Bakwas News

महिला का शव लेकर नर्सिंग होम पर परिजनों ने काटा बवाल

बलिया। रसड़ा कस्बा के कोटवारी मोड़ के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम (अस्पताल) में एक महिला की ऑपरेशन के बाद यहां से रेफर की गयी महिला की वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। इससे आक्रोशित गांव-घर के लोगों ने रविवार को देर शाम महिला की लाश लेकर नर्सिंग होम पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों समेत सभी कर्मचारी वहां अस्पताल खुले छोड़कर भाग गए।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने अस्पताल में ताला बंदकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव निवासी रामेश्वर प्रजापति की 25 वर्षीया पत्नी शकुंतला देवी के पेट में दर्द होने पर रसड़ा स्थित उक्त नर्सिंग होम में शुक्रवार को भर्ती कराया गया। जहां अगले दिन शनिवार को वहां के चिकित्सक द्वारा महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया। इस बीच महिला की हालत बिगड़ गई। अस्पताल के डाक्टर ने अपने यहां से उसे वाराणसी के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन महिला को बनारस के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर शनिवार की देर रात में उसकी मौत हो गई। परिजन महिला की लाश लेकर रविवार को देर शाम रसड़ा स्थित नर्सिंग होम पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस दौरान वहां भारी भीड़ पहुंच गई। पुलिस ने अस्पताल पर ताला बंद कर वहां पुलिस तैनात कर दी है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment