Bakwas News

नहाते समय बाढ़ के पानी में डूबे दो किशोर, मौत

ग़ाज़ीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरौली पुलिया के पास नहाने गए त्रिलोकपुर गांव निवासी दो किशोर 15 वर्षीय विजय राम के पुत्र राकेश राम  तथा 16 वर्षीय गुप्त राम के पुत्र विकास कुमार बाढ़ के पानी में डूब गए। इसकी जानकारी होने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाते ही परिजन सहित रेवतीपुर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और गोताखोरों मदद से शवों को बरामद कराया गया जिसे देख परिजनों में कोहराम मचा गया।

रेल पुलिस ने कछुआ तस्करी में दो महिला को किया गिरफ्तार, 7 लाख रूपये बताई जा रही बरामद कछुए का कीमत

गाजीपुर। राजकीय रेल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो महिला तस्करों गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 7 लाख रूपये के कछुआ बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में जेल भेज दिया है। मालूम हो कि 19 अगस्त को गाड़ी संख्या 19305 कामाख्या एक्सप्रेस के गाजीपुर पहुंचने पर आगमन पर आरपीएफ स्कॉट पार्टी द्वारा बताया गया कि गाड़ी के कोच संख्या D-2 में असामान्य जैसा  गंध आ रही है जिस पर आरपीएफ गाजीपुर तथा जीआरपी गाजीपुर के ऑन ड्यूटी स्टॉफ के साथ उक्त कोच को चेक किया गया तो कुल 25 बोरे सीट के नीचे मिले। आरोपी महिला लच्छो पत्नी पप्पू सिंह ग्राम -पकड़ी,पोस्ट -भादे, थाना कोतवाली देहात, जिला- सुल्तानपुर , कंचन पत्नी विजय, ग्राम -पकड़ी, पोस्ट ,भादे, थाना-6 कोतवाली देहात, जिला- सुल्तानपुर द्वारा अपना होना बताया गया जिसे सुल्तानपुर से न्यू जलपाईगुड़ी ले जा रही थी जिन्हें रारेपु महिला कांस्टेबल के द्वारा गाड़ी से नीचे उतारा गया तथा उक्त गाड़ी से बोरों को उतार कर चेक किया गया तो उसमें 626 अदद कछुए मिले। बाद मौके की कारवाई उक्त महिला व बरामद कछुए को राजकीय रेल पुलिस थाना ले जाया गया जहां पर अपराध संख्या 35 /22 अंतर्गत धारा 9 / 39 /48 ए/49/ 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम विरुद्ध लच्छो आदि दिनांक 19.08.22 पंजीकृत किया गया बरामद कछुए की कीमत लगभग 7 लाख रूपये है उपरोक्त सभी बरामद कछुओं को वन विभाग गाजीपुर को राजकीय रेल पुलिस द्वारा सुपुर्द किया गया।

चेतावनी बिंदु के ऊपर पहुंचा गंगा का पानी, अलर्ट जारी

गाजीपुर। गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे चेतावनी बिंदु के ऊपर पहुंच गया है। इसे लेकर तटवर्तियों में भय समाने लगा है। जल स्तर में 4 सेंमी प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि हो रही है।  इससे बाढ़ की आशंका जताई जाने लगी है। एक तरफ लोग गंगा में बाढ़ को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं, वहीं प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है। दोपहर 12:00 बजे गंगा का जलस्तर 61.590 मीटर दर्ज किया गया था, जबकि चेतावनी बिंदु 61.550 मीटर है। खतरे का निशान 63.105 है। गंगा का पानी बढ़ने से किनारे बसे लोगों की धुकधुकी बढ़ गई है। अगर इसी तरफ से गंगा के बढ़ने का सिलसिला जारी रहा तो खतरे का निशान छूने में देर नहीं लगेगी। बाढ़ की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी संबंधित क्षेत्रों में अधिकारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दे दी है।

गाजीपुर में पहली बार 28 अगस्त को होगी पूर्वांचल श्री भारोत्तोलन प्रतियोगिता

पहली बार पूर्वांचल श्री भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त को गाजीपुर में किया जायेगा। यह प्रतियोगिता गाजीपुर शहर के रौजा स्थित राजलक्ष्मी मैरेज हाल में कराई जाएगी। राष्ट्रमंडल खेलो एवं विश्व चैंपियनशिप में भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भारत की शानदार उपलब्धियों को देखते हुए जिला भारोत्तोलन संघ एवं जिला ओलंपिक संघ द्वारा पूर्वांचल की भारोत्तोलन से जुड़े खिलाड़ियों के दमखम के परीक्षण एवं उनको प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा आयोजन किया जा रहा है। इस ओपन प्रतियोगिता में पूर्वांचल के लगभग 22 जनपदों के लगभग 250 महिला-पुरुष भारोत्तोलक प्रतिभाग करेंगे। जबकि, निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय स्तर के रेफरी मौजूद रहेंगे। इस प्रतियोगिता के आधार पर पूर्वांचल की टीम का गठन किया जाएगा, जो प्रदेश की आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इसमें से निकलने वाले खिलाड़ी प्रदेश की और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करेंगे। इसके आधार पर पूर्वांचल श्री भारोत्तोलन का खिताब विजेता व उपविजेता को दिया जाएगा। इसी क्रम में ओलंपिक संघ जनपद में विभिन्न खेलों के प्रोत्साहन व उनके विकास के लिए सतत प्रयत्नशील खेल संगठनों के सम्मानित अध्यक्ष सचिव को भी सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ और ओलंपिक संघ के सचिव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमित राय रिंकू ने दी।

डॉन बृजेश सिंह और बाहुबली मुख़्तार अंसारी के मामलों की सुनवाई का 29 अगस्त को फैसला आने पर टिकी निगाहें

अपराध जगत में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 15 जुलाई 2001 का दिन काफी चर्चित रहा है। यह दिन आपराधिक इतिहास में दर्ज हो चुका है, क्योंकि यह दिन माफिया डॉन बृजेश सिंह और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बीच हुए गैंगवार से जुड़ा हुआ है। इस मंजर को याद कर प्रत्यक्षदर्शी आज भी कांप उठते हैं। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज आज भी इनके जेहन में गूंजने लगती है। इसी मामले में माफिया डॉन बृजेश सिंह की गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में 16 अगस्त को पेशी थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के चलते अब 29 अगस्त की तिथि मुकर्रर की गई है। मालूम हो कि वर्ष 2001 के जुलाई महीने में पूरे उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी थी। बाहुबली मुख्तार अंसारी अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए मुहम्मदाबाद स्थित अपने घर से मऊ जा रहे थे। उनका काफिला मऊ की तरफ बढ़ ही रहा था कि वहां से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित उसरीचट्टी पर अचानक एक ट्रक उनके काफिले के पीछे-पीछे ‌ चलने लगा। काफिले के पीछे एक सूमो भी आ रही थी। अभी काफिला रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा ही था कि पीछे चल रहा ट्रक मुख्तार अंसारी के काफिला से आगे निकला और अचानक ट्रक में सवार लोग मुख्तार अंसारी के काफिले पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गे बचाव में जवाबी फायरिंग शुरू कर दिए। इस हमले में मुख्तार अंसारी का एक गार्ड मारा गया। किसी तरह से छुपते-छिपाते मुख्तार अंसारी एक पेड़ की आड़ लेकर हमलावर पर फायर करना शुरू कर दिए। इसमें एक हमलावर मारा गया। मुख्तार अंसारी बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में मुख्तार अंसारी ने बृजेश और त्रिभुवन सिंह को नामजद करते हुए 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में बृजेश सिंह की गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में 16 अगस्त को पेशी होनी थी।

वेश्या के चरित्र से भी गंदा होती है राजनीतिक : पप्पू यादव

गाजीपुर। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की पेशी गाजीपुर सीजेएम कोर्ट में हुई। पेशी से निकलने बाद उन्होंने बिहार राजनीति और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को 1993 में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गाजीपुर के सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। पेशी के बाद उन पर चार्ज फ्रेम हुआ और अगली सुनवाई के लिए तिथि अभी तय नहीं हुई है। पेशी के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने सीएम योगी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि धरना-प्रदर्शन के दौरान यदि कुछ तोड़ते-फोड़ते हैं, तब समझ में आता है कि संपत्ति का नाश किया है। वहीं, जब आप (योगी आदित्यनाथ) विपक्ष में होते हैं, तो सड़क पर धरना प्रदर्शन से लेकर रोते भी हैं। एक समय था, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में फूट-फूट कर रो रहे थे। वहीं, बिहार की राजनीति पर नीतीश कुमार को पलटू राम कहा जा रहा है, इस पर पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति का चरित्र वेश्या के चरित्र से भी गंदा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक तिरंगा झंडा पर एक कार्टून शराब दी जा रही थी, यानी कि कुल मिलाकर हमारी देशभक्ति सरकार तय करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी देशभक्ति मुगल शंकराचार्य अंग्रेज नहीं तय कर सके. मुगलों ने 500 साल तक राज किया, किसी को डर नहीं हुआ. अंग्रेज रहे किसी को डर नहीं हुआ।  पप्पू यादव ने कहा कि अंग्रेज इससे अच्छे थे, उन्होंने हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे मटेरियल, हमारे साहित्य, तहजीब, कल्चर आदि को तोड़ने का काम नहीं किया।पप्पू यादव ने अग्निपथ योजना पर भी सवाल उठाया और कहा कि ‘1,13000 जो सैनिक बनने के लिए सब कुछ पूरा कर चुके थे उनकी बहाली नहीं हुई। 2 साल से उनका फिजिकल और मेडिकल करा लिया और अब फिर से परीक्षा देने का समय नहीं दे रहे हैं। अब सरकार कह रही है कि जो 2 साल पहले दौड़े हैं, उन्हें अग्निवीर में बहाल होना है। एयर फोर्स के लोगों का मेडिकल फिजिकल और सब कुछ ले लिया और रिजल्ट भी दे दिया। इन्होंने अपनी शादी के लिए 50 लाख रुपये तिलक ले लिया और अब कहा जा रहा है कि अग्निवीर में ज्वाइन करो। सरकार के फैसले से मैं संतुष्ट नहीं हूं।

सिर्फ और सिर्फ खून चूसते हैं वोट के ठीकेदार – अरुण सिंह

जनपद के पूर्व चेयरमैन व सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में अमृत महोत्सव के फलस्वरूप हर घर तिरंगा यात्रा निकाला गया। यह सरजू पांडे पार्क से होते हुए जंगीपुर बिरनो भड़सर होते हुए बरही चट्टी पर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गयी। लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह ने कहा कि हम जनसेवक के रूप में बिना किसी भेदभाव के जनता का सेवा करने के लिए निकल पड़े हैं। गाजीपुर की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है। जनप्रतिनिधि हो या वोट के ठेकेदार सिर्फ और सिर्फ जनता का खून चूसने का काम कर रहे हैं। लेकिन, अब ऐसा नहीं होने वाला। गाजीपुर में फैले भ्रष्टाचार को लेकर बहुत जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मैं मिलूंगा और यहां की जनसमस्याओं को बताऊंगा। मेरे पास वह निधि है, जो किसी के पास नहीं है। मेरे पास जनता का प्यार है और आशीर्वाद है। आज हम महसूस कर रहे हैं  6 साल के बाद जेल से आने के बाद भी जिस तरीके से जनता मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी दिखाई दे रही है इसका मैं शुक्रगुजार हूं और अगर मौका मिलता है तो जनता का सेवक बनकर हमेशा हर सुख दुख की घड़ी में दिखाई दूंगा बिना। किसी जात मजहब का पीड़ित व्यक्ति मेरे पास आएगा उसके लिए हम संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा, कि मुझे लगभग 6 वर्ष विगत सरकार द्वारा झूठे मुकदमों में फंसा कर के जेल भेजने का कार्य किया था,लेकिन मुझे भारत के न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा और विश्वास था,और उसी विश्वास का भरोसा है,कि आज आप लोगों के बीच में उपस्थित हू,उन्होंने कहां के कभी भी हम दलगत या जाति विशेष की राजनीति नहीं किया हमेशा सर्व समाज के लिए उपेक्षित किये हुए लोगों के लिए संघर्ष और आंदोलन किया, एक समय था कि जब जनपद में व्यापक स्तर पर लूट छिनैति आए दिन कहीं ना कहीं होता था,किंतु जब से सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन हुआ, तब जाकर इस पर अंकुश लगा, उन्होंने मंच से नौजवानों का आवाहन किया की आप सभी अपनी उर्जा राष्ट्रहित में लगाएं और हर पीड़ित व्यक्ति का मदद करें, हम आपके साथ हैं । सभा में गौतम मिश्रा, टुनटुन सिंह, अंजनी सिंह ,राहुल सिंह, विनोद गुप्ता  ,सुनील सिंह, विपिन चौरसिया, अभिजीत सिंह,  विनीत सिंह, प्रिंस ,संजय ,लल्लन राम, योगेश पांडे ,सुमित कुमार प्रिंस सिंह ,प्रवीण सिंह,  बबलू सिंह विशाल पांडे रवि प्रकाश सिंह दया चंद्र प्रकाश सिंह विनोद कुमार विशाल सिंह अभिजीत सिंह मनोज कुमार सिंह पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह अमित कुमार सिंह सभा का अध्यक्षता दिनेश सिंह और संचालन दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने किया

मुख्तार अंसारी गिरोह की 6 करोड़ 30 लाख रुपये की संपत्ति हुई कुर्क

मुख्तार अंसारी गैंग आईएस 191 की जमीनें पुलिस ने कुर्क कर ली है, जिनकी कीमत करीब 6 करोड़ 30 लाख रुपये है। सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर और फतेहउल्लाहपुर स्थित दो जमीनों को एसपी के नेतृत्व में 14(1) के तहत कुर्क की गई है। एसपी ने बताया कि विगत 30-40 दिनों में अवैध रूप से अर्जित की गयी करीब 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गयी है और मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी जो कि आईएस 191 गैंग के सदस्य की दो ज़मीनें कुर्क की गई है, जिनकी कीमत 6 करोड़ 30 लाख रुपये है।

गाजीपुर : धन आवंटन के बावजूद क्यों कम हो रही कार्य प्रगति – डीएम

जिलाधिकारी एमपी  सिंह ने कार्यों में प्रगति कम होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि धन आवंटन होने के बावजूद कार्य प्रगति में कमी क्यों हो रही है। संबंधित अधिकारी अपने कार्यों के दायित्व के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने आवास विकास, सीएनडीएस जल निगम, जौनपुर, उप्र जल निगम ग्रामीण/शहरी, नगर पालिका/नगर पंचायत गाजीपुर, जमानियां,सादात,  लोक निमार्ण विभाग, आर ई एस, सिचाई निर्माण खण्ड वाराणसी, सीएलडीएफ, यूपी सिडको, यूपीपीसीएल वाराणसी, आजमगढ, उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन, लि बलिया, आजमगढ, वाराणसी भदोही, देवकली पम्प कैनाल प्रखण्ड-प्रथम एंव द्वितीय एंव सी एण्ड डी एस जल निगम वाराणसी द्वारा कराये जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जानकारी लेने पर बताया गया कि जनपद में कुल स्वीकृत परियोजनाओ में 37 परियोजनाए पूर्ण हो चुकी तथा 276 परियोजनाओ पर पर निमार्ण कार्य गतिमान है। वर्ष 2021-22 मे कुल 93 परियोजनाओ को पूर्ण कर हैण्डओवर किया चुका है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य मे धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्याे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्याे को गुणवत्ता पूर्ण  एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने की कार्यवाही की जाये। उन्होने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा उमेश कुमार,  ए डी एस टी ओ शैलेन्द्र कुमार मिश्रा,  कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

गाजीपुर : मुहम्मदपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक की मौत, दूसरा घायल

बरेसर थाना क्षेत्र के बाराचवर जहुराबाद रोड पर मुहम्मदपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में हुसैनाबाद निवासी युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के मुताबिक हुसैनाबाद निवासी राकेश राजभर पुत्र महेंद्र राजभर (28) वर्ष अपने साथी वकील राम पुत्र राम (22) वर्ष के साथ किसी काम से बाराचवर चट्टी पर आया हुआ था। बाराचवर से वापस अपने घर हुसैनाबाद जाते समय मोहमदपुर गांव के पास दीवार से टकरा गया, जिससे राकेश की मौके पर मौत हो गई तो वहीं वकील राम बुरी तरह से घायल हो गया। इस घटना की सूचना वहां मौजूद ग्रामीणों ने बाराचवर पुलिस चौकी को दी। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनील मिश्रा अपने हमराहियों नरसिंह कुमार व प्रेम नारायण के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंच दोनों को एंबुलेंस द्वारा बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर.आये जहां डाक्टरों ने परिक्षण के बाद राकेश को मृत्यु घोषित कर दिया तो वहीं बुरी तरह से घायल वकील राम को जिला चिकित्सालय गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया। राकेश राजभर के मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच दहाड़े मार रोने लगे। इस घटन के संबंध में घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बाराचवर के तरफ से मृतक राकेश मोटरसाइकिल तेजरफ्तार में लेकर आ रहा था। मुहम्मदपुर गांव के पास मोड़ पर जैसे ही मुड़ा उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो दीवार में टकरा गई। टक्कर इतना भयंकर था की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये तो वही दीवार भी टुट कर गिर गई। जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया की राकेश अगर हेलमेट लगाया होता तो उसकी जान बच सकती थी।