बलिया। विश्व हिंदू परिषद की ओर से शनिवार को नागाजी मठ सरस्वती शिशु मंदिर, भृगु आश्रम के परिसर में त्रिलोकनाथ पांडेय (रामसखा) की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई। उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रीराम जन्मभूमि न्यायालय में विराजमान रामलला के सखा (मित्र) के रूप में 28 वर्षों तक मुकदमा लड़ने वाले विहिप के पूर्णकालिक सदस्य को नमन किया।
पीसीफ के चेयरमैन वाल्मीकि त्रिपाठी ने स्व. पांडेय के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि स्व. पांडेय के अथक प्रयास से ही राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण सरकार हो सका है। उन्होंने स्व. पांडेय के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। सभा में अशोक तिवारी, वासुदेवाचार्य, जितेंद्रानंद सरस्वती, तुलसी राम, रामप्रताप, विनय, चन्द्रशेखर पाण्डेय, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, अजय, बालक दास, आंध्रप्रदेश के पूर्व डीजीपी रामजी तिवारी, नकुल चौबे,अनूप चौबे, मनीष सिंह, बब्लू, कृष्णा पाण्डेय, मनीष सिंह,भानु प्रकाश पाण्डेय, केदार वर्मा, राजू सिंह, ऋषभ महाजन, राजू पटेल, अरुण सिंह, सुनील, अंबादत्त पाण्डेय, मंगलदेव चौबे के अलावा आरएसएस, विहिप, हिन्दू जागरण मंच, स्वदेशी जागरण मंच,भाजपा मातृशक्तियों के साथ संतों प्रथम पुण्यतिथि पर रामसखा स्व. पांडेय के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।