रूस से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. रूस के इज़ेव्स्क शहर में एक बंदूकधारी ने एक स्कूल में छह लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी. रूस के आंतरिक मंत्रालय ने टेलीग्राम पर एक बयान में इस घटना की जानकारी दी. इस गोलीबारी में लगभग 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय की उदमुर्तिया शाखा ने कहा कि बंदूकधारी ने खुद को मार डाला और 20 लोग घायल हो गए.
एक सुरक्षाकर्मी और कुछ बच्चों की हत्या
मध्य रूस स्थित एक स्कूल में सोमवार सुबह एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य लोग घायल हो गए. उदमुर्तिया क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंद्र ब्रोचालोव ने एक वीडियो जारी करके बताया कि अज्ञात हमलावर क्षेत्र की राजधानी इझेवस्क स्थित एक स्कूल में घुसा, उसने एक सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद कुछ बच्चों की हत्या कर दी.