Bakwas News

बरमा गांव में करंट से एक व्यक्ति की हुई मौत, जेई के खिलाफ आक्रोश

गुरुआ थाना क्षेत्र के बरमा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बरमा गांव के ललन सिंह के अड़तीस वर्षीय पुत्र नवीन कुमार रविवार की सुबह में अपने धान का फसल को देखने के लिए खेत पर गए थे, जहां पहले से बिजली का ग्यारह हजार वाट का नंगा तार टूटकर गिरा पड़ा था। नवीन कुमार का पैर बिजली के तार से स्पर्श हो गया। स्पर्श होते ही व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया। वहीं, इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने गुरुआ जेई को देनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आरोप था कि गुरुआ के जेई को फोन करने पर फोन नही उठाते है। यह दुर्घटना में बिजली विभाग की लापरवाही है। कई बार पूर्व में भी जेई को तार गिरने की बात कही जा चुकी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादातर संकट के समय ही लोग बिजली विभाग के अधिकारियो को फोन करते है। इस संबंध में जेई रामकृष्ण मनी ने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप गलत है।

पितृपक्ष मेला की तैयारी पूरी, 43 जोन गया को बांटा गया, पिंडदानियों के लिए पुख्ता इंतजाम

कोरोना काल के दो साल बाद विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर गयाधाम तैयार है। यहां आने वाले पिंडदानियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया है। नौ सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू हो रही है। इसके पहले शहर की साफ-सफाई, बिजली, लाइटिंग, स्वास्थ्य सुविधा, परिवहन व सुरक्षा आदि की पुख्ता इंतजाम किया गया है। देश-विदेश से पहुंचे पिंडदानियों के स्वागत में किसी तरह की कमी नहीं रहे, इसको लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रविवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी हरप्रीत कौर ने तैयारियों को फाइनल टच दिया और पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया। इस क्रम में दोनों सीनियर अधिकारियों ने पदाधिकारियों और दण्डाधिकारियों को पर्यटकों से अच्छे व्यवहार से पेश आने का सलीखा बताया। प्रशासनिक स्तर पर आवासन, चिकित्सा सुविधा, यातायात प्लान, सहित की गई अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर ढ़ग से लागू करने की जिम्मेवारी दी गई। वहीं ड्यूटी में विलंब या कोताही नहीं बरतने को लेकर हिदायत की गई। पूरे मेला क्षेत्र को 43 जोन में बांटा गया है। बोधगया महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में डीएम व एसएसपी ने सभी जोन के वरीय पदाधिकारियों, प्रभारी पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग के माध्यम से संबंधित निर्देश दिया। लगन से काम करें अधिकारी ताकि तीर्थयात्री अच्छी छवि लेकर घर जाएं सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 2 वर्षों के बाद मनाया जा रहा है। इस वर्ष अधिक संख्या में तीर्थयात्री आएंगे, इसलिए सभी पदाधिकारी अपने अपने दिए गए दायित्वों का पूरी मेहनत, लगन से अनुपालन कराएं, ताकि तीर्थयात्री यहां से अच्छी छवि लेकर घर वापस लौटे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परंतु सभी का दायित्व है कि पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान प्रत्येक दिन अपने अपने निर्धारित क्षेत्र का भ्रमण कर बिजली आपूर्ति, पेयजल एवं जलापूर्ति तथा साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करते रहेंगे। यदि कहीं किसी क्षेत्र में कमियां पाई जाती है, तो उसे तुरंत संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कमियां को दूर कराएंगे। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि विभिन्न पिंड वेदियां तथा घाटों के समीप पर्याप्त संख्या में डस्टबिन उपलब्ध कराएं।  

