चाहिए ताकि पितृगण

रामसखा’ के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

बलिया। विश्व हिंदू परिषद की ओर से शनिवार को नागाजी मठ सरस्वती शिशु मंदिर, भृगु आश्रम के परिसर में त्रिलोकनाथ पांडेय (रामसखा) की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई। उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रीराम जन्मभूमि न्यायालय में विराजमान रामलला के सखा (मित्र) के रूप में 28 वर्षों तक मुकदमा लड़ने वाले विहिप के पूर्णकालिक सदस्य को नमन किया। पीसीफ के चेयरमैन वाल्मीकि त्रिपाठी ने स्व. पांडेय के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि स्व. पांडेय के अथक प्रयास से ही राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण सरकार हो सका है। उन्होंने स्व. पांडेय के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। सभा में अशोक तिवारी, वासुदेवाचार्य, जितेंद्रानंद सरस्वती, तुलसी राम, रामप्रताप, विनय, चन्द्रशेखर पाण्डेय, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, अजय, बालक दास,  आंध्रप्रदेश के पूर्व डीजीपी रामजी तिवारी, नकुल चौबे,अनूप चौबे, मनीष सिंह, बब्लू, कृष्णा पाण्डेय, मनीष सिंह,भानु प्रकाश पाण्डेय, केदार वर्मा,  राजू सिंह, ऋषभ महाजन, राजू पटेल, अरुण सिंह, सुनील, अंबादत्त पाण्डेय, मंगलदेव चौबे के अलावा आरएसएस, विहिप, हिन्दू जागरण मंच, स्वदेशी जागरण मंच,भाजपा मातृशक्तियों के साथ संतों प्रथम पुण्यतिथि पर रामसखा स्व. पांडेय के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

घाघरा के छाड़न में डूबे युवक का मिला शव

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर (रामपुर) निवासी 18 वर्षिय रंजन चौधरी का शव शनिवार को करीब 18 घंटे बाद घाघरा नदी के छाडन में उतराया मिला । इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार की सुबह रंजन अपने घर से खेत में जाते समय घाघरा नदी के छाड़न को पार कर रहा था। इसी बीच अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। लेकिन असफल रहे। मौके पर पहुचीं पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन करायी, परन्तु नाकामयाबी हाथ लगी। शनिवार की सुबह कुछ लोगों की नजर पानी में उतराये शव पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

डीपीआरओ ने 10 सचिवों का रोका सालाना वेतनवृद्धि

बलिया। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने ‘पंचायत गेटवे’ साफ्टवेयर की जगह दूसरी तरीके से भुगतान करने पर जनपद के 10 सचिवों का सालाना वार्षिक वेतन वृद्धि रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्ट दी है। तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी है। बताया जाता है कि शासन की ओर से 15 अगस्त के बाद पंचायतों में विकास के सभी कार्यों का भुगतान ‘पंचायत गेटवे’ के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया है ताकि गांवों में विकास के नाम पर हो रहे खेल पर लगाम लगाया जा सके तथा एक काम को दोबारा दिखाकर पैसा उतारने की प्रक्रिया बंद हो। जिला पंचायत राज विभाग की ओर से जनपद के सभी 940 पंचायतों के पंचायत सचिवालयों में स्थित कम्प्यूटर में इस साफ्टवेयर को स्टॉल कर दिया गया है। इसके बावजूद नगरा ब्लॉक के कसौंडर पंचायत में तैनात सचिव दिनेश भारती, रसड़ा के खरौली में तैनात शमशाद अहमद, चिलकहर के चिंतामनपुर में तैनात लालचंद्र राम, सोहांव के नरहीं में तैनात शशिकृष्ण ठाकुर, कुलहड़िया में तैनात रामप्रकाश राम, रामगढ़ में तैनात अजीत कुमार, बैरिया के दयाछपरा में तैनात जगनारायण यादव, पंदह के मासूमपुर में तैनात योगेन्द्र कुमार,  रेवती के सिगही में तैनात सुनील कुमार श्रीवास्तव, गायघाट में तैनात शशांक शेखर, हड़ियां कला में सुरेन्द्र राम, गड़वार के शेरवा कला में तैनात रवीन्द्र नाथ, संवरूपुर में तैनात पूजा सिंह तथा मनियर के रिगवन में तैनात जयकुमार पर अपने पंचायतों में नियम विरूद्ध भुगतान का आरोप है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने इसे शासनादेश के साथ ही उच्चाधिकारियों का उल्लंघ मानते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही निर्धारित समय तक स्पष्टीकरण नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी।