बलिया। रसड़ा-बलिया मार्ग पर अमहर चट्टी के पास रविवार को बाइक के धक्के से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
क्षेत्र के अमहर पट्टी दक्षिण निवासी 70 वर्षीय श्रीभगवान यादव सुबह में सड़क के किनारे टहल रहे थे। तभी सड़क से गुजर रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आ गई।