चेक बाउंस करने पर कोतवाली थाने में मुकदमा कर न्याय की लगायी गुहार

सोने-चांदी के गहने के बकाए छह लाख रुपए का मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक सर्राफा के एक व्यवसायी ने बकाया राशि की वापसी के लिए मुकदमा दर्ज कराकर गुहार लगायी है। चौक सर्राफा स्थित सोना ज्वेलर्स के प्रोपराइटर राजेश कश्यप ने दर्ज मुकदमे में कहा है कि 12 जून को शहर के चौक स्थित होटल विज के राजीव गुप्ता ने उनकी दुकान से खरीदारी की। शादी को लेकर करीब 6 लाख 6 हजार 762 रुपए के करीब 100 ग्राम सोने के गहने खरीदे। खरीदारी के वक्त ही नगद 6762 रुपए भुगतान कर दिया। शेष 6 लाख रुपए का पोस्ट डेटेट चेक (14 जून) मेरे नाम से दे दिया। चेक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का था। विश्वास करते हुए चेक रख लिया। इसके बाद चेक से राशि भुनाने के लिए एपी कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक में अपने खाते में डाला। लेकिन, 17 जून को बैंक से सूचना दी गई कि उक्त चेक पैसे केअभाव में बाउंस कर गया। इसकी सूचना खरीदार राजीव गुप्ता को दी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। बकाया राशि भुगतान के लिए 26 जून को वकालतन नोटिस भी भेजी। कोई असर नहीं हुआ। अंत में 22 अगस्त को कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करायी। कहा कि बदनीयती से जान-बूझकर ऐसा चेक दिया जो बाउंस कर गया। कारोबारी ने राजीव गुप्ता पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

बिहार में सहकारिता व्यवस्था को और बनाया जाएगा सुदृढ : डॉ सुरेंद्र

मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा ( 2021-22) का आयोजन रविवार को रेड क्रॉस भवन के सभागार में आयोजित किया गया। आमसभा का उद्घाटन सहकारिता विभाग के मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में सहकारिता व्यवस्था को और सुदृढ किया जाएगा। कोऑपरेटिव बैंक प्रणाली को और मजबूती प्रदान की जाएगी। साथ ही पैक्स व वयापार मंडल को और सुविधाएं उपलब्ध कराकर किसानों को सहायतार्थ विशेष कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अमर कुमार झा द्वारा बैंक का लेखा-जोखा, लाभ-हानि खाता एवं बैंक का प्रगति प्रतिवेदन तथा बजट आदि प्रस्तुत किया गया। वार्षिक आम सभा में बैंक के सभी अंश धारको के द्वारा बैंक के लाभ-हानि खाता, बजट, तुलनपत्र, निदेशक मंडल एवं विभिन्न कमिटियों के द्वारा लिए गए सभी निर्णयों एवं आम सभा में हुए सभी खर्च आदि के सम्पुष्टि का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी अंशधारकों के द्वारा ध्वनिमत से सम्पुष्ट किया गया।सभा की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने। सभा का मंच संचालन बैंक के निर्देशक ओम प्रकाश निराला द्वारा की गई। आम सभा में गया जिला सहित जहानाबाद व अरवल के अंश धारक उपस्थित हुए। सभा का बिहार राज्य सहकारिता बैंक के अध्यक्ष रमेश चन्द्र चौबे, बिस्कोमान के अध्यक्ष डा० सुनील कुमार सिंह, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक आरा के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार सिंह, गोपालगंज सहकारिता बैंक के अध्यक्ष महेश राय, गुरुआ के विधायक विनय कुमार यादव, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, जहानाबाद के पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष राजिव कुमार सिंह, निदेशक राजेश प्रसाद आदि उपस्थित थे। बैंक के उपाध्यक्ष राजिव कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। *उत्कृष्ट अधिप्राप्ति करने वाले पैक्स अध्यक्ष सम्मानित* सर्वाधिक किसानों से धान अधिप्राप्ति करने वाले समिति अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। इसमें गया के धुसरी पैक्स अध्यक्ष धनन्जय कुमार, जहानाबाद के कोकरसा पैक्स के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार शर्मा, नोआवों पैक्स अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा एवं अरवल के भदासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार शामिल हैं।

वजीरगंज में मकान को तोड़कर प्रशासन ने कब्जा हटाया, कब्जाधारियों ने नोटिश नहीं मिलने का लगाया आरोप

वजीरगंज के पुरा रोड में रविवार को निर्मित एक मकान को जेसीबी से तोड़कर कब्जा मुक्त कराया गया। कब्जा मुक्त कराने में जुटे पदाधिकारियों व अन्य ने बताया कि न्यायालय के आदेश से कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। वहीं, कब्जाधारी परिवार की महिला ललिता देवी ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा था, लेकिन इस तरह की कार्रवाई का मुझे कोई नोटिस नहीं दिया गया है। अचानक हुई इस कार्रवाई में मुझे घर से सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। महिला ने बताया कि आवास योजना और कर्ज लेकर ईंट का मकान बनाया था। यह जमीन मेरी सास मुनमा देवी के नाम से संबंधित परवाना और लगान रसीद मेरे पास है। कब्जा हटाने आये पदाधिकारियों ने मुझे हमलोगों को जबरन आकर घर खाली करने को कहा तथा जेसीबी से मकान तोड़ने लगे। मकान में कुछ दुकानें थी, उन्हें भी खाली करने का समय नहीं मिला, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि सीटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्रवाई हुई है। बीते वर्ष 2006 से स्थानीय महादलित परिवार व सेवतर अंतर्गत रीउला निवासी अभिमन्यु सिंह के बीच जमीन विवाद का मामला चल रहा था, जिसमें न्यायालय में हुए फैसले को स्थल पर लागू कराया गया है। इस मामले पर सीओ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मैं अभी परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्ति पर हूं, मुझे इस कार्रवाई के बारे में पता नहीं है।

निगम के हड़ताली नेता सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज

गया नगर निगम में 27 अगस्त से कर्मी हड़ताल पर है। जिसके कारण शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है। ऐसे में रविवार को जीआरडीए से सफाई वाहन निकालने व निगम स्टोर में ताला लगाकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में रामपुर थाना में निगम के हड़ताली दो नेता व ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले के मामले में तीन अन्य लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि नगर निगम के सहायक अभियंता सह नोडल पदाधिकारी द्वारा आवेदन दिया गया। जिसपर कार्रवाई करते हुये बिहार लोकल बाडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महामंत्री अमृत प्रसाद, अध्यक्ष शिवबच्चन शर्मा के अलावे ड्राइवर नितेश कुमार के साथ मारपीट करने व काम बंद करा देने के मामले में चालक सुमित कुमार,सुगंध कुमार व जमादार दीपक रविदास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वजीरगंज में शराब की छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला के पांच आरोपी सहित नौ गिरफ्तार

बीते 21 मार्च को शराब तस्करों की धरपकड़ के लिये सकरदास नवादा के महादलित टोले में गयी पुलिस बल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, जिसके पांच नामजद आरोपी सहित अन्य मामले के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि मार्च में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था, जिसमें केएन तिवारी सहित पांच पुलिस कर्मी घायल हो गये थे, इस घटना में फरार आरोपित रतिया देवी, गायत्री देवी, राजेन्द्र मांझी, लौंगो मांझी तथा ललन मांझी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावे शराब तस्करी मामले में पुनावां निवासी शम्भु मांझी व नवादा के रामलखन पासवान तथा महुएत निवासी रामजी चौधरी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं मारपीट मामले में आरोपित बुद्धघरेया निवासी पिंटु कुमार को गिरफ्तार किया गया है, सभी को न्यायीक हिरासत में भेजा जायगा।

