कर्नाटक के कानून और संसदीय कार्यमंत्री जी सी मधुस्वामी अपने बयान के कारण एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जहां मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त के नारे लगाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है वहीं कर्नाटक जहां भाजपा की सरकार है उनके मंत्री ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा ही अजीब बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।
कर्नाटक के कानून और संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी ने कहा कि आज के समय में भ्रष्टाचार मुक्त जीवन जीना एक कठिन कार्य है क्योंकि सिस्टम राजनेताओं को भ्रष्ट बनने की मांग करता है। भाजपा नेता ने कहा कि राजनेता भ्रष्ट नहीं होते बल्कि जनता और व्यवस्था उन्हें ऐसा बनाती है।