बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर (रामपुर) निवासी 18 वर्षिय रंजन चौधरी का शव शनिवार को करीब 18 घंटे बाद घाघरा नदी के छाडन में उतराया मिला । इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
शुक्रवार की सुबह रंजन अपने घर से खेत में जाते समय घाघरा नदी के छाड़न को पार कर रहा था। इसी बीच अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। लेकिन असफल रहे। मौके पर पहुचीं पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन करायी, परन्तु नाकामयाबी हाथ लगी। शनिवार की सुबह कुछ लोगों की नजर पानी में उतराये शव पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।