बदलते हुए परिवेश में मनोविज्ञान साहित्य में समाहित : प्रो. नारायण

साहित्य के नवलेखन में वर्तमान परिवेश और संस्कृति का समायोजन कर लेखन की आवश्यकता आन पड़ी है। जो बदले हुए परिवेश में समाज के लिए उपयोगी होगा। बदलते हुए परिवेश में मनोविज्ञान साहित्य में समाहित हो। यही कार्य मुंशी प्रेमचंद्र ने अपने साहित्य साधना में की थी। उक्त बातें रविवार बोधगया के होटल आनंद इंटरनेशनल में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित दीपक कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘मन के मनके काव्य संकलन के विमोचन के मौके पर मुख्य अतिथि गया कॉलेज गया के अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० केके नारायण ने कही। अतिथियों ने विधिवत तरीके से पुस्तक का विमोचन किया। हिन्दी साहित्य सम्मेलन गया के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सुरेन्द्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नवसृजित जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ रंगनाथ दिवाकर ने कहा कि जब मन का संबंध चित्त से होता है तो व्यक्ति की बुद्धि सकारात्मक होती है और उसका साकारात्मक प्रतिफल नजर आता है। हिन्दी विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार ने कहा कि ‘मन के मनके में परिवेश से जुड़े अनुभवों की पूर्ण झलक है और इसमें हिन्दी, उर्दू व संस्कृत तीनों भाषाओं का सम्मिलन नज़र आता है। राजभाषा विभाग पटना के डॉ विजय कुमार शांडिल्य ने वर्तमान संदर्भ से इस पुस्तक को हिन्दी को नवजीवन प्रदान करनेवाला बताया और उसकी समीक्षा लिखकर इसे राजभाषा विभाग मंत्रिमंडल सचिवालय में प्रकाशित करने की बातें कहीं। इस मौके पर सासाराम के डॉ अनुज कुमार, चितरंजन भारती, अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

फतेहपुर के करियादपुर बाजार में करंट से वृद्ध की मौत

फतेहपुर थाना क्षेत्र करियादपुर बाजार में रविवार की देर शाम करंट लगने से 60 वर्षीय ब्रह्मदेव साव की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ब्रह्मदेव साव अपने मिठाई दुकान में बिजली चालित स्टैंड पंखा को बंद करने लगा। इतने में पंखा ब्रह्मदेव पर गिर गया। पंखा गिरने के बाद उसमें करंट प्रवाहित हो गया। इस कारण वह करंट लगने से उसमें सट गया और छटपटा कर शांत पड़ गया। घटना के समय वह दुकान में अकेले था। करंट लगने के काफी देर बाद ब्रह्मदेव का बेटा दुकान पर आया तो वह अपने पिता को दुकान में फर्स पर गिरा पाया। उसने लोगों के सहयोग से पिता को उठाकर इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गया। जहां चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर, ब्रह्मदेव साव की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। इधर, घटना की खबर पाकर पूर्व उपप्रमुख व वर्तमान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामचंद्र यादव और मुखिया धंनजय मिस्त्री मृतक के घर पहुंचे और दुःखी परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देकर शांत कराया। साथ ही डीएम से मिलकर आपदा के तहत उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।

मरीज की मौत के बाद नई बाजार के प्राइवेट अस्पताल में हंगामा

शेरघाटी के नई बाजार में चेरकी रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। रविवार की सुबह इलाज के दौरान हुई युवक की मौत पर परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। मरीज के रिश्तेदारों के शोर शराबे की सूचना पर शेरघाटी थाने की पुलिस और स्थानीय सीओ सुधीर कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया। मृतक की पहचान आमस थाने के नीमा गांव के मोहित कुमार रूप में हुई है। मृत युवक के पिता रामजतन साव ने बताया कि पेट में दर्द की शिकायत पर शनिवार को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह हालत बिगड़ी और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। परिजन चिकित्साकर्मियों के द्वारा लापरवाही और बुरे बर्ताव का आरोप लगा रहे थे। दूसरी तरफ चिकित्साकर्मियों का कहना था कि इलाज में कोई कमी नहीं हुई है। जो कुछ संभव था, वह किया गया था। करीब चार पांच घंटे के हंगामे के बाद परिजन शव को उठाकर अपने गांव ले गए।