फतेहपुर थाना क्षेत्र करियादपुर बाजार में रविवार की देर शाम करंट लगने से 60 वर्षीय ब्रह्मदेव साव की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ब्रह्मदेव साव अपने मिठाई दुकान में बिजली चालित स्टैंड पंखा को बंद करने लगा। इतने में पंखा ब्रह्मदेव पर गिर गया। पंखा गिरने के बाद उसमें करंट प्रवाहित हो गया। इस कारण वह करंट लगने से उसमें सट गया और छटपटा कर शांत पड़ गया। घटना के समय वह दुकान में अकेले था। करंट लगने के काफी देर बाद ब्रह्मदेव का बेटा दुकान पर आया तो वह अपने पिता को दुकान में फर्स पर गिरा पाया। उसने लोगों के सहयोग से पिता को उठाकर इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गया। जहां चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर, ब्रह्मदेव साव की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। इधर, घटना की खबर पाकर पूर्व उपप्रमुख व वर्तमान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामचंद्र यादव और मुखिया धंनजय मिस्त्री मृतक के घर पहुंचे और दुःखी परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देकर शांत कराया। साथ ही डीएम से मिलकर आपदा के तहत उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।