Bakwas News

रेल पुलिस ने कछुआ तस्करी में दो महिला को किया गिरफ्तार, 7 लाख रूपये बताई जा रही बरामद कछुए का कीमत

गाजीपुर। राजकीय रेल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो महिला तस्करों गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 7 लाख रूपये के कछुआ बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में जेल भेज दिया है। मालूम हो कि 19 अगस्त को गाड़ी संख्या 19305 कामाख्या एक्सप्रेस के गाजीपुर पहुंचने पर आगमन पर आरपीएफ स्कॉट पार्टी द्वारा बताया गया कि गाड़ी के कोच संख्या D-2 में असामान्य जैसा  गंध आ रही है जिस पर आरपीएफ गाजीपुर तथा जीआरपी गाजीपुर के ऑन ड्यूटी स्टॉफ के साथ उक्त कोच को चेक किया गया तो कुल 25 बोरे सीट के नीचे मिले।

आरोपी महिला लच्छो पत्नी पप्पू सिंह ग्राम -पकड़ी,पोस्ट -भादे, थाना कोतवाली देहात, जिला- सुल्तानपुर , कंचन पत्नी विजय, ग्राम -पकड़ी, पोस्ट ,भादे, थाना-6 कोतवाली देहात, जिला- सुल्तानपुर द्वारा अपना होना बताया गया जिसे सुल्तानपुर से न्यू जलपाईगुड़ी ले जा रही थी जिन्हें रारेपु महिला कांस्टेबल के द्वारा गाड़ी से नीचे उतारा गया तथा उक्त गाड़ी से बोरों को उतार कर चेक किया गया तो उसमें 626 अदद कछुए मिले।

बाद मौके की कारवाई उक्त महिला व बरामद कछुए को राजकीय रेल पुलिस थाना ले जाया गया जहां पर अपराध संख्या 35 /22 अंतर्गत धारा 9 / 39 /48 ए/49/ 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम विरुद्ध लच्छो आदि दिनांक 19.08.22 पंजीकृत किया गया बरामद कछुए की कीमत लगभग 7 लाख रूपये है उपरोक्त सभी बरामद कछुओं को वन विभाग गाजीपुर को राजकीय रेल पुलिस द्वारा सुपुर्द किया गया